Motivational Hindi Short Story हमें जीवन में सही मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच का पाठ पढ़ाती हैं खासतौर पर Hindi Motivational Short Stories For Students जीवन के लक्ष्यों को समझने और कठिनाइयों का डटकर सामना करने में मददगार साबित होती हैं और हम इन छोटी-छोटी कहानियों के जरिए हम बड़े सबक सीख सकते हैं, जैसे समय का सही उपयोग, संघर्ष का महत्व और सच्ची खुशी का रहस्य इसलिए पढ़ें यह Motivational Hindi Short Story जो आपके जीवन को नई दिशा देती हैं।
बुजुर्ग का ज्ञान Motivational Hindi Short Story
एक बार दो भाइयों की आपस लड़ाई हो गई जिसके बाद बड़ा भाई बहुत पछताया और अपने मन की निराशा को लेकर गांव के बुजुर्ग व्यक्ति के पास गया और कहा मुझे कुछ ऐसा समझाइए जिससे हमारी कभी लड़ाई न हो।
बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा तुम मेरे साथ चलो वह चल दिया चलते चलते उन्हें एक कुत्ता दिखा जिसे बुर्जुग व्यक्ति ने छोटा पत्थर मारा कुत्ता डर कर भाग गया जिससे लड़के को कुछ समझ नहीं आया।
फिर वह दोनों आगे गए तब बुजुर्ग ने कहा रुक जाओ यहां पर मधुमक्खी का छत्ता है बुर्जुग ने एक छोटा पत्थर लिया और छत्ते में मारा बहुत सारी मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गई और बुजुर्ग एवं लड़के को बहुत दौड़ाया कई जगह काटा भी।
Also Read: गौतम बुद्ध की 2 सबसे शक्तिशाली नैतिक कहानियाँ Gautam Buddha Story In Hindi
बुर्जुग की इस हरकत से लड़के को बहुत हंसी आई जिसके बाद उसने बुजुर्ग से ऐसा करने का कारण पूछा तब बुजुर्ग व्यक्ति में बताया कि जब हमने कुत्ते को पत्थर मारा था तब वह अकेला था।
इसलिए हमने उसे परेशान कर लिया और वह कुछ नहीं कर पाया पर यह मधुमक्खियां हमेशा झुंड में रहती हैं इसलिए लोग इनसे डरते हैं यदि किसी ने इन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करी तो यह उसे बहुत दर्द देंगी।
यह होती है एकता की शक्ति इसी प्रकार तुम्हें भी अपने भाई के साथ हमेशा रहना है ताकि कोई उसे या तुम्हे अकेला समझ कर नुकसान न पहुंचा सके एकता में ही शक्ति है।
Motivational Hindi Short Story का निष्कर्ष
इस Motivational Hindi Short Story से हमें यह सीख मिलती है कि एकता में अद्भुत शक्ति होती है जब लोग मिलकर साथ रहते हैं, तो कोई भी उन्हें आसानी से नुकसान नहीं पहुंचा सकता है इसलिए हमे एक दूसरे का साथ देना चाहिए परिवार और समाज में एकता बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि यह न केवल हमें सुरक्षित रखती है बल्कि हमारे रिश्तों को भी मजबूत बनाती है।
नदी का भाव Motivational Hindi Short Story
एक बार दो मित्र अपने गांव तक जाने के लिए नदी को पार करने के लिए पहुंचे जहां से उन्हें नाव में बैठकर नदी को पार करना था दोनों मित्र नाव के आने का इंतजार कर रहे थे उन्हीं के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति भी खड़े थे। दोनों लड़के आपस में बात कर रहे थे।
जिनमें से एक लड़का बोला जब तक मैं अपने जीवन में बहुत सारा पैसा नहीं कमा लेता और अपने सारे सपनों को पूरा नहीं कर लेता तब तक अपने जीवन को सही से नहीं जिऊंगा चाहे कुछ भी हो।
Also Read: प्रेरणा से भरी 7 लोगों की सच्ची कहानियाँ Real Life Inspirational Stories in Hindi
तभी नाव आ गई और दोनों लड़के नाव में बैठकर जाने लगे जब लड़कों ने बुजुर्ग से कहा कि बाबा आप भी चले आप भी नाव का इंतजार कर रहे थे तब बुजुर्ग ने कहा कि जब नदी का भाव रुक जाएगा और नदी बहनी बंद हो जाएगी तब मैं नदी पार करूंगा।
तब दोनों लड़के और नाव वाला हंसने लगा फिर लड़के ने कहा बाबा नदी कभी बहनी बंद नहीं होगी मतलब आप कभी भी नदी पार नहीं कार पाएंगे तब बुजुर्ग ने बताया मैं तुम्हारी बातें सुन रहा था।
इसी प्रकार तुम्हें भी सोचना चाहिए कि जीवन मे चाहे जितना कर लो पर हमें कभी नहीं लगता हम कामयाब हो गए हैं या यह जीवन जीने का समय है तुम्हारी ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होंगी क्योंकि इंसान हमेशा किसी न किसी चीज की इच्छा रखता है।
पर जब तुम बूढ़े हो जाओगे तब पछताओगे इसलिए जीवन जैसा भी है उसे खुशी के साथ जीते रहो इसी में आनंद है और यही सच्चा सुख है जिससे लड़के को समझ में आ गया कि बुजुर्ग की बात सच्ची है और उसने जीवन जैसा भी उसे खुशी से जीने का फैसला किया।
Motivational Hindi Short Story का निष्कर्ष
इस Motivational Hindi Short Story से हमें यह सीख मिलती है कि जीवन में इच्छाओं का कोई अंत नहीं होता हमेशा किसी बड़े लक्ष्य के इंतजार में जीवन को टालने के बजाय वर्तमान में खुशी और संतोष के साथ जीना चाहिए यही जीवन में खुश रहने का मूल मंत्र है।
अवसर की पहचान Motivational Hindi Short Story
एक बार की बात है एक मजदूर व्यक्ति चिकनी मिट्टी खोदकर अपने घर ले जा रहा था तभी उसे मिट्टी में एक चमकीला पत्थर मिला जिसे उसने अपने गधे के गले में बांध दिया जोकी बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग रहा था।
रास्ते में उसे सेठ जी मिले जिन्हें वह चमकीला पत्थर बहुत ज्यादा पसंद आया और उन्होंने मजदूर से कहा कि तुम मुझे यह पत्थर दे दो मजदूर ने कहा ठीक है सेठ जी आप मुझे 50 रुपए दे दो।
सेठ जी ने चमकीले पत्थर को ले लिया और अपनी दुकान पर लेज़ा कर रख दिया जोकि लोगों के आकर्षण का एक केंद्र बन गया कुछ दिनों बाद एक जौहरी सेठ जी की दुकान पर आया और वह पहचान गया कि यह कोई सामान्य पत्थर नहीं बल्कि हीरा है।
उसने सेठ जी से पूछा कि तुम मुझे कितने में यह पत्थर दोगे सेठ जी ने कहा आप 100 रुपए दे दो और इसे ले जाओ पर जौहरी कंजूस था उसने कहा 80 रुपए दूंगा पर सेठ जी नहीं माने जौहरी को मालूम था कि सेठ जी को नहीं पता है कि यह हीरा है।
वह कल फिर इसे खरीदने आयेगा तब जरूर सेठ जी उसे यह हीरा दे देंगे और वह सेठ जी की दुकान से चला गया कुछ घंटों बाद एक बड़े जौहरी की गाड़ी सेठ जी की दुकान के सामने खराब हो गई इसलिए वह सेठ जी की दुकान का टेलीफोन उपयोग करने के लिए आया।
उस जौहरी को वह सुनहरा पत्थर दिखाई दिया वह समझ गया कि सेठ को पता नहीं है कि यह एक हीरा है इसलिए उसने सेठ जी उस हीरे का दाम पूछा और सेठ जी ने उसका दाम 100 रुपए बताया।
जौहरी ने बिना सोचे समझे पैसे दे दिए और हीरा ले गया अगले दिन कंजूस जोहरी आया जब उसे पता चला कि कोई उसे खरीद ले गया है तब वह बहुत पछताया और सेठ जी से बोला तुम मूर्ख हो करोड़ों का हीरा था वो और तुमने मात्र 100 रुपए में दे दिया।
तब सेठ जी ने कहा मुझसे बड़े मूर्ख तो तुम्हे तो पता था वह हीरा है फिर भी तुम 20 रुपए के लिए मुझसे बहस करते रहे तुमने अपनी जिंदगी बदलने का अवसर खो दिया इस बात से जौहरी को बहुत दुख हुआ और वह जीवन भर पछताता रहा।
Motivational Hindi Short Story का निष्कर्ष
इस Motivational Hindi Short Story से हमें सीख मिलती है कि हमें जीवन में मिलने वाले अवसरों को छोड़ना नहीं चाहिए और उनका सदा उपयोग करना चाहिए हम यही सोचते रहते हैं कि हम यह कार्य अगले दिन करेंगे परंतु तब तक बहुत देर हो जाएगी जीवन में मिलने वाले अवसरों को बाद के लिए न टालें वक्त रहते हैं उनका उपयोग कर लें वरना बहुत देर हो जाएगी और आप कुछ नहीं कर पाएंगे।
Also Read:
सफलता की राह पर चलने के लिए 650+ प्रेरक विचार Best Motivational Quotes For Success
छोटी-छोटी कहानियाँ बड़ी-बड़ी सीखें Motivational Story in Hindi Short
विद्यार्थियों के जीवन को बदलने वाली नैतिक कहानियाँ Student Life Motivational Story In Hindi
Motivation story in Hindi कामयाब होने के लिऐ पढ़ें यह प्रचलित कहानियां