गरीब लडके और गौतम बुध की अनोखी कहानी | Jabardast Motivational Kahani For Success

Jabardast Motivational Kahani For Success

यह Jabardast Motivational Kahani For Success आपको प्रेरित करेगी जीवन में सफल होने की लिए और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सीख देगी। खासकर छात्रों के लिए यह jabardast motivational kahani for success in hindi for students है, क्योंकि यह उन्हें दिखाती है कि मेहनत और समर्पण से कैसे किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है चाहे पढ़ाई हो या जीवन के अन्य लक्ष्य, इस Jabardast Motivational Kahani For Success में छात्रों के लिए सीखने को बहुत कुछ है। इसे पढ़कर आप भी अपनी जिंदगी में सफलता की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित महसूस करेंगे।

ईमेल और गरीब लड़का Jabardast Motivational Kahani For Success

Jabardast Motivational Kahani For Success

एक समय की बात है एक गरीब लड़का अपने मां-बाप के कहने पर शहर में नौकरी की तलाश में आया क्योंकि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब थी परंतु लड़का पड़ा लिखा था और उसके पास कोई भी नौकरी नहीं थी।

उसके माता-पिता को उम्मीद थी कि लड़के को शहर में नौकरी मिल जाएगी लड़का शहर पहुंचा और नौकरी की तलाश करने लगा उसने अखबार में एक नौकरी की Advertisement देखी और दूसरे दिन उस स्थान पर Interview देने पहुंच गया।

लड़के का इंटरव्यू हुआ उसके बाद मैनेजर ने उससे कहा कि यहां पर बहुत सारे लोगों ने इंटरव्यू दिया है और आपने भी बहुत ज्यादा अच्छा इंटरव्यू दिया है परंतु इसी वक्त इस बात का जवाब दे पाना मुश्किल है कि आपको नौकरी मिली है या नहीं हम आपको इसका जवाब आपकी इमेल पर दे देंगे इसलिए आप हमे अपनी ईमेल बता दें।

Jabardast Motivational Kahani For Success

लड़का बहुत ही ज्यादा गरीब था इसलिए वह कीपैड का फोन चलाता था और उस फोन में ईमेल आईडी नहीं होती है इसलिए मजबूरन उस लड़के को सामने बैठे व्यक्ति को कहना पड़ा कि सर मेरे पास Email ID नहीं है।

Also Read: प्रेरणा से भरी 7 लोगों की सच्ची कहानियाँ Real Life Inspirational Stories in Hindi

यह सुनने के बाद वह व्यक्ति बहुत ही ज़्यादा अचंभित हुआ और कहने लगा आज के समय में बिना ईमेल आईडी से कोई भी काम नहीं होता है।

कई व्यक्तियों ने इंटरव्यू दिया है हम आपको फोन करके पर्सनली नहीं बता सकते यह काम हमारी टीम ही करती है जिसका कार्य है ईमेल द्वारा लोगों तक जरूरी सूचना पहुंचाना।

इसलिए आप मान लीजिए कि आपकी नौकरी नहीं लगी है बिना ईमेल आईडी के इस कंपनी में आपकी कोई जरूरत नहीं है।

Jabardast Motivational Kahani For Success

लड़का वहां से निराश होकर चला गया परंतु एक चिंता उसे खाय जा रही थी कि उसे नौकरी ढूंढते ढूंढते गांव से आए 15 दिन हो चुके थे और वह अपने माता पिता का दुख जानता था।

उसने विचार बनाया कि मैं नौकरी तो ढूंढता ही रहूंगा परंतु मुझे अपना गुजारा करने के लिए कुछ न कुछ कमाना ही पड़ेगा इसलिए उसने Fruit Market जाकर 200₹ के Fruits खरीदे और शाम के वक्त बाजार में रोड किनारे खड़े होकर बेचने लगा।

