जीवन को बदल देंगी यह अद्भुत नैतिक कहानियां An Inspirational Story

An Inspirational Story

संसार तेजी से वृद्धि कर रहा है क्योंकि शिक्षा को प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है जैसे की Motivational Story In Hindi जोकि कम समय में आपसे an Inspirational Story साझा करती हैं यह जीवन को बदलने का कार्य करती हैं निम्नलिखित कुछ महत्त्वपूर्ण प्रेरणादायक कहानियां (Inspirational Story) दी गई हैं जोकि आपको शिक्षित करने का कार्य करेंगी।

इश्वर का नियम An Inspirational Story

An Inspirational Story

यह Inspirational Story जीवन के सच को बताने के लिऐ काफी ज्यादा प्रचलित है एक बार की बात है एक कंपनी के मालिक ने अपना गुस्सा निकालने के लिए मैनेजर को अपने पास बुलाया और बे फालतू में बहुत सारी बातें सुना दीं जिससे मैनेजर का दिमाग खराब हो गया और उसे बहुत गुस्सा आया।

जब मैनेजर मालिक के कैबिन से बाहर निकला तो उसने अपना गुस्सा निकालने के लिए कंपनी के कर्मचारियों को बहुत सारी बातें सुना दीं की तुम काम नही करते हो आलसी हो।

तुम सबका वेतन काटूंगा अगर कोई बात करता दिखा, तो जिससे कर्मचारियों को बहुत ज्यादा गुस्सा आया। अब वह आपस में तो लड़ नहीं सकते थे क्योंकि उन्हें एक साथ मिलकर ही काम करना था और वह एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी थे।

छोटी-छोटी कहानियाँ बड़ी-बड़ी सीखें Motivational Story in Hindi Short

इसलिए जब कंपनी से छुट्टी हुई तो उन्होंने अपने गुस्से को चौकीदार पर किसी न किसी प्रकार से उसकी गलती निकाल कर निकाल दिया।

जिससे चौकीदार को बहुत गुस्सा आया उसने कंपनी बंद करी और अपने घर पर चला गया उसने अपने गुस्से को निकालने के लिए अपनी बीवी से लड़ाई कर ली जिससे उसकी बीवी को बहुत ज्यादा गुस्सा आया।

अब वह किसी ऐसे को ढूंढ रही थी जिसपे वह अपना गुस्सा निकाल सके इसलिए वह अपने बेटे के पास गई जोकि टीवी देख रहा था उसने अपने बेटे को जोरो का एक थप्पड़ मारा।

और उससे कहा कि पढ़ता लिखना है नहीं पूरे दिन टीवी देखता रहता है मम्मी ने बिन फालतू में थप्पड़ मारा था इसलिए बेटे को बहुत गुस्सा आया परंतु वह अपनी मां से कुछ नहीं बोल सकता था।

इसलिए वह गुस्से में घर से निकल गया उसने एक पत्थर लिया और बहुत जोरों से आसमान की तरफ फेंका जोकि दूर जाकर एक सो रहे कुत्ते को लगा।

पत्थर लगते ही कुत्ता तेजी से उठा और इधर-उधर देखने लगा कि उसे किसने पत्थर मारा है तभी उसे दूर एक व्यक्ति दिखाई दिया कुत्ते को लगा कि उस व्यक्ति ने पत्थर मारा है इसलिए वह तेजी से भागता हुआ उस व्यक्ति के पास गया।

और उसे काट लिया उस व्यक्ति ने कुत्ते से पीछा छुड़ाने का बहुत प्रयास किया परंतु पीछा नही छुड़ा पा रहा था कुत्ते ने उस व्यक्ति को बहुत दौड़ाया और बहुत जगह पर काटा भी।

उस व्यक्ति ने बहुत मुश्किल से कुत्ते से पीछा छुड़ाया और वह व्यक्ति भागता हुआ दूर एक स्थान पर जाकर बैठ गया वह व्यक्ति वही मालिक था जिसने मैनेजर को वे फालतू में बातें सुनाई थी और अपना गुस्सा उसपे निकाला था।

इसलिए कहते हैं सदा अच्छे कार्य करो हमारे किए हुए कर्म हम तक लौटकर आते हैं। यह Motivational Story In Hindi एक कमाल की प्रचलित कहानी है जोकि अद्भुत है उम्मीद है अपको इससे कुछ सीखने को मिला होगा।

