विद्यार्थियों के जीवन को बदलने वाली नैतिक कहानियाँ Student Life Motivational Story In Hindi

Student Life Motivational Story In Hindi

इस खेल में हम आपसे साझा करेंगे Student Life Motivational Story In Hindi जिनसे आपको शिक्षा के प्रती प्रेरणा मिलेगी यह Student Ke Liye Motivational Story In Hindi कई प्रकार के ज्ञान से भरपूर होती हैं जोकि न सिर्फ़ विद्यार्थी वल्कि किसी भी व्यक्ती को Motivation दे सकती हैं पढ़िए यह और अनुभव लें अनोखे ज्ञान का 

नालायक बच्चा

Student Life Motivational Story In Hindi

एक लड़का जिसका नाम बबलू था वह पढ़ाई में रुचि नहीं रखता था उसे पढ़ाई बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती थी वह स्कूल से भाग आता था जिस कारण गांव का प्रत्येक शिक्षक उस बच्चे से परेशान हो गया था।

बबलू के पिता बबलू से बहुत ज्यादा प्यार करते थे उन्हें लगने लगा था कि बबलू की किस्मत में पढ़ाई नहीं है वह अपने बच्चों को परेशान नही देख सकते थे, इसलिए उन्होंने विचार बना लिया कि अब वह बबलू को पढ़ाएंगे नहीं बल्कि बबलू जो चाहता है वह उसे करने देंगे।

परंतु बबलू की मां जिद्दी थी वह नहीं चाहती थी कि बबलू अनपढ़ रहे बबलू की ना पढ़ने की जिद्दी का मुख्य कारण उसकी संगत भी थी उसके साथ का कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई में रुचि नहीं रखता था इसलिए बबलू की मां ने उसे उसकी मौसी के घर भेज दिया।

लक्ष्य तक ले जाने वाली अनोखी प्रेरणादायक कहानियां Inspirational Hindi Story

जहां बबलू का दाखिला एक प्राइवेट स्कूल में कराया गया जब भी बबलू के पिता उसे स्कूल में मिलने जाया करते थे तब बबलू अपने पिता के गले लग कर बहुत रोता था।

Student Life Motivational Story In Hindi

परंतु बबलू के पिता मजबूर थे वह उसे वापस नहीं ले जा सकते थे बबलू को अभी भी शिक्षा में कोई रुचि नहीं थी परंतु समय के साथ उसके अच्छे दोस्त बनते गए और संगत के कारण उसे भी पढ़ाई में रुचि होने लगी और उसे किताबें पढ़ना अच्छा लगने लगा।

बबलू ने कई सालों तक पढ़ाई करी और वह पढ़ने में बहुत अच्छा हो गया बबलू की मां उसे गांव नहीं आने देती थी उन्हें डर था कि बबलू कहीं फिर से अपने मकसद को ना भूल जाए बबलू कई सालों तक अपने गांव नहीं आया और उसने बहुत मेहनत से पढ़ाई करी।

एक समय ऐसा आया जब बबलू आईपीएस अफसर बन गया और वह अपने गांव आया तब उसने देखा कि उसके साथ खेलने वाले विद्यार्थी जो पढ़ते नहीं थे, वह आज के समय मजदूरी कर रहे हैं और उनकी हालत ऐसी है कि यदि वह आज नहीं कमाएंगे तो कल नहीं खा पाएंगे।

क्योंकि वह पढ़े लिखे नहीं है उसने गांव के हर बच्चे को देखा जिसकी हालत ऐसी ही थी क्योंकि उनके मां-बाप ने उनकी हरकतों को देखते हुए उन्हें पढ़ाने का विचार बदल दिया था परंतु बबलू की मां ने हार नहीं मानी और बबलू एक बड़ा अफसर बन गया।

Motivation story in Hindi कामयाब होने के लिऐ पढ़ें यह प्रचलित कहानियां

जिसके बाद बबलू अपनी मां के पास गया और उनके चरणों में गिरकर उनका धन्यवाद किया तब बबलू की मां ने रोते हुए बबलू को अपने गले से लगाया और कहां बचपन में तुम मुझे पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं तुम्हें पढ़ाई के लिए कहां करती थी।