सिर्फ दो से तीन घंटो में उसके सारे फल बीच गए जिससे वह बहुत खुश हुआ और इश्वर का शुक्रिया अदा किया। उस लडके ने 200 के फल खरीदे थे और उसने 350₹ कमाए थे।

दूसरे दिन वह फिर मार्केट गया और फ्रूट्स खरीद कर लाया और फिर से भेजें इस प्रकार वह जितने ज्यादा फ्रूट मार्केट से लेकर आता और बेचता वह उतना ज्यादा ही मुनाफा कमाता।

वक्त गुजरता गया उसने काम को बढ़ाने के लिए एक लड़का भी अपने साथ लगा लिया और एक ठेला भी खरीद लिया वह अच्छे फल देता था और सभी से नरम लहजे से बात करता था इसलिए वह एक मशहूर फल बाला बन गया।

Jabardast Motivational Kahani For Success

वक्त गुजरता गया उसने कई ठेले खरीदे और बहुत सारे लड़कों को काम करने के लिए रखा अब वह सिर्फ काम का हिसाब रखा करता था और काम दूसरे लोग किया करते थे।

वह बहुत सारा मुनाफा कमाया करता था इसलिए उसने अपने माता-पिता के सारे कष्ट खत्म कर दिए एवं उन्हें शांति का जीवन दिया।

Also Read: छोटी-छोटी कहानियाँ बड़ी-बड़ी सीखें Motivational Story in Hindi Short

समय के साथ लड़का उस शहर का एक मशहूर बिजनेसमैन बन गया जिसके कई सारे फ्रूट के कारखाने थे और उसके पूरे शहर भर में पैकिंग करके बहुत अच्छी क्वालिटी के फल बेचे जाते थे।

वह लड़का उसे शहर में सूर्य की तरह चमक रहा था इसलिए कई न्यूज़ चैनल ने उससे इंटरव्यू लेने का विचार बनाया न्यूज़ चैनल वाले जब उस लड़के के पास पहुंचे तो उस लड़के ने उन्हें बहुत ही नर्म भाव से इंटरव्यू दिया।

इंटरव्यू खत्म हो जाने के बाद पत्रकार ने उस लड़के से कहा सर क्या आपके पास Email ID है ताकि मैं आपको बता सकूं की आपका इंटरव्यू टीवी पर किस समय चलाया जाएगा ताकि आप देख सके।

लड़के ने मुस्कुराते और हंसते हुए कहा नहीं जी मेरे पास Email ID नहीं है यदि मेरे पास E-mail ID होती तो आज मैं इस शहर का बड़ा व्यापारी ना होता। 

उम्मीद है कि ये ‘Jabardast Motivational Kahani For Success’ आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

Jabardast Motivational Kahani For Success का निष्कर्ष

यह Jabardast Motivational Kahani For Success हमें सिखाती है कि हमें अपनी कमजोरी को लेकर दुख नहीं मानना चाहिए बल्कि जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता ढूंढते रहना चाहिए कामयाबी कठिन परिश्रम करने वाले व्यक्ति को मिलती है यदि कामयाबी मिलना आसान होता तो प्रत्येक व्यक्ति अरबपति होता ईश्वर ने सभी को हीरा ही बनाया है परंतु शर्त है कि जो खुद को घिसेगा वही चमकेगा। 

गौतम बुद्ध और परिश्रमी बालक  Jabardast Motivational Kahani For Success

Jabardast Motivational Kahani For Success

बहुत पुराने समय की बात है एक गांव में एक गरीब लड़का रहता था जिसके माता-पिता नहीं थे वह एक साहूकार के घर काम किया करता था।

पूरे दिन मेहनत करने के बाद रात के समय वह घर आता और खुद ही खाना बनाकर खाता था परंतु उसने कुछ समय से इस बात पर ध्यान दिया कि जब वह खाना बनाकर बिस्तर लगाने जाता है और जब वह दोबारा खाना खाने आता है तो उसकी रोटियां कम हो जाती है।

