प्रेरणादायक कहानियों को पढ़ने से लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलती है यह Inspirational Short Story In Hindi For Students मुख्य रूप से विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा देने के लिए प्रचलित हैं इसमें कोई संदेह नहीं की यह मोटिवेशनल स्टोरी फॉर स्टूडेंट्स जीवन को बदल सकती हैं। यह प्रेरणादायक कहानियां अनोखी और प्रचलित हैं।
सफ़लता का सूत्र Inspirational Short Story In Hindi For Students
एक बार की बात है जंगल में कुछ मेंढकों का झुंड कहीं जा रहा था तभी वह झुंड में से दो मेंढक एक बड़े गड्ढे में गिर गए जिससे निकलना असंभव था यह देख सभी मेंढक डर गए गड्ढे में गिरे दोनों मेंढक लगातार बाहर निकलने का प्रयास करने लगे।
बाहर खड़े मेंढकों में ऐसे मेंढक भी थे जोकी अहंकारी थे वह गड्ढे में गिरे मेंढकों को कहने लगे अब तुम्हारा इससे निकलना असंभव है तुम्हारी मृत्यु इसी में होगी।
वह दोनों में मेंढकों की हिम्मत तोड़ने लगे और उनसे कहने लगे कि अब तुम बस मौत का इंतजार करो क्योंकि इससे निकालना नामुमकिन है परंतु वह लगातार प्रयास करते रहे।
छोटी-छोटी कहानियाँ बड़ी-बड़ी सीखें Motivational Story in Hindi Short
काफी देर तक प्रयास करने के बाद दो में से एक मेंढक ने हार मान ली और उसने मान लिया की वह बाहर नही निकल पाएगा और उसने प्रयास करना बंद कर दिया।
परंतु दूसरा मेंढक लगातार प्रयास करता रहा और थोड़ी देर बाद वह एक लंबी छलांग मार कर गड्ढे से बाहर आ गया यह देख सभी मेंढक हैरान हुए और उससे पूछा कि तुम बाहर कैसे आए।
पर उसने कोई जवाब नही दिया तब गड्डे में गिरे मेंढक ने बताया की वह सुन नहीं सकता अगर वह सुन सकता होता तो तुम्हारी टिप्पणियों के कारण मेरी तरह हार मान लेता वह सिर्फ़ बाहर निकलने के बारे में सोचता रहा इसलिए बाहर निकल गया।
तब उस गड्ढे में गिरे मेंढक को समझ में आया की अगर किसी कार्य में सफ़लता प्राप्त करनी है तो हमे दूसरों की बातें सुननी बंद करनी होंगी अर्थात हमें बहरा बनना पड़ेगा यह समझने के बाद वह भी निरंतर प्रयास करने लगा और वह कुछ समय बाद गड्डे से बाहर आ गया।
Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष
यदि हमें जीवन में सफल होना है तो हमें समाज की नकारात्मक टिप्पणियों को इस प्रकार से अनसुना करना होगा जैसे कि हम सुन नहीं सकते हैं।
घांस और बांस Inspirational Short Story In Hindi For Students
एक बहुत बड़ा व्यापारी था जिसका कारोबार दूर-दूर तक फैला था परंतु एक समय ऐसा आया जब उसका सारा कारोबार घाटे में जाने लगा और कुछ समय बाद वह कंगाल हो गया।
उसके सभी मित्रों ने उसे छोड़ दिया एवं उसके परिवार वालों ने भी उससे बात करने का तरीका बदल दिया इससे उस व्यापारी को बहुत दुख हुआ उसे लगा लगा कि उसका जीवन बर्बाद हो चुका है।
वह एक बार जंगल में टहलने गया और एक पेड़ के नीचे बैठ गया तभी उसने ईश्वर से प्रार्थना करनी शुरू की कि इश्वर मेरे जीवन में कुछ भी नहीं बचा मैं आत्महत्या करना चाहता हूं क्या मैं पाप तो नहीं कर रहा हूं।
गौतम बुद्ध की वह 9 कहानियां जिन्होंने लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी Gautam Buddha Story In Hindi