An Inspirational Story का निष्कर्ष

जीवन में यदि खुश रहना है तो हमें दूसरों की भावनाओं को समझना चाहिए खुद की समस्याओं के चलते दूसरों से अपने रिश्ते नहीं बिगाड़ने चाहिए हमारे दुष्कर्म हम तक जरूर लौट कर आते हैं इसलिए सदा अच्छे कार्य करें।

पोटलियों का राज़ An Inspirational Story

An Inspirational Story

यह Inspirational Story एक काल्पनिक नैतिक कहानी है जिसमे अनोखी शिक्षा है जोकि कुछ इस प्रकार है जब ईश्वर ने मनुष्य को बनाया तब ईश्वर ने मनुष्य को दो पोटलियां दी।

और मनुष्य से कहा कि एक पोटली को अपने गले के आगे टांगों एवं एक को कमर के पीछे बांध लो और तुम हमेशा आगे वाली पोटली पर ध्यान देना और इसकी सुरक्षा करना।

गौतम बुद्ध की वह 9 कहानियां जिन्होंने लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी Gautam Buddha Story In Hindi

पीछे वाली पोटली को मत देखना मनुष्य ने ईश्वर की आज्ञा का पालन किया एवं कई वर्षों तक सामने वाली पोटली की रक्षा करता रहा एवं उसे देखता रहा।

सामने वाली पोटली में इंसान की गलतियां और कमियां थीं एवं पीछे की पोटली में संसार की कमियां थी वह खुद की कमियां सुधारता गया एवं श्रेष्ठ बनता गया एक बार जब वह मनुष्य तालाब पर नहाने गया तब उसने दोनों पोटलियों को तालाब के बाहर उतार कर रख दिया।

जब वह नहा कर बाहर निकला तो वह भूल गया कि कौन सी पोटली आगे की है एवं कौन सी पीछे की इसलिए पोटली बदल गई आगे की पोटली पीछे आ गई एवं पीछे की पोटली आगे आ गई।

ब मनुष्य को संसार की कमियां दिखने लगी बच्चे बुरे हैं, सरकार निकम्मी है, लोग अच्छे नहीं हैं, कानून अच्छे नहीं हैं, न्याय व्यवस्था अच्छी नहीं है इस प्रकार उसे समाज की कई गलतियां दिखने लगी।

और वह उन्हें सुधारने की कोशिश करने लगा कोई नहीं सुधरा बल्की लोगों ने उसका बहिष्कार करना शुरू कर दिया एवं उसे समाज से दूर कर दिया गया।

जिससे वह मनुष्य बहुत ज्यादा परेशान हुआ कि यह क्या हो रहा है ? वह ईश्वर के पास गया और ईश्वर से मदद मांगी तब ईश्वर ने कहा कि जब तक तुम खुद की गलतियों वाली पोटली को देख रहे थे तब तक तुम तरक्की कर रहे थे क्योंकि तुम खुद को सुधार रहे थे।

विद्यार्थियों के जीवन को बदलने वाली नैतिक कहानियाँ Student Life Motivational Story In Hindi

जब तुमने समाज की गलतियों को देखना शुरू किया तब तुम बर्बाद होने लगे एवं तुम्हारी तरक्की रुक गई ईश्वर ने कहा कि तरक्की करने की यही विधि है कि हमें खुद की गलतियों को सुधारना चाहिए।

ना कि समाज में गलतियां ढूंढनी चाहिए ऐसा करने से सिर्फ हमारा जीवन खराब होता है एवं हमारे प्रयास से कोई भी नहीं सुधरता है जब हम खुद को सुधार लेते हैं तो समाज अपने आप सुधर जाता है।

इसलिए हमें सदा खुद की गलतियों पर नजर रखनी चाहिए ना कि समाज की गलतियों पर यदि हम ऐसा करते हैं तो हमारा जीवन बर्बाद हो जाएगा एवं इसका निष्कर्ष कुछ भी नहीं निकलेगा।