परंतु मैं तुमसे तुम्हारे पिता से भी ज्यादा प्रेम करती हूं मैंने देख लिया था कि यदि तुम नहीं पढ़ोगे तो तुम्हारा भविष्य कैसा होगा इसलिए मैंने तुम्हें खुद से दूर रखा।

जबकि मैं हमेशा तुम्हें याद करके रोती थी यह सुनकर बबलू की आंख में आंसू आ गए और इस प्रकार शिक्षा ने एक बच्चे की जिंदगी बदल दी।

Student Life Motivational Story In Hindi का निष्कर्ष

इस Student Life Motivational Story In Hindi से हमे यह सीखने को मिलता है कि सही मार्गदर्शन और संगत व्यक्ति के जीवन को बदल सकती है शिक्षा में रुचि न होते हुए भी निरंतर प्रयास से सफलता मिल सकती है। 

बदनसीब बेटा Student Life Motivational Story In Hindi

Student Life Motivational Story In Hindi

Student Life Motivational Story In Hindi एक किशोर नाम का लड़का जब छोटा था तब उसके पिता की जमीन साहूकारों ने हड़प ली इसलिए गम में किशोर के पिता की मृत्यु हो गई थी।

किशोर की मां लोगों के घर जा जाकर काम किया करती थी किशोर की मां ने उसे पाला और अपनी सारी ख्वाहिशों को भूलकर किशोर को बड़ा किया किशोर की मां को लोग अक्सर लाचारी की नजर से देखते थे।

क्योंकि सादी के कुछ सालों बाद ही किशोर की पिता की मृत्यु हो गई थी किशोर पढ़ता लिखता नहीं था परंतु किशोर की मां को अपने बेटे से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं की वह अपने पिता के अपमान का बदला लेगा।

गौतम बुद्ध ने कहा व्यक्ती को अछूत जाने इसका क्या कारण था ? Gautam Buddha motivational Story

पर समय के साथ किशोर की मां समझ गई कि किशोर अपने पिता के अपमान को भूल गया है इसलिए वह पढ़ता लिखता नहीं है इसलिए किशोर की मां ने फैसला किया कि वह किशोर को शहर भेज देंगी।

किशोर की मां के लिए इतना पैसा जोड़ना मुश्किल था इसलिए उन्होंने अपने गहने बेच दिए जो कि उनकी आखिरी पूंजी थे।

किशोर शहर चला गया और वह वहां भी पढ़ाई लिखाई नहीं किया करता था उसे अपनी मां पर जरा भी तरस नहीं आता था जबकि किशोर की मां बहुत मेहनत किया करती थी।

जब 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए किशोर से “तीन हजार रुपए मांगे गय तब किशोर ने अपनी मां को कहा कि मां मुझे दस हजार की जरूरत है” किशोर की मां ने कुछ दिनों बाद दस हजार रूपए भेज दिए।

कुछ समय बाद गांव के सरपंच का फोन किशोर के पास आया और सरपंच ने उसे कहा कि तुम्हे एक बार अपनी मां से मिलने जरूर आना चाहिए शायद तुम जानते नहीं हो तुम्हारी मां किस स्थिति से गुजर रही है।

यह सुनकर किशोर को अजीब लगा और वह दूसरे दिन ही गांव पहुंच गया उसने देखा की किशोर की मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है मानो जिन्दगी के आखरी लम्हे जी रही हो।

आपकी जिंदगी बदलने वाली सच्ची नैतिक कहानियाँ Motivational Story In Hindi

वह चाहती तो अपना इलाज करवा सकती थी पर उन्होंने किशोर को वह पैसे दे दिए जबकि किशोर ने सात हजार रूपए ज्यादा बताए थे।

Student Life Motivational Story In Hindi

यह देख किशोर की आंखो में आंसू आ गए तब गांव के लोगों ने बताया की तुम्हारी मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नही है वह सबसे यह कहती रहती है की “मेरा बेटा अफसर बनकर आएगा” यह सुन किशोर रोने लगा।

क्योंकि वह शहर में भी पढाई नही करता था और अक्सर खर्च करने के लिए मां से फालतू खर्ची मांगता रहता था किशोर को ख़ुद पछतावा हो रहा था की वह अपनी मां की तकलीफों को न समझ सका और जीवन का आनंद लेता रहा।

सभी गांव वाले चले गय किशोर अपनी मां के पास बैठा था और बस रोए जा रहा था मानो उसने जीवन की सबसे बडी गलती की हो वह कुछ दिनो तक गांव में रुका और परिक्षा से पहले शहर चला गया उसने खुद को पूरी तरह बदल दिया और दिन-रात पढ़ने लगा

उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और बस पढ़ता ही रहता था उसने सबसे बोलना बंद कर दिया और परीक्षा पास करी वह शहर में पढ़ाई के साथ-साथ फूड डिलीवरी की नौकरी भी करने लगा।

जिससे उसकी पढ़ाई का खर्चा निकल जाता था और वह कुछ पैसे अपनी मां को भी भेज देता था वह कुछ दिनों बाद मां से मिलने जाता रहता था।

इस प्रकार वह मेहनत करता गया और एक समय ऐसा आया जब उसने अपनी मां के पास खत भेजा जिसमे लिखा था मां मैं आईएएस अफसर बन गया हूं कुछ दिनों मैं गांव आ जाऊंगा यह पढ़कर किशोर की मां ने सबको चिल्ला चिल्ला कर बताया।

और बहुत रोई उसकी खुशी देख यह देख गांव के लोगों की आंखो में भी आंसू आ गए की एक मां की मेहनत रंग लाई।

Student Life Motivational Story In Hindi का निष्कर्ष 

इस Student Life Motivational Story In Hindi से हमें यह सीख मिलती है कि मां-बाप के त्याग और कठिनाइयों को समझना चाहिए मेहनत और प्रयास से किसी भी मुश्किल को हल किया जा सकता है जिसके लिऐ हमारा शिक्षित होना बहुत जरुरी है।

यह Student Life Motivational Story In Hindi आपको कैसी लगी रेटिंग देकर जरुर बताएं।

इन्हे भी जानें :- 

गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से भरपूर कहानियां Gautam Buddha Hindi Story

दूसरों पर हसने बालों को ये कहानी सुना दें Short Motivational Story in hindi

Student Life Motivational Story In Hindi FAQ

Q. स्टूडेंट के लिए बेस्ट मोटिवेशन क्या है?

Ans. विद्यार्थी के लिऐ सबसे बडा Motivation उनके माता पिता की बढ़ती उम्र है यदि पेड़ पूरा सुख गया तब आपके पानी की उसको जरुरत नही होगी क्योंकि वह तब तक खत्म हो जायेगा आप समझदार हैं समझ सकते हैं कृपया अपने भविष्य के लिए कार्य करें माता पिता को सुकून की जिन्दगी देंगे से अच्छा कार्य कोई नही होता।

Q. पढ़ाई करने के लिए मोटिवेशन क्या है?

Ans. पढ़ाई करने के लिए Student Life Motivational Story In Hindi यह है की यदि आप पढ़ेंगे नही तो आप जीवन में कभी भी कामयाब नही हो सकते और जीवन बहुत ज्यादा कठिन हो जायेगा इसलिए शिक्षित जरुर बने।

Q. एक अच्छी सफलता की कहानी क्या है?

Ans. एक लडके के अनपढ़ पिता की जमीन हड़प ली गई जिसके गम में उनकी मृत्यु हो गई बेटे ने पिता की मौत का बदला लेने का मन बना लिया और उसने बहुत पढ़ाई करी बड़ा हुआ,

तब वह एक वकील बना और अपनी जमीन का केस लड़ा जिसमें वह जीत गया अपराधियों को बुढ़ापे में सजा हुई जिस गम में और शर्म में उनकी भी मृत्यु हो गई शिक्षा ने गरीब को उसका हक दिला दिया।

Q. छात्रों की प्रेरणा क्या है?

Ans. उनके अधूरे सपने और मां पिता का अपमान।

Q. हमेशा मोटिवेट रहने के लिए क्या करें?

Ans. जीवन के सभी गोल्स को एक पर्चे पे लिख लें और उसे हमेशा अपने पास रखे Motivation कम होने पर उसे देखे आपको खुद में ऊर्जा महसूस होगी।

Rate this post

Leave a Comment