तब एक अनजान आवाज उससे कहा कि तुम्हारी समस्या इतनी बड़ी नहीं कि ऐसा करना पढ़े है पर व्यापारी परेशान था इसलिए उसे सिर्फ़ मरने के ख्याल आ रहे थे इसलिए वह ईश्वर की बातों को समझना नही चाहता था।
फिर ईश्वर ने उससे कहा कि तुम्हारे सामने देखो घास एवं बांस का पौधा है जब मैने दुनियां को बनाया और घास को बोया तो वह कुछ दिनो बाद ही खिलने लगी और और कुछ ही समय बाद वह उग गई।
पर बांस का पौधा बैसा ही था जैसा मैंने उसे बोया था मैने 20 दिन इंतजार किया वह परंतु वह बडा नही हुआ फिर भी मैंने उसे पानी देना बंद नहीं किया उसे बराबर प्रकाश दिया और पानी दिया।
घास में सुंदर फूल खिलने लगे थे परंतु अभी तक बांस के पौधे का बीज भी नहीं खिला था मैंने 1 साल तक इंतजार किया पर कोई बदलाव नहीं दिखा।
पर मैंने उसे पानी और प्रकाश देना बंद नहीं किया फिर चार साल लगातर प्रकाश और पानी देने के बाद बांस के पौधे का बीज अंकुरित हुआ और उसमे से एक पौधा निकला जोकि काफ़ी छोटा था सिर्फ 5 फुट का ही हुआ था।
जिससे मुझे बहुत निराश हुई परंतु मैंने उसे पानी देना बंद नहीं किया फिर 1 साल बाद मैंने उस पौधे को देखा जोकी 100 फुट का हो चुका था तब मुझे समझ में आया कि यदि बांस के पौधे की जड़ 5 साल का समय नहीं लेती तो शायद वह है 100 फुट के पेड़ को संभाल नहीं पाती।
बेहतरीन प्रेरणादायक छोटी अनोखी कहानियाँ Short Inspirational Stories In Hindi
इसी प्रकार तुम्हारी मेहनत है तुम मेहनत करते रहो तुम्हें एक न एक दिन इसका परिणाम जरूर मिलेगा तुम मेहनत करके अपनी जड़ मजबूत कर रहे हो यह मत सोचो कि तुम इसमें समय बर्बाद कर रहे हो।
इससे तुम्हारा भविष्य बेहतर होगा क्योंकि अच्छी नींव का होना जरूरी है और तुम्हारी मेहनत थी उस नींव को बना रही है तब उस व्यापारी को भगवान की बात समझ में आई।
और वह खुशी खुशी अपने जीवन को फिर से जीने लगा और वह कुछ समय बाद फिर से एक बड़ा व्यापारी बन गया।
Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष
आपको जब भी लगे कि अपको जीवन में अधिक संघर्ष करना पड़ रहा है तो यह कहकर खुद को संतुष्टि दे दें कि आपकी जड़ मजबूत हो रही है यदि आप कामयाब हो भी गए और आपकी जड़ कमजोर हुई तो आप उस कामयाबी को संभाल नहीं पाएंगे।
मनहूस चेहरा Inspirational Short Story In Hindi For Students
एक बार नगर के बादशाह को पता चला कि नगर में एक ऐसा व्यक्ति है जिसका चेहरा सुबह देखने से पूरा दिन खराब जाता यह सुनने के बाद बादशाह को विश्वास नहीं हुआ इसलिए बादशाह ने मंत्री से कहा कि उस व्यक्ति को कल हमारे दरबार में पेश किया जाए।
मंत्री ने बिल्कुल ऐसा ही किया अगले दिन वह व्यक्ति सुबह के समय बादशाह के दरबार में बादशाह के सामने पेश हुआ बादशाह ने उससे कई प्रकार की बातें करी और उसे उसके घर भेज दिया।
परंतु राजा ने उस व्यक्ति का सुबह के समय चेहरा देख लिया था इसलिए बादशाह का दिन बहुत ही ज्यादा बुरा गया बादशाह के सर पर गमला गिर गया बादशाह के कपड़े जल गए बादशाह तालाब घूमने गया उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के कीचड़ में गिर गया।
इससे बादशाह को बहुत ज्यादा गुस्सा आया उसने कहा कि मैंने सुबह उस व्यक्ति का चेहरा देखा है इसलिए मेरे साथ यह हो रहा है उसको मौत की सजा दी जाए ऐसे व्यक्ति का नगर में रहना किसी प्रकार से फायदेमंद नहीं है।