An Inspirational Story का निष्कर्ष

इस An Inspirational Story से हमें यह सीख मिलती है कि जो व्यक्ति समाज में कमियां ढूंढता है जीवन में उसके हाथ कुछ नहीं लगता क्योंकि समाज कोई एक व्यक्ति नहीं है जिसे कोई सुधार सकता है समाज लाखों मनुष्यों का एक समूह है इसलिए हमें खुद को सुधारने का प्रयास करना चाहिए हमारा जीवन अपने आप अच्छा हो जाएगा।

जीवन बदलने का मौका An Inspirational Story

An Inspirational Story

An Inspirational Story एक चरवाहा जोकि अपनी भेड़ों को चराने के लिए जंगल जाता था उसे एक बार जंगल में शेर का मासूम सा बच्चा दिखाई दिया जोकी भूख के कारण रो रहा था उसके सर पर काले रंग का डब्बा था जोकी पता चल रहा था कि उसकी पैदाइश के साथ ही उसे मिला है।

चरवाहे को उस शहर के बच्चे पर दया आ गई और वह उसे अपने साथ घर ले आया उसे भोजन कराया और उसका बहुत ख्याल लगने लगा समय बिता और वह शेर का बच्चा बड़ा होने लगा वह बचपन से ही भेड़ों के साथ रहा था।

लक्ष्य तक ले जाने वाली अनोखी प्रेरणादायक कहानियां Inspirational Hindi Story

इसलिए वह खुद को भेड़ समझने लगा भेड़ों की तरह ही वह घास खाता था और उनके साथ ही खेलता था एक बार चरवाहा भेड़ों को लेकर जंगल में लेकर गया तभी एक शिकारी शेर ने हमला कर दिया जिससे सभी भेड़ें डर कर भागने लगी।

वह शेर का बच्चा भी डर कर भागने लगा जोकी भेड़ों के साथ रहता था एक शेर के बच्चे को भेड़ों के साथ देखकर शिकारी शेर बहुत हैरान हुआ उसने भेड़ों पर से अपना ध्यान हटाया और उस शेर बच्चे को ही पकड़ लिया।

और उससे कहा कि तुम डरते क्यों हो तुम तो खुद शेर हो परंतु वह बच्चा अभी भी शिकारी शेर से डर रहा था शिकरी शेर को पास के तालाब के पास लेकर गया और उससे कहा कि खुद को देखो तुम एक शेर हो तुम कोई भेड़ नहीं हो।

उस बच्चे शेर ने कहा कि मैं तो एक भेड़ हूं मैने बचपन से ही घास खाई हैं मैं कोई शेर नहीं हूं तब शिकारी शेर ने उस बच्चे शेर के माथे पर वह काला निशान देखा और वह समझ गया कि वह उसी का बेटा है क्योंकि वह शिकारी शेर के माथे पर भी वह काला निशान था जो की उसके जन्म से ही था।

तब शिकारी शेर ने उसे समझा कि तुम मेरे ही बेटे हो और बचपन में मैं तुम्हारे लिए भोजन लेने गया था और जब मैं वापस आया तब तुम उस स्थान पर नहीं थे जिसके बाद मैने तुम्हें बहुत ढूंढा पर तुम नहीं मिले तुम मेरी ही औलाद हो।

परंतु वह बच्चा शेर अभी भी समझने को तैयार नहीं था कि वह शेर है इसलिए शिकारी शेर को गुस्सा आया और उसने बच्चे शेर को बहुत जोरो का एक पंजा मारा जिससे उस बच्चे शेर को गुस्सा आया और उसने जोरों की दहाड़ मारी।

जिसकी आवाज पूरे जंगल में गूंजने लगी मानो प्रकृति उसकी इस दहाड़ का इंतजार कर रही थी मौसम बिगड़ने लगा और बादल गरजने लगे तब उस बच्चे शेर को महसूस हुआ कि वह एक शेर है।

और इस जंगल का नया राजा है उसने जोरों से एक दहाड़ मारी तब उस जंगल के सभी जानवर वहां इकट्ठे होने लगे और उसने तब महसूस किया कि वह जंगल का राजा है वह उन भेड़ों के पास गया।

जोकी डर कर भाग गई थी शेर ने उनसे कहा कि मैं अब हमेशा के लिए जा रहा हूं मेरा जीवन यह नहीं है मैं जंगल के राजा का बेटा हूं यानी कि मैं जंगल का नया राजा हूं।

