छोटी-छोटी कहानियाँ बड़ी-बड़ी सीखें Motivational Story in Hindi Short

Motivational Story in Hindi Short

ये Motivational Story in Hindi Short कहानियाँ जीवन मनुष्य जीवन को बहुमूल्य सबक देती हैं और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करती हैं यह Short Stories होती हैं इसलिए यह जल्दी ज्ञान लेनें के लिए एकदम सही है, प्रत्येक कहानी आपको Motivation देने के लिए और चुनौतियों से उबरने के लिए प्रस्तुत की गई है।

चाहे आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा की तलाश कर रहे हों या अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक तरीके से करना चाहते हों, Motivation Short Stories in Hindi आप पर एक स्थायी छाप छोड़ेंगी जिनसे आपकों खुद में आत्मविश्वास (Motivation) की ऊर्जा महसूस होगी 

सिकंजी का स्वाद Motivational Story in Hindi Short

Motivational Story in Hindi Short

मनोहर सर जब कक्षा में आए तब उन्होंने पढ़ाना शुरू किया थोड़ी देर बाद उन्हे महसूस हुआ कि अनवर नाम का लड़का बहुत ज्यादा उदास है मानो वह बहुत दुखी है।

मनोहर सर ने उससे कुछ नहीं कहा। उन्हे लगा कि अनवर दुखी है कई दिनो तक ऐसा ही चलता रहा परंतु अनवर की यह हालत देखकर मनोहर सर को घबराहट होने लगी थी वह चिंतित रहने लगे थे कि अनवर किसी बड़े दुख से गुजर रहा है।

इसलिए एक बार वह कक्षा में शिकंजी बनाने का सामान लेकर आए जब सभी बच्चों की छुट्टी हो गई तब मनोहर सर ने अनवर को रोक लिया और उसके लिए शिकंजी बनाई परंतु।

अनवर ने बताया की सर सिकंजी में नमक ज्यादा हो गया है तब मनोहर सर ने कहा ठीक है हम इस सिकंजी को फेंक देते हैं परंतु अनवर ने कहा ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।

आपकी जिंदगी बदलने वाली सच्ची नैतिक कहानियाँ Motivational Story In Hindi

बल्कि हमें इसका स्वाद बनाए रखने के लिए इसमें थोड़ी चीनी और मिलानी होगी तब मनोहर सर मुस्कुराए और अनवर से कहा अनवर तुम्हारी जिंदगी भी इसी प्रकार हो गई है।

तुम्हे भी अपनी जिंदगी में जरा सी खुशियों की चीनी मिला लो ताकि तुम अपने दुखों को मिटा सको और जीवन सुकून से जी सको।

मनोहार सर ने बताया कि उन्होंने इसीलिए नमक ज्यादा कर दिया था ताकि वह अनवर को जीवन का अनोखा ज्ञान दे सके।

Motivational Story in Hindi Short का निष्कर्ष

जीवन में दुखों को दूर करने के लिए हमें खुशियों को जोड़ना चाहिए। जैसे शिकंजी में चीनी मिलाने से स्वाद सुधरता है, वैसे ही जीवन में सकारात्मकता से सुकून मिलता है।

राजा का साम्राज्य Motivational Story in Hindi Short

Motivational Story in Hindi Short

एक समय की बात है एक नगर पर आक्रमण हुआ जिसमें नगर का राजा हार गया और वह जान बचाकर जंगल की तरफ भाग गया उसका पीछा करते हुए दुश्मन सिपाही जंगल तक पहुंच गए राजा एक गुफा में छुप गया।

सिपाही उसे ढूंढते ढूंढते गुफा के बाहर तक पहुंच गय राजा को अंदर से सिपाहियों के कदमों की आवाज आ रही थी कुछ ही समय में उसके जीवन की हर एक खुशी छिन चुकी थी।

लक्ष्य तक ले जाने वाली अनोखी प्रेरणादायक कहानियां Inspirational Hindi Story

वह मन ही मन रो रहा था क्योंकि वह अपनी प्रजा की रक्षा नहीं कर पाया तभी उसे अपनी मां का एक जुमला याद आया कि “कुछ तो कर यूं ही मत मर” जिसे याद करके राजा को एक प्रेरणा मिली।

और उसने मन बना लिया कि भले ही उसकी मृत्यु हो जाए परंतु वह अपनी प्रजा को आजाद करा कर ही मानेगा इसलिए वह हिम्मत करते हुए बाहर निकला और उसने गुफा के बाहर खड़े सैनिकों को मार दिया।

वह घोड़ा लेकर सीधा अपने मित्र दोस्त के साम्राज्य पहुंचा और उससे मदद मांगी दोनों ने मिलकर दोबारा से दुश्मन से जंग लड़ी करी राजा ने अपनी प्रजा को आजाद करा लिया वह दोबारा से राजा बन गया। प्रजा ने उसे झुकाकर प्रणाम किया क्योंकि उसने राजा होने का कर्तव्य निभाया।

Motivational Story in Hindi Short का निष्कर्ष

हमें जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए असफलता एवं दुख हमारे जीवन का हिस्सा है हमें इनका सामना करना चाहिए और जब तक सफलता न मिल जाए तब तक हार ना मानने की कसम खा लेनी चाहिए। 

जीवन की बडी सीख Motivational Story in Hindi Short

Motivational Story in Hindi Short

एक बार एक राजा लंबा सफर करने का विचार बनाता है उसकी प्रजा उसे शहर के मुख्य द्वार तक छोड़ने के लिए आती है तभी एक भविष्य देखने वाला व्यक्ति राजा के पास आता है और कहता है कि यदि आपको जंगल में कोई छोटे आकार का व्यक्ति मिले तो उसे मार देना।

वह आपको जंग के लिए ललकारेगा उस पर दया मत करना राजा को यह बात अजीब लगी परंतु उसने उस व्यक्ति से कहा कि मैं उसे खत्म कर दूंगा।

जब राजा जंगल में पहुंचा तब उसे छोटे आकार का व्यक्ति मिला और उसने राजा को जंग के लिए ललकारा राजा ने उस व्यक्ति से अकेले जंग लड़ी और जीत भी गया परंतु राजा ने उस पर तरस खाकर उसे छोड़ दिया वह व्यक्ती दोबारा आया पर उसका आकार थोडा बढ़ चुका था।

विद्यार्थियों के जीवन को सुधारने वाली Student Life Motivational Story In Hindi

राजा ने उसे फिर से हरा दिया और राजा ने उस पर फिर से दया करके उसे छोड़ दिया परंतु वह व्यक्ति फिर से आया राजा ने उसे फिर से हरा दिया और उसे फिर से जिंदा छोड़ दिया।

परंतु वह व्यक्ति चौथी बार इतना ज्यादा शक्तिशाली होकर आया कि राजा एवं राजा की सेना कोई भी उसका मुकाबला नहीं कर सका उसने सभी का कत्ल कर दिया।

Motivational Story in Hindi Short का निष्कर्ष

आपके जीवन में कोई भी छोटी से छोटी समस्या आए उसे हल्के में मत लेना एवं उसे निपटाए बिना आगे मत बढ़ना वरना वही समस्या आगे चलकर आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।

Rate this post

Leave a Comment