लक्ष्य तक ले जाने वाली अनोखी प्रेरणादायक कहानियां Inspirational Hindi Story
अगले दिन उस व्यक्ति को फांसी दी जानी थी उसे व्यक्ति से उसकी आखिरी इच्छा पूछी गई तो व्यक्ति ने सामने बैठे बादशाह से कहा कि बादशाह सलामत आप कहते हैं कि मैं मनहूस हूं इसलिए आपका दिन खराब गया।
परंतु आप खुद ही सोचें मैंने कल आपको देख लिया इसलिए मुझे आज मृत्यु दंड मिल रहा है बताइए ज्यादा मनहूस कौन हुआ यह सुन राजा को आश्चर्य हुआ और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ।
बादशाह को समझ में आया की हम दुनिया को जैसे देखेंगे दुनिया हमें वैसे ही दिखाई देगी बादशाह ने उस व्यक्ति को क्षमा प्राप्ति दी और उससे क्षमा भी मांगी। यह प्रेरणादायक कहानी (an inspirational story) अनोखी और प्रचलित हैं जोकि काफिर ज्यादा पसंद की जाती है।
Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष
“बुरा जो देखन मैं चला” “बुरा ना मिला कोई”
“जब खुद को देखा मैंने” “तो मुझसे बुरा ना कोई”
कर्म में कसौटी Inspirational Short Story In Hindi For Students
एक किशन नाम का कारपेंटर था जिसने अपनी सारी जिंदगी मेहनत से कमाई करके अपना पेट भरा था सभी लोग उसका बहुत सम्मान किया करते थे किशन बूढ़ा हो चुका था इसलिए अब उसने यह काम छोड़ने के विचार बनाया।
जीवन बदल जायेगा इन नैतिक कहानियों को पढ़ने से
किशन ने अपना विचार अपने मलिक को बताया यह सुन मलिक को बहुत ज्यादा बुरा लगा क्योंकि किशन उसका सबसे प्रिय कारीगर था परंतु वह किशन को उसके शांति भरे जीवन जीने से मना नहीं कर सकता था।
इसलिए मालिक ने कहा की तुम अब एक आखरी घर बनाओ जिसके बाद तुम्हारी हमेशा के लिए छुट्टी हो जाएगी किशन का मन नहीं था परंतु वह अपने मालिक को मना नहीं कर सकता था क्योंकि यह उसकी जिंदगी का आखिरी कार्य था।
किशन ने घर बनाना शुरू किया किशन जल्दी से जल्दी उस घर को बनाकर काम पूरा करना चाहता था किशन ने बिना रूचि दिखाए उस घर को कुछ ही दिनो में बनाकर खड़ा कर दिया।
वह अपने मालिक के पास गया और उससे कहा कि घर बन चुका है इससे मालिक बहुत खुश हो गया और वह किशन को उस घर के पास लेकर गया।
घर को देखकर मालिक खुश नहीं हुआ उसने किशन की तरफ अजीब सी नजर से देखा और किशन से कहा कि मुझे आपसे यह उम्मीद नहीं थी मालिक ने किशन को उस घर की चाबी दी और कहा कि यह घर मैंने आपको तोहफा देने के लिए ही आपसे बनवाया था।
स्वर्ग जाने का तरीका क्या है Gautam Buddha Motivational Story
मुझे लगा यह घर आप उसी प्रकार बनाएंगे जिस प्रकार आपने जीवन भर मेहनत से रुचि दिखाते हुए सभी घर बनाए थे जब किशन को पता चला कि उसी को उस घर में रहना है तो उसे उसकी गलती का बहुत पछतावा हुआ।
क्योंकि उसने जल्दी के चक्कर में उस घर को बहुत ही ज्यादा बुरी तरीके से बनाया था जोकि किसी प्रकार से अच्छा नही लग रहा था दीवारें टेडी थी।
अलमारियां भी ठीक नहीं बनी थी तब किशन को समझ में आया की सदा ईमानदारी से काम करना चाहिए क्योंकि ईश्वर हमें कभी भी किसी भी प्रकार से आजमा सकता है।
Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष
हमें सदा प्रत्येक कार्य को ईमानदारी से करना चाहिए क्योंकि ईश्वर हमें किसी भी समय आजमा सकता है हमारी छोटी सी गलती हमें जीवन भर पछतावे में डूबा सकती है दुनिया की एक खतरनाक बीमारी पछतावा भी है जिसका कोई इलाज नहीं है।
जीवन का सच Inspirational Short Story In Hindi For Students
एक व्यक्ति जो की मन की शांति के लिए जंगल घूमने के लिए गया वह एक पेड़ के नीचे शांति से बैठा था तभी उसे उसके सामने एक कोकून ( जालेदार तितली का अंडा ) दिखाई दिया जिसमें से नन्ही सी प्यारी तितली निकलने का प्रयास कर रही थी।
परंतु अधिक प्रयास के बाद ही वह निकल नहीं पा रही थी काफी देर तक वह व्यक्ति उस तितली को कोकून से बाहर निकलने का प्रयास करते देखता रहा।
काफी समय तक देखने के बाद व्यक्ती से रहा नहीं गया एवं वह उस कोकून के पास गया और उसे हाथों से हटा दिया ताकि तितली उससे बाहर निकल सके।
तितली बाहर आ चुकी थी परंतु वह उड़ नहीं पा रही थी व्यक्ती काफी समय तक उसको यह कार्य करते देखता रहा फिर व्यक्ति को खुद पर पछतावा होने लगा।
क्योंकि कोकून से बाहर निकलना ही वह प्रक्रिया है जोकी तितली के पंखों में वह जान डाल देती है जिससे तितली के पंखों में शक्ति आ सके और और कोकून से निकलने के बाद उड़ सके।
Short Motivational Stories With Moral शिक्षित करने वाली नैतिक कहानियाँ
तितली बिना मेहनत के कोकून से बाहर आ गई थी इसलिए उसके पंखों में वह क्षमता नहीं थी कि वह उड़ सके तितली जो की सदा उड़ती रहती है पहली बार उस व्यक्ति ने खुद की गलती के कारण किसी तितली को जमीन पर रेंगते देखा।
Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष
बिना संघर्ष के प्राप्त की हुई सफलता हमारे किसी काम की नहीं है क्योंकि हम उसको संभालने के लायक नहीं है संघर्ष हमारे जीवन को निखारता है जिससे हम जिम्मेदारियों को संभालने के लायक बनते हैं। यह Student Motivation Stories In Hindi For Success किसी के भी जीवन को बेहतर बनाने में सहायता करती हैं।
जीवन का मूल्य क्या है Inspirational Short Story In Hindi For Students
एक व्यक्ति जिसका नाम मोहन था वह अपने जीवन से परेशान था उसे लगता था कि उसका जीवन व्यर्थ है इसलिए वह महात्मा बुद्ध के पास गया और उनसे कहा कि महात्मा आप ही बताइए कि मेरे जीवन का क्या मूल्य है क्योंकि मुझे कोई भी अहमियत नहीं देता।
मोहन की आंखों में आंसू दिख रहे थे क्योंकि वह सच में परेशान था तब महात्मा बुद्ध ने कहा कि इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है इसलिए मैं तुम्हें एक कार्य देता हूं गौतम बुद्ध ने मोहन को एक चमकीला पत्थर दिया और कहा की बाजार में जाओ और अलग-अलग व्यक्तियों से इसका मूल्य पूछो।
परंतु ध्यान रहे किसी भी परिस्थिति में इस पत्थर को बेचना नहीं है मोहन बाजार में लेकर गया और उसने एक समोसे वाले से पूछा कि इसका क्या मूल्य होगा समोसे वाले ने कहा मै तुम्हे इसके 4 समोसे दे सकता हूं।
परंतु मोहन को यह मूल्य काफी कम लगा और वह आगे चला गया उसने एक सब्जी वाले से उस पत्थर का मूल्य पूछा तो उसने कहा कि तुम यह मुझे दे दो मैं तुम्हें एक आलू का कट्टा दे करता हूं।
यह सुन मोहन आगे एक जोहरी के पास चला गया जोहरी ने पत्थर चेक किया और बताया यह एक बेशकीमती हीरा है मै तुम्हें इसके बदले 50, हजार स्वर्ण मुद्रा दे सकता हूं।