मुझे अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जाना होगा वह यह कहकर वहां से चला गया जब शेर भेड़ों को छोड़कर जा रहा था तो उसकी आंखों में आंसू थे क्योंकि वह अपने बचपन के मित्रों को छोड़ रहा था।

परंतु वह खुद की जिम्मेदारी समझ गया था जीवन ने उसे एक बड़ा मौका दिया था ताकी वह खुद को सुधार सके इसलिए वह उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए चला गया।

An Inspirational Story का निष्कर्ष

इस An Inspirational Story से हमें यह सीख मिलती है कि हमारा जीवन कितनी भी मुश्किल में बिता हो जब हमें जीवन बदलने का मौका मिलता है तो हमें उस मौके को किसी भी हालत में छोड़ना नहीं चाहिए यदि हम उस मौके को छोड़ देते हैं तो यह हमारे जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी।

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब उसे जीवन बदलने का मौका मिलता है इसलिए जब भी आपको जीवन बदलने का मौका मिले तब आप उस मौके को छोड़े नहीं यही इस कहानी का निष्कर्ष है।

दुःख खत्म करने का उपाय An Inspirational Story

An Inspirational Story

Inspirational Story एक गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति था जिसे गांव वाले सबसे ज्यादा बुद्धिमानी समझते थे वह व्यक्ति अक्सर दूसरों को सुझाव दिया करता था कि जीवन को किस प्रकार बेहतर किया जाए।

गांव के सभी लोग उस बुजुर्ग के पास जाते एवं अपनी समस्या सुनाते और बुजुर्ग उनकी समस्याओं का समाधान बताता था।

इस प्रकार बुजुर्ग सभी की सहायता किया करता था परंतु बुजुर्ग को महसूस हुआ कि ज्यादातर लोग अपनी पुरानी समस्याओं को लेकर आते हैं एवं वह अपनी रोजाना की समस्याओं को बड़ा समझते हैं।

इसलिए बुजुर्ग ने गांव के लोगों को समझाने का विचार बनाया त्यौहार की धूमधाम पूरे गांव में नजर आ रही थी क्योंकि त्यौहार आने वाला था।

त्यौहार से दो दिन पहले ही सभी गांव वाले उस बुजुर्ग के घर के बाहर इकट्ठे हुए एवं सभी ने दुख खत्म करने का उपाय मांगा बुजुर्ग ने कहा ठीक है मैं तुम्हें इसका जवाब देता हूं।

बुजुर्ग ने एक चुटकुला सुनाया जिसे सुनकर सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगे परंतु बुजुर्ग ने फिर वही चुटकुला दोबारा सुनाया।

जिससे सिर्फ कुछ लोग ही हंसे और बुजुर्ग ने वह चुटकुला तीसरी बार भी सुनाया जिससे कोई भी नहीं हंसा बल्कि आश्चर्य से एक व्यक्ति खड़ा हुआ और उसने बुजुर्ग से कहा कि बाबा एक ही चुटकुले पर कोई बार-बार हंस नहीं जा सकता है।

यह नामुमकिन है बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि जब तुम एक चुटकुले पर बार-बार हंस नहीं सकते हो तो एक ही गम पर बार-बार रोते क्यों हो तुम अपनी रोजाना की समस्याओं में ही उलझे रहते हो।

एवं अपने जीवन को उलझा रखा है गांव के व्यक्तियों को समझ में आ गया कि अपने पुराने दुखों को ही हमेशा रटते रहना भी एक बीमार है इसलिए हमें दुखों से ज्यादा से ज्यादा बचने का प्रयास करना चाहिए।

An Inspirational Story का निष्कर्ष

इस An Inspirational Story से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने दुखों से निपटने का प्रयास करना चाहिए ना कि उन्हें याद करने का यदि हम दुखों को हमेशा याद करते हैं तो वह हमारे जीवन का हिस्सा बन जाते हैं और हमें इससे कष्ट होता है इसलिए दुखों से बचने का प्रयास करें ना कि उन्हें रटने का।