कुछ समय ऐसा ही चला परंतु एक दिन उसने विचार बनाया कि वह नजर रखेगा कि उसकी रोटियां कौन ले जाता है वह खाना बनाकर वहां से चला गया और एक दीवार के पीछे छुप गया।

उसने देखा कि एक चूहा है जो की उसकी रोटी को ले जा रहा है वह चूहे के पास आया और बोला क्यों मुझ गरीब को परेशान कर रहे हो मैं बहुत ही ज्यादा लाचार हूं मैं बहुत मुश्किल से दो समय का खाना खा पाता हूं मेरे हालात बहुत ही ज्यादा खराब है।

चूहा कहता है मैं तो अपने नसीब का खा रहा हूं ईश्वर ने यह मेरे नसीब में लिखा है परंतु वह लड़का कहता है कि यह मेरी मेहनत का है तो यह मेरे नसीब का हुआ तुम्हारे नसीब का कैसे हुआ जबकि तुमने तो इसमें कोई मेहनत भी नहीं की।

चूहा कहता है की यही ईश्वर की नीति है की चूहा अक्सर दूसरों का ही खाता हैं तो यह मेरे नसीब का हुआ यह सुन वह लड़का बहुत ही ज्यादा दुखी हुआ। लड़के को परेशान देख चूहे ने कहा शायद यह रोटी मुख्य वजह नहीं है।

तुम्हारे जीवन में शायद कुछ और भी दुख है लड़के ने धीमी आवाज में कहा कि मेरे माता-पिता नहीं हैं मैं अनाथ हूं बचपन से ही मैंने अपना पेट पालने के लिए मजदूरी की है पर अब मुझसे यह सब और नहीं सहा जाता मैं क्या करूं कुछ समझ नहीं आता।

Also Read: विद्यार्थियों के जीवन को बदलने वाली नैतिक कहानियाँ Student Life Motivational Story In Hindi

चूहे ने बताया कि तुम्हें गौतम बुद्ध से मिलना चाहिए जो कि इस समय के सबसे बड़े ज्ञानी हैं। तुम यदि इस गांव से 4 दिन पैदल चलके जाओगे तो तुम्हें गौतम बुद्ध मिल जायेंगे। यह सुन लडका बहुत खुश हुआ और उसे जीवन की उम्मीद दिखाई दी।

उसने दूसरे दिन पैदल चलना शुरू किया और वह अपने सफ़र पर निकल पड़ा बहुत समय पैदल चलने के बाद उसे एक लाचार मां दिखी जोकि एक मंदिर के बाहर बैठकर रो रही थी लड़के से उस लाचार मां का दुख देखा नहीं गया।

और उसने जाकर उस मां से पूछा की माताजी आपको क्या दुख है जो आप इस प्रकार से रोकर प्रार्थना कर रही है। उस मां ने बताया कि मेरी एक इकलौती लड़की है जो कि मुझे बहुत ही ज्यादा प्यारी है।

परंतु वह बोल नहीं सकती है यह उसके जीवन की सबसे बड़ी कमी है जिस कारण उसकी शादी नहीं हो रही है क्योंकि वह बोल नहीं सकती है। 

Jabardast Motivational Kahani For Success

लड़के ने बताया कि माताजी आपके जीवन का दुख तो बहुत बड़ा है मैं बहुत बड़े ज्ञानी गौतम बुद्ध के पास जा रहा हूं मैं उनसे आपकी समस्या के बारे में बात करूंगा कि आपकी बेटी की आवाज वापस कैसे आएगी।

लड़का सफर पर आगे चलने लगा और बहुत दूर जाने के बाद एक बहुत बड़ा पहाड़ नजर आया जिसे पार करने में उसे कम से कम 8 और दिन का समय लगता परंतु उस लड़के को पास में ही एक जादूगर दिखाई दिया।