यह सुन मोहन बहुत ही ज्यादा हैरान हुआ कि एक सामान्य से पत्थर की इतनी ज्यादा ज्यादा कीमत है वह उसे बेच नही सकता था इसलिए जोहरी की दुकान से बाहर आ गया।
दुनिया का सबसे बडा ज्ञान देती है ये अनोखी कहानी|Motivational Story in Hindi
जोहरी अपनी दुकान को छोड़कर मोहन के पीछे आया और उसने कहा कि कृपया मुझे यह नगीना बेच दो मैं तुम्हें इसकी बदली 2 करोड़ स्वर्ण मुद्राएं दूंगा मैं अपनी सारी संपत्ति बेच दूंगा तुम्हें इसका दाम छुपाने के लिए।
परंतु कृपया तुम मुझे यह हीरा बेच दो मैं तुम्हारा सदा आभारी रहूंगा यह देख मोहन को घबराहट होने लगी क्योंकि अभी इस हीरे का वह सिर्फ एक बोरा कट्टा आलू और चार समोसे पूछ कर आया था।
वह घबराकर आगे चला गया और दूर उसे एक ज्योतिषी दिखाई दिया मोहन ने उस ज्योतिषी से पूछा कि बाबा कृपया आप मुझे बताएं कि यह क्या है सभी लोग इसका अलग-अलग मूल्य बता रहे हैं मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इसका क्या मूल्य क्या है।
ज्योतिषी ने नगीना को बहुत ध्यान से देखा और घबराहट के मारे खड़ा हो गया उसने मोहन को कहा इसको अपनी जेब में रख लो और चुपचाप इस बाजार से बिना किसी को कुछ बताए चले जाओ।
क्योंकि यह कोई हीरा नहीं बल्कि इस दुनिया का सबसे कीमती चमकीली धातु “रूबी” है जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है कोई सामान्य इंसान इसे खरीद नही सकता।
यह सुन मोहन घबरा गया और वहां से भागता हुआ सीधा महात्मा बुद्ध के चरणो में जा गिरा वह बोला आपने मुझ पर भरोसा करके इतना वेश कीमती हीरा मुझे दिया मैं आपका धन्यवाद करता हूं।
और उसने महात्मा बुद्ध को उसके साथ घटी सभी घटनाओं के बारे में बताया महात्मा बुद्ध ने कहा कि जिस प्रकार इस रूबी चमकीले धातु की कीमत सारी दुनिया की संपत्ति देने के बाद भी नहीं दी जा सकती है इसी प्रकार हमारा जीवन है।
प्रत्येक व्यक्ति की दृष्टि पर निर्भर करता है की वह हमें किस प्रकार देखता है जैसे पहले व्यक्ति ने इसकी कीमत सिर्फ चार समोसे ही लगाए क्योंकि वह इतना ही सोच सकता था अगले व्यक्ति ने एक बोरा आलू क्योंकि उसकी सोचने की क्षमता इतनी ही थी।
इसी प्रकार हमारा जीवन है जो जितना ज्यादा बेहतर होगा वह हमारे जीवन को उतना ज्यादा महत्त्व देगा हमारे जीवन का मूल्य अनंत है। इस Student Motivation Stories In Hindi For Success का सार है की हमारे जीवन का कोई मूल्य नहीं है यह ईश्वर के द्वारा दिया गया अमूल्य उपहार है।
Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष
हमें किसी के अनोखे व्यवहार से परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार ही हमें सम्मान देता है ज्यादा अच्छा व्यक्ति आपको ज्यादा सम्मान देगा एवं दुष्ट व्यक्ति आपको कम सम्मान देगा यही इस सृष्टि का नियम है जिसकी जितनी हैसियत है वह आपसे उसी प्रकार का व्यवहार करेगा।
इन्हे भी जानें :-
दूसरों पर हसने बालों को ये कहानी सुना दें Short Motivational Story in hindi
एलन मस्क के परिश्रम और कामयाबी की पूरी कहानी|Elon Musk Success Story In Hindi
Inspirational Short Story In Hindi For Students FAQ
Q.मोटिवेशन का मतलब क्या हुआ?
