जीवन को सही रास्ते पे ले आएगी यह कहानी Success Story in Hindi

Success Story in Hindi

इस ब्लॉग पोस्ट में हम छात्रों और भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणादायक सफलता की कहानियों का संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं यह कहानियां न केवल जीवन में संघर्षों को पार करने की प्रेरणा देती हैं, बल्कि यह लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक नई दिशा भी प्रदान करने में सहायता करती हैं। अगर आप “Success Story in Hindi,” “success story in hindi for students” या “success story in hindi indian” जैसी कहानियां खोज रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।

चाबी का राज क्या है? Success Story in Hindi

Success Story in Hindi

एक श्याम नाम का लड़का अपने शहर में बहुत ही ज्यादा प्रचलित था क्योंकी उसका हुनर था कि वह किसी भी प्रकार के ताले को खोल सकता था। वह अनेक प्रकार के तालों को अब तक खोल चुका था और वह भिन्न भिन्न प्रकार के तालों को खोलने में मिनटों का समय लेता था, उसकी कला के चर्चे दूर-दूर तक थे।

वह अपनी कला का गलत उपयोग नहीं करता था इसलिए उसकी अपने शहर में बहुत ज्यादा इज्जत भी थी वह अक्सर न्यूज़ चैनल की हेडलाइन बना रहता था क्योंकि वह पुलिस के लिए भी काम किया करता था जब भी पुलिस को कोई गैर कानूनी कोई ऐसी चीज मिलती जिसमे ताला लगा है।

Also Read: गौतम बुद्ध की 3 अनोखी प्रेरणादायक कहानियां Gautam Buddha Motivational Story In Hindi

तो वह श्याम को ताला खोलने के लिए बुलाया करती थी इसलिए श्याम को सभी लोग सम्मान दिया करते थे जिसका वह हकदार भी था।

एक बार एक टीवी चैनल के प्रोड्यूसर की नजर श्याम के हुनर पर गई और उसने सोचा कि यदि श्याम को मैं अपने शो में इनवाइट करूं और अपने तरीके से ताला खुलबाऊं तो मेरा शो तेजी से चलने लगेगा और मैं श्याम को भी उसकी मेहनत के पैसे दे दूंगा जिस तरह मेरा और श्याम दोनों का भला हो जाएगा।

Success Story in Hindi

टीवी शो के प्रोड्यूसर ने श्याम को मेल किया और श्याम मान गया, श्याम ताले खोलने में एक्सपर्ट था जितने भी प्रकार के तले मार्केट में उपलब्ध थे बाय हर एक ताला खोल चुका था।

इसलिए वह बहुत ही ज्यादा खुद को प्राउडली महसूस करता था जिस दिन टीवी शो रिकॉर्ड होना था उस दिन श्याम को टीवी शो में बुलाया गया और टीवी शो के प्रोड्यूसर ने श्याम को समझाया कि हम आपको एक बक्से में बंद कर देंगे और उस बक्से को खोलने का ताला बक्से के अंदर ही है।

ताला खोलने के लिए आपके पास कोई भी औजार नहीं होगा क्योंकि आपका हुनर ही है कि आप बिना चाबी के ही ताला खोल देते हैं दरअसल सभी जानते थे की श्याम हमेशा अपने पास एक छोटी सी पिन रखता है जिसकी सहायता से वह अभी तक अनेक प्रकार के ताले खोल चुका है।

इसलिए टीवी शो का प्रोड्यूसर भी यह बात जानता था कि हमें अपने पास से किसी भी प्रकार का औजार देने की जरूरत नहीं है श्याम के पास मौजूद पिन ही ताला खोलने के लिए काफी होगी।

Also Read: छोटी-छोटी कहानियाँ बड़ी-बड़ी सीखें Motivational Story in Hindi Short

श्याम को बक्से में लिटाकर बंद कर दिया गया और श्याम से कहा गया कि जब तुम ताला अंदर से खोल दोगे तब बाहर का ताला अपने आप खुल जाएगा इसलिए श्याम का ताला बाहर से बंद करके उसको पानी में उतार दिया गया।

श्याम के बक्से का ताला इस प्रकार बना हुआ था कि यदि ताला अंदर से खोल दिया जाए तो वह बाहर अपने आप खुल जाएगा इसलिए श्याम के बक्से का ताला बाहर से बंद किया गया था, क्योंकि श्याम यदि अंदर से ताला खोलेगा तो बाहर का ताला अपने आप ही खुल जाएगा।

Success Story in Hindi

श्याम का बक्सा पानी में उतर गया श्याम ताला खोलने का प्रयास करने लगा परंतु श्याम हैरान हो गया क्योंकि यह ताला खुल ही नहीं रहा था जबकि वह इस प्रकार का ताला पहले भी खोल चुका है परंतु वह हैरान था कि यह ताला खुल क्यों नहीं रहा है उसने बहुत प्रयास किया पर ताला नहीं खुला अब श्याम का दम घुटने लगा था।

टीवी शो के प्रोड्यूसर ने उस बक्से में श्याम को एक लाल बटन दी थी वह इमरजेंसी के लिए थी कि यदि श्याम हार मानने को तैयार हो या दम घुटने लगे तब श्याम उस बटन को दबा दे उसके बक्से को पानी के ऊपर खींच लिया जाएगा और उसकी जान बचा ली जाएगी।

परंतु इससे यह साबित हो जाएगा कि श्याम हार गया श्याम यह जानता था कि यदि उसने बटन दबा दी तो उसकी जान तो बच जाएगी पर बाहर बैठे लोगों में अपमान होगा।

इसलिए श्याम प्रयास करता रहा परंतु थोड़ी देर बाद श्याम की सास बहुत ज्यादा फूलने लगी वह समझ गया था कि अब मैं इस बक्से में और नहीं रह सकता है यदि और रुका तो जान को खतरा है और मेरी मृत्यु भी हो सकती है।

इसलिए वह बटन को दबाने वाला ही था की श्याम ने बटन को ध्यान से देखा तो पता चला कि उस बटन के पीछे एक छोटी सी बटन है। श्याम ने सामने लाल बटन को नहीं दबाया बल्कि उसके पीछे लगी एक हरी बटन को दबाया जिससे बक्शा खुलने लगा श्याम ने एक लंबी सांस ली और पानी के ऊपर आ गया।

यह श्याम की परीक्षा थी कि क्या उसका अहंकार उसे मार देगा या उसकी समझदारी उसे बचा लेगी यदि श्याम वक्त रहते हार नहीं मानता तो उसकी जान नहीं बचती यह बात श्याम को समझ में आ गई थी और वह टीवी शो के प्रोड्यूसर के पास गया और गले लगा लिया श्याम ने कहा कि आज तुमने मुझे जीवन की सबसे बड़ी सीख दी है।

Also Read: प्रेरणा से भरी 7 लोगों की सच्ची कहानियाँ Real Life Inspirational Stories in Hindi

यदि सही समय पर बटन को ना उठाता तो आज मैं नहीं बच पाता टीवी शो के प्रोड्यूसर ने कहा कि हम तुम्हारे हुनर की कदर करते हैं और यह जानते हैं कि तुम होनहार हो परंतु व्यक्ति का अहंकार उसे मार देता है और बर्बाद कर देता है इसलिए मैं तुम्हारे अंदर का अहंकार खत्म करना चाहता था। 

Success Story in Hindi का निष्कर्ष

इस Success Story in Hindi से हमें सीख मिलती है कि अहंकार इंसान को विनाश की ओर ले जाता है, जबकि समझदारी और धैर्य जीवन बचा सकते हैं सही समय पर सही निर्णय लेने से हम बड़ी मुसीबतों से बच सकते हैं जीवन में सफलता पाने के लिए अपनी गलतियों को स्वीकारना और उनसे सीखना बेहद जरूरी है यह Success Story in Hindi यह भी सिखाती है कि जो गलतियों को नहीं सुधारते वह ज्यादा समय तक खुश नहीं रह पाते।

दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई Success Story in Hindi अच्छी लगी हो और अगर इस प्रेरणादायक कहानी ने आपको कुछ सिखाया हो तो कृप्या इसे अपने मित्रों के साथ साझा जरुर करें। और कृपया इस ब्लॉग Khanisegyani.com ब्लॉग को रेटिंग करना न भूलें रेटिंग करने का ऑप्शन आर्टिकल के अंत में है अपना कीमती समय इस कहानी को देने के लिए धन्यवाद।

इन्हे भी पढ़ें :-

दुनियां के 11 सबसे कामयाब व्यक्तियों की कहानी Motivational Story Of Successful Person In Hindi

जिंदगी बदल देंगी यह अद्भुत मोटीवेशन हिन्दी स्टोरीज Motivational Story In Hindi

संदीप महेश्वरी का गरीबी से करोड़पति तक का सफ़र success story of sandeep maheshwari

3 बक्सों का राज़ क्या है गौतम बुद्ध की प्रचलित कहानी Gautam Buddha Motivational Story In Hindi

Rate this post

Leave a Comment