जिस जादूगर ने लड़के से कहा मुझे पता है कि तुम बहुत बड़े ज्ञानी गौतम बुद्ध से मिलने जा रहे हो मैं तुम्हें पहाड़ के उसे पर ले जा सकता हूं परंतु तुम्हें गौतम बुद्ध से मेरे एक सवाल का जवाब पूछना होगा तुम्हें गौतम बुद्ध से पूछना होगा कि मैं स्वर्ग कब जाऊंगा।

लड़के ने कहा ठीक है गौतम बुद्ध से आपका सवाल पूछूंगा जादूगर ने उस लड़के को चुटकी बजाते ही पहाड़ के उस पार छोड़ दिया।

Jabardast Motivational Kahani For Success

पहाड़ के उस पार जाने के बाद वह लड़का पैदल चलने लगा और आगे जाकर उसने देखा कि एक बहुत बड़ी नदी है जिसे पार करना संभव है।

वह निराश होकर नदी किनारे बैठ गया परंतु एक बहुत बड़ा कछुआ जोकि किसी भी प्रकार से सामान्य नहीं लग रहा था वह उस लड़के के पास आकर बोला बालक मुझे पता है तुम गौतम बुद्ध के पास जा रहे हो।

यदि तुम मेरे एक सवाल का जवाब गौतम बुद्ध से लेकर आओ और मुझसे वादा करो कि तुम वापस आओगे मेरे सवाल का जवाब लेकर तो मैं तुम्हें यह नदी पार करा सकता हूं, तुम मेरी पीठ पर बैठ जाना।

Jabardast Motivational Kahani For Success

लड़के ने कहा ठीक है मैं तुम्हारे सवाल का जवाब लेकर आऊंगा परंतु मुझे बताओ तुम्हारा सवाल क्या है कछुए ने कहा मेरा सवाल यह है कि तुम गौतम बुद्ध से पूछना कि मैं ड्रैगन कब बनूगा लड़के ने कहा ठीक है पूछूंगा कि तुम ड्रैगन कब बनोगे।

कछुए ने लड़के को अपनी पीठ पर बैठा कर नदी पार करा दी। और एक लंबा सफर तय करने के बाद लड़का गौतम बुद्ध के पास पहुंचा वहां पर बहुत भीड़ लगी थी और महात्मा बुद्ध सभी की समस्याओं का हल बता रहे थे।

जब लड़के का नंबर आया तब उसे पता चला कि प्रत्येक व्यक्ति महात्मा बुद्ध से सिर्फ तीन ही सवाल पूछ सकता है परंतु लड़के के मन में चार सवाल थे पहला सवाल उसके खुद के जीवन के परिश्रम का था।

कि उसका जीवन इतना मुश्किल क्यों है और वह अनाथ क्यों है दूसरे व्यक्तियों की तरह उसका जीवन आसान क्यों नहीं है।

दूसरा सवाल उस लाचार मां का था जिसकी बेटी बोल नहीं सकती तीसरा सवाल उस जादूगर का है जिसने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी स्वर्ग जाने के लिए परंतु वह आज तक स्वर्ग नहीं जा पाया, चौथा सवाल उस कछुए का है।

जिसने उसे नदी पार कराई और वह ड्रैगन क्यों नहीं बन पा रहा है। लड़के ने कुछ सोचा और मन में विचार बनाया कि मेरा जीवन भले मुश्किल में गुजर रहा है यदि मैं अपने मन से नकारात्मक विचार हटा दू।

और मेहनत करूं तो मेरा जीवन भी आने वाले वक्त में आसान हो जाएगा इसलिए मैं बाकी के तीन सवाल पूछ लेता हूं।

लड़के ने गौतम बुद्ध से पूछा कि उस लाचार मां की गूंगी बेटी कब बोलना शुरू करेगी और वह जादूगर कब स्वर्ग पहुंचेगा और वह कछुआ ड्रैगन कैसे बनेगा।

गौतम बुद्ध ने बताया कि उस लाचार मां की बेटी से जब कोई दिल से प्रेम करेगा तब वह बोलना शुरू कर देगी और वह जादूगर जब अपनी छड़ी छोड़ देगा तब वह स्वर्ग पहुंच जाएगा।

और वह कछुआ जब अपनी पीठ पर लगे कवच को हटा देगा तब वह ड्रैगन बन जाएगा लड़का महात्मा गौतम बुद्ध को प्रणाम करके वहां से चला गया।

और उसने वापस जाते समय कछुए से कहा कि तुम अपनी पीठ पर लगे कवच को हटा दो तुम ड्रैगन बन जाओगे कछुए ने वैसा ही किया और वह ड्रैगन बन गया कछुए ने जो कवच हटाया था वह सोने के मोतियों में बदल गया।

और उस ड्रैगन ने लड़के से कहा कि तुम यह सोने के मोती अपने पास रख सकते हो तुमने मेरे जीवन की बहुत बड़ी मुश्किल हल कर दी है।

फिर लड़के ने जादूगर के पास जाकर कहा कि तुम यह छड़ी छोड़ दो और मन में कहो कि तुम स्वर्ग जाना चाहते हो जादूगर ने ऐसा ही किया और वह उसी वक्त स्वर्ग चला गया।

और उसकी छड़ी वही छूट गई छड़ी जमीन पर गिरते वक्त टूट गई और उसके हिस्से सोने में बदल गए जोकि लड़के ने अपने पास रख लिए।

आखिर में वह है उस लाचार मां के पास पहुंचा उसने कहा जब आपकी बेटी को कोई दिल से प्रेम करेगा तब आपकी बेटी बोलना शुरू कर देगी जब वह ये सारी बातें उस लाचार मां से कर रहा था तभी उसे एक लड़की दिखाई दी जो की गाय को नहला रही थी।

वह उसे देख इतना ज्यादा मनमोहित हो गया कि वह यह भी भूल गया कि सामने वह उस मां से बात कर रहा था। लड़की उसे लड़के को नहीं जानती थी परंतु लड़के और लड़की से पहली नजर में ही प्रेम हो गया शायद इश्वर की यही इच्छा थी।

लड़का उसके लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार था यह बात सामने खड़ी उस मां ने महसूस करी कि शायद इस लड़के को यह लड़की पसंद है।

उस मां ने लड़की का नाम लेकर उसे अपने पास बुलाया तब लड़के को पता चला कि वह इस मां की गूंगी लड़की है परंतु वह उसे प्रेम कर बैठा था इसलिए वह उसे प्रेम भाव से बस देख रहा था।

Also Read: लक्ष्य तक ले जाने वाली अनोखी प्रेरणादायक कहानियां Inspirational Hindi Story

लड़की ने उस लड़के को जब नमस्ते करना चाहा तो उसके मुंह से आवाज निकली नमस्ते यह सुन उसकी मां वहीं पर बैठकर रोने लगी वह समझ गई थी कि यही वह लड़का है जो उनकी बेटी से प्रेम कर बैठा है इसी कारण उनकी लड़की बोलने लगी है।

लड़का बहुत अच्छा था क्योंकि उस महिला के जीवन के सबसे बड़े सवाल का जवाब लेकर आया था इसलिए उस मां ने अपनी बेटी की शादी उस लड़के से करवा दी और अब लड़के के पास जीवन के सारे सुख थे क्योंकि उसके पास धन भी था जोकि उसे सोने के रुप में मिला था।

Jabardast Motivational Kahani For Success का निष्कर्ष

इस Jabardast Motivational Kahani For Success से हमे सीख मिलती है की दुसरे व्यक्तियों के जीवन का दुख भी बडा होता है यदि हम उनकी समस्या का हल निकालने का प्रयास करें तो इश्वर हमारे लिए भी कोई ना कोई रास्ता निकाल ही देता है।

इसे भी पढ़ें-

इन 7 लोगों की कहानी बदल सकती है आपकी जिंदगी Real Life Inspirational Stories in Hindi

दुनिया का सबसे बडा ज्ञान देती है ये कहानी Motivational Story in Hindi

Rate this post

Leave a Comment