मंत्री का बेटा An Inspirational Story

An Inspirational Story

यह एक अनोखी Inspirational Story है इसलिए इसे ध्यानपूर्वक पढ़े एक समय की बात है राजा के दरबार में एक बहुत ही चतुर मंत्री था जिसके पास राजा के प्रत्येक सवाल का जवाब था सभी लोग उस मंत्री का बहुत सम्मान किया करते थे।

परंतु एक बार राजा ने भरे दरबार में मंत्री से कहा कि तुम तो बहुत समझदार हो परंतु तुम्हारा बेटा मूर्ख है। मंत्री को यह बात बुरी लगी और मंत्री ने ऐसा बोलने का कारण पूछा तो राजा ने बताया कि मैं रोजाना जनता से मिलने जाता हूं।

मुझे तुम्हारा बेटा भी वही मिलता है मैं उससे बोलता हूं कि सोना कीमती है या चांदी तो वह हमेशा चांदी ही बताता है।

ऐसा पता चलता है कि वह मूर्ख है मंत्री को यह सुन हैरानी हुई जब मंत्रियों को उस मंत्री के बेटे के बारे में पता चला तो उन्होंने मंत्री के बेटे का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

दूसरों पर हसने बालों को ये कहानी सुना दें Short Motivational Story in hindi

इससे मंत्री को बहुत गुस्सा आया और वह उसी वक्त अपने घर पर चला गया उसने अपने बेटे को ढूंढना शुरू किया तभी उसे दूर से अपना बेटा आता दिखाई दिया और उसने अपने बेटे को पड़कर उससे पूछा कि बेटा मुझे यह बताओ की चांदी ज्यादा कीमती धातु है या फिर सोना।

बेटे ने बिना हिचकिचाहट के जवाब दिया कि पिताजी निसंदेह सोना ही कीमती धातु है यह जवाब सुनकर मंत्री हैरान हुआ उसने कहा कि जब तुम्हें पता है कि सोना ज्यादा कीमती है।

तो तुम राजा से रोज-रोज क्यों रहते हो की चांदी ज्यादा कीमती है यह सुन बेटा हंसने लगा और वह अपने पिता का हाथ पकड़ कर कमरे में ले गया जहां उसने एक पेटी को खोला।

जिसमें बहुत सारे चांदी के सिक्के थे तब बेटे ने बताया कि पिताजी राजा रोज अपने हाथ पर चांदी एवं सोने का सिक्का रखकर मुझसे बोलते हैं की इन दोनों में से तुम्हें जो ज्यादा कीमती लगता है तुम उसे उठा लो वह तुम्हारा हो जाएगा।

मैं हमेशा चांदी को ही चुनता हूं जिससे राजा हस कर वहां से चले जाते हैं जिस दिन मैंने सोने के सिक्के को चुन लिया उसी दिन राजा मुझसे यह सवाल पूछना बंद कर देंगे।

जिससे मेरा नुकसान होगा और मुझे रोजाना एक चांदी का सिक्का मिलना बंद हो जाएगा अपने बेटे की चतुराई देखकर मंत्री बहुत खुश हुआ और वह दूसरे दिन दरबार पहुंचा तब उसने राजा को अपने बेटे की चतुराई बताई।

कि वह हमेशा चांदी के सिक्के को क्यों चुनता है यह सुन राजा बहुत खुश हुआ कि समझदार मंत्री का बेटा भी समझदार ही है।

उसने मंत्री के बेटे की चतुराई से प्रसन्न होकर मंत्री के बेटे को 1000 स्वर्ण मुद्राएं भेंट करी जिससे मंत्री के बेटे हो बहुत खुशी हुई और सभी मंत्रियों ने राजा के सलाहकार मंत्री से क्षमा मांगी क्योंकि उन्होंने मंत्री के बेटे के ऊपर टिप्पणियां की थी और उनका अपमान किया था।

An Inspirational Story का निष्कर्ष

इस An Inspirational Story से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपनी काबिलियत का दिखावा नहीं करना चाहिए समय आने पर सबको पता चल जाता है कि आप कितने काबिल हैं।

इन्हे भी जानें :-

दूसरों पर हसने बालों को ये कहानी सुना दें Short Motivational Story in hindi

एलन मस्क के परिश्रम और कामयाबी की पूरी कहानी|Elon Musk Success Story In Hindi

Rate this post

Leave a Comment