Ans.किसी लक्ष्य के प्रति मन में उत्सुकता होना एवं सदा कार्यशील बने रहना ही मोटिवेशन है आसान भाषा में कहें तो जीवन में हार ना मानने की जिद को मोटिवेशन कहा जाता है।
Q.बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?
Ans.”जब तक कामयाबी न मिल जाय हार मत मानो” कामयाबी मिलने से पहले हार मान लेना एक कायर व्यक्ति की पहचान है ऐसा हम नहीं बल्कि समाज कहता है यदि सच में आपके हौसले पक्के हैं तो आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए।
Q.सेल्फ मोटिवेशन कैसे बनाएं?
Ans.खुद का सम्मान करना शुरू करें जब आप खुद की इज्जत करेंगे तभी समाज आपकी इज्जत करेगा खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए जीवन में कामयाबी की पहली सीढ़ी को जरूर पार करें।
Q जीवन में मोटिवेशन क्यों जरूरी है?
Ans.किसी भी कार्य को करने के लिए उसकी इच्छा होना जरूरी है जिसे मोटिवेशन कहा जाता है बिना पानी एवं भोजन के कुछ समय तक जीवित रहा जा सकता है परंतु बिना उम्मीद के जीवन नहीं जिया जा सकता है यह सत्य है इसलिए जीवन में मोटिवेशन अति आवश्यक होता है।
Q.मोटिवेशन कब होता है?
Ans.जब हमें किसी कार्य को करने की इच्छा होती है एवं हमें पता होता है कि वह कार्य किस प्रकार होगा तब हमें खुद में मोटिवेशन महसूस होता है।
Q.मोटिवेशन के लिए क्या लिखें?
Ans.मोटिवेशन के लिए अपने जीवन के लक्ष्य को एक पर्चे पर लिखें और उसे घर के किसी ऐसे हिस्से पर चिपका लें जिस पर आपकी नज़र बार बार जाय इससे ये होगा की आपने हमेशा उन चीजों को हासिल करने की इच्छा जागरुक होती रहेगी और आप हमेशा मोटिवेट बने रहेंगे।
Q.बेस्ट मोटिवेशन कौन है?
Ans.जीवन में व्यक्ति का सबसे बड़ा मोटिवेशन उसके माता-पिता होते हैं एवं उसका प्यार क्योंकि यदि कोई व्यक्ति समय रहते कामयाब नहीं हुआ तो उसका प्यार किसी और का हो जाएगा एवं यदि समय समय रहते वह अपने माता-पिता को जीवन का सुख नहीं दे पाया तो वह जीवन भर पछताएगा क्योंकि समय किसी के लिए नहीं रुकता।
Q.हर समय प्रेरित कैसे रहें?
Ans.अपने फोन में जीवन के लक्ष्य को लिख लें एवं जब भी मोटिवेशन कम हो तब आपको उन्हें देखना है और खुद से कहना है मुझे हार नहीं माननी है मुझे यह सभी चीजें हासिल करनी है यह हमेशा मोटिवेट रहने का सबसे अच्छा तरीका है।
Q.खुद को मोटिवेट रखने के लिए क्या करना चाहिए?
Ans.हमें खुद को मोटिवेट रखने के लिए सदा कार्य करना चाहिए एवं जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने का सदा प्रयास करते रहना चाहिए इस प्रकार हमें कामयाबी की किरण दिखाई देती है और हम सदा खुद को बेहतर महसूस करते हैं जो व्यक्ति जीवन में कुछ नहीं करते अक्सर सबसे ज्यादा कम कॉन्फिडेंस उनमें ही देखने को मिलता है।
Q.खुद पर कैसे काम करें?
Ans.एक पर्चे पर पहले खुद ही कमियां लिख लें फिर जो आपके जीवन में है फिर उस पर्चे पर लिखें कि मुझे यह कमियां किस प्रकार ठीक करनी है इस प्रकार आपके जीवन बदलाव आएगा और आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे।