दुनिया का सबसे बडा ज्ञान देती है ये अनोखी कहानी|Motivational Story in Hindi

Motivational Story in Hindi

टूटती हिम्मत और जीवन की चलती समस्याओं के कारण कई परिस्थितियों में मनोबल कमजोर होने लगता है एवं समस्याओं का समाधान होना मुश्किल हो जाता है, जिसके लिए हमें प्रेणादायक कहानियों की आवश्यकता होती है जो कि हमारे मनोबल को मजबूत बनाती है एवं हमें जीवन जीने की सीख देती है।

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ साझा करेंगे Motivational Story in Hindi जिससे आपको सहायता मिलेगी दूसरे व्यक्ति की कहानी के द्वारा जीवन के संघर्ष को समझने में एवं मनोबल को मजबूत करने में और जीवन की बेहतरीन सीख मिलेगी जिससे कि आपका जीवन आसान हो सकता है।

Motivational Stories in Hindi

 

पुराने समय की बात है एक राज्य था, एक दिन गुप्तचरों ने राजा को सूचना दी है कि पड़ोसी राज्य हम पर हमला करने वाला है गुप्तचरों ने बताया कि खबर एकदम पक्की है सिर्फ तीन दिनों के भीतर पड़ोसी राज्य अपनी विशाल सेना के साथ हम पर हमला कर देगा और महाराज हम सभी मारे जायेंगे।

उनकी सेना इतनी बड़ी है कि उनका सामना करना बहुत मुश्किल है, यह सुन राजा बहुत चिंतित हो गया परेशान हो गया राजा ने तुरंत सभा बुलाई और सभी लोगों से सलाह मांगी कि अब हम लोगों का मरना तय है।

अगर किसी व्यक्ति के पास कोई उपाय है तो वह बता सकता है, राजा के सबसे चतुर मंत्री ने कहा अब जब जान पर बात आती है तो इसका एक मात्र उपाय है कि हमें आज ही अभी ही इसी वक्त पड़ोसी राज्य पर हमला कर देना चाहिए।

राजा बोला मंत्री जी हमारी सेना बहुत छोटी है हम उनका मुकाबला कैसे कर पाएंगे मंत्री बोला पड़ोसी राज्य अभी युद्ध के लिए तैयार नहीं है।

अभी उस राज्य पर हमला कर दें तो वह कुछ समझ नहीं पाएगा और हमारे जितने कि कुछ तो संभावना बनेगी वैसे भी हम पर हमला होने वाला है और हम यहां मरने वाले हैं।

राजा चाहता तो था कि वह पड़ोसी राज्य पर इसी वक्त हमला कर दे पर उसने कभी भी इतनी विशाल सेना से युद्ध नहीं किया था राजा का मन यह मानने को तैयार नहीं था कि इसमें हमारी जीत होगी।

यह बात सभा में बैठे सभी मंत्री समझ गए थे मुख्यमंत्री में उठकर कहां महाराज यदि हम पर हमला हुआ तो हमारे राज्य में जानवर भी जिंदा नहीं छोड़े जाएंगे क्योंकि वह बहुत ही ज्यादा खौफनाक सेना है।

वह किसी को भी जिंदा नहीं छोड़ते हैं महाराज मरने से अच्छा हमें अंतिम प्रयास करना चाहिए ताकि दुनिया याद रखें की मरते वक्त हमारी हिम्मत नही टूटी थी और हमने अपनी तरफ से युद्ध का आगाज किया था और हम शहीद हुए हैं ना की हम किसी सेना के बंधक बनके मरे हैं।

यह बात राजा के दिमाग में बैठ गई कि अब हमें तो मरना ही है या तो हम उस सेना को हराएंगे मर जायेंगे पर आखरी प्रयास से पहले हार नही मानेंगे।

राजा ने उसी वक्त जंग ऐलान किया और जंग का आगाज किया। मुश्किल से 2 घंटे में सेना तैयार हो गई और राजा ने अपने राज्य के सभी मर्दों को लिया जिन्हे जंग आती थीं या बिल्कुल नही राजा सभी को ले गया।

ताकी सेना की तादात से पड़ोसी राज्य थोड़ा डर सके। राजा राज्य के बाहर पहुंचा जहां पर जंग की तैयारी अभी शुरू भी नहीं हुई थी क्योंकि उन्हें जंग कुछ समय बाद करनी थी अभी कुछ दिन बाकी थे।

राजा ने राज्य पर अपनी छोटी सी सेना से कब्जा कर लिया और पड़ोसी राज्य के राजा से पूछा कि क्या तुम हम पर हमला करने वाले थे। पड़ोसी राज्य के राजा ने कहा कि हम तुम पर हमला करने वाले थे ये सत्य है। राजा ने कहा कि तुम हमे कमज़ोर समझकर हम पर हमला करने वाले थे तो देखो हम कितने ताकतवर है और हम नही डरते तुम्हारी विशालकाय सेना से और अब तुम्हारे इस राज्य पर अब हमारा कब्जा है।

राजा ने पड़ोसी राज्य के राजा का कत्ल कर दिया एवं पड़ोसी राज्य की सेना को बाधी बना लिया। उस राज्य में भी राजा ने चैन ओर अमन का शासन कायम किया और राजा ने अपने मंत्री को गले लगा कर कहा की देखो एक चींटी ने हाथी को मार दिया।

हम और हमारा नाम और हमारी सेना सदियों के लिए अमर हो गई हमारी छोटी सी सेना ने इतनी बड़ी सेना को कुछ घंटे में ही हरा दिय मंत्री ने कहा राजा यह सत्य है कि हम जीत गए परंतु राजा जी आपको यह बात माननी पड़ेगी कि यदि आप उस वक्त कठिन क़दम ना उठाते और अपनी हिम्मत को मजबूत न करते तो शायद हम जीते ना होते और अपनी मौत का पल-पल इंतजार कर रहे होते।

राजा ने कहा तुम सत्य कह रहे हो बुरे वक्त में कठिन निर्णय यदि हमारे आत्मसम्मान एवं हमारे जीवन के लिए जरूरी है तो हमें कठिन निर्णय लेने से घबराना नहीं चाहिए आखिरी प्रयास से पहले हार नहीं माननी चाहिए।

कहानी से सीख

जीवन में कई ऐसी स्थिति आती हैं जिनका सामना करना मुश्किल होता है परंतु हम आखिरी प्रयास से पहले खुद की हार को स्वीकार कर लेते हैं जिसका दुख हमे जीवन भर रहता है।

इसलिए मित्रों जब कभी जीवन में कठिन समय आए तो आखिरी प्रयास से पहले हार न माने जीवन में मुश्किल समय से निकलने के लिए प्रयास करते रहें जब तक कामयाब न हो जाएं जब तक आपको सफलता मिल जाए।

आशा करते हैं कि आपको Motivational Stories in Hindi के माध्यम का जीवन के अनोखे सच के बारे में पता चला होगा एवं कुछ बेहतरीन सीखने को भी मिला होगा।

इन्हे भी पढ़ें :-

कामयाबी के लिए तड़प उठेंगे ये 6 कहानियां पढ़ के : Short Motivational Story in Hindi for Success

यहां पढ़ें मोटीवेशन से भरपूर 10 अनोखी कहानियां | Short Motivational Story in Hindi

पढ़ने के लिए तड़प जाओगे ये 5 कहानियां पढ़ के | Motivational story for students in Hindi

Motivational Stories in Hindi FAQ

Q.एक अच्छी सफलता की कहानी क्या है?

कामयाबी ही जीवन की सच्ची मित्र है।

Q.तीन शक्तिशाली प्रेरक शब्द क्या हैं?

कभी हार न मानना, विजेता कभी हर नही मानते, सफलता सफलता को जन्म देती है

Q.दुनिया में टॉप 1 मोटिवेशनल स्पीकर कौन है?

ओपरा विन्फ्रे 

Q.दुनिया की सबसे अच्छी प्रेम कहानी कौन सी है?

लैला मजनू, रोमियो जूलियट, हीर रांझा

Q.पहली हिंदी कहानी कौन सी है?

इंदुमती 

Rate this post

Leave a Comment