विद्यार्थियों के लिए छोटी नैतिक कहानियां Inspirational Short Story In Hindi For Students

inspirational short story in hindi for students

ज्यादातर विद्यार्थियों को शिक्षित एवम शिक्षा के प्रती प्रेरित करने के लिए उन्हे inspirational short story in hindi for students की प्रेरणादायक कहनियां सुनाई जाती हैं जिनसे उन्हे Motivationa मिलता है और यह Student Motivation Story पढ़ने का यह भी फ़ायदा है की यह

short motivational stories with moral के साथ होती हैं जिनसे हमे समझने को मिलता है कि motivational short story in hindi for students हमे क्या सिखाना चाहती है। दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपसे साझा कर रहे हैं inspirational short story in hindi for students जिनसे Motivation मिलेगा क्योंकि यह प्रेरणादायक कहनियां हैं।

ज्ञान में बाधा Inspirational Short Story In Hindi For Students

 

inspirational short story in hindi for students

एक बार एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी शहर के मुख्य रोड पर लगी थी वह नाइट ड्यूटी में था रात के करीबन 11 से 12 बज रहे थे। वह टॉर्च मार कर निगरानी कर रहा था तभी उसे एक स्ट्रीट लाइट के नीचे एक अनोखा व्यक्ति दिखा जोकि शायद कुछ ढूंढ रहा था।

पुलिसकर्मी उस व्यक्ति के पास गया और पुलिसकर्मी ने उससे पूछा कि तुम क्या ढूंढ रहे हो। उसने बताया कि वह अपनी गाड़ी की चाबी ढूंढ रहा है जोकि उससे खो गई है पुलिसकर्मी का फर्ज था कि वह उस व्यक्ति की मदद करे।

इसलिए पुलिसकर्मी ने उस व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी गाड़ी की चाबी ढूंढनी शुरू करी।पुलिसकर्मी ने बहुत प्रयास किया परंतु बहुत ढूंढने के बाद भी उसे वह चाबी नहीं मिली।

तभी पुलिसकर्मी ने उस व्यक्ति से पूछा कि क्या तुम्हें पूरा यकीन है कि तुमने वह चाबी को यहीं पर खोया है उस व्यक्ति ने कहा मैंने चाबी को यहां नहीं खोया है।

फिर पुलिसकर्मी में उससे कहा जब तुमने चाबी को यहां नहीं खोया है तो तुम उसे यहां क्यों ढूंढ रहे हो तुमने उसे कहा खाया है उस व्यक्ति ने बताया कि उसने चाबी को पास के बगीचे में खोया है।

यह सुनकर पुलिसकर्मियों का बहुत गुस्सा आया उसने उस व्यक्ति से कहा तो तुम उस चाबी को यहां क्यों ढूंढ रहे हो तुम्हें उसे बगीचे में ढूंढना चाहिए था।

उस व्यक्ति ने जवाब देते हुए कहा कि क्योंकि वहां पर लाइट नहीं थी इसलिए मैंने उसे वहां नहीं ढूंढा यहां पर लाइट थी इसलिए मैं उसे यहां पर ढूंढने आ गया। 

Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष 

सत्य एवं ज्ञान हमें उस स्थान पर मिलते हैं जहां हम कम ध्यान देना चाहते हैं एवं जिसमें हमें रुचि नहीं है जैसे की शिक्षा को प्राप्त करना एक जटिल एवं मुश्किल कार्य है परंतु शिक्षा ही मानव जीवन की वह उपस्थित है जो व्यक्ति को समाज में सम्मान दिलाती है और उसे काबिल व्यक्ति बनती है। 

अंगूर और लोमड़ी Inspirational Short Story In Hindi For Students

inspirational short story in hindi for students

एक लोमड़ी जोकि जंगल में घूम रही थी तभी उसे एक पेड़ पर काले रसीले अंगूर दिखाई दिए वह उन्हें पाने के लिए व्याकुल होने लगी और वह किसी भी प्रकार से उन अंगूरों को हासिल करना चाहती थी।

क्योंकि वह काफी ज्यादा रसीले एवं मजेदार दिख रहे थे। लोमड़ी ने बहुत प्रयास किया कि वह उन अंगूरों तक पहुंच कर उन्हें तोड़ ले एवं उन्हें खाले परंतु पेड़ की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह लोमड़ी उन अंगूरों को तोड़ नहीं पा रही थी।

वह काफी देर तक प्रयास करती रही और उसने लगातार कई बार उन्हें तोड़ने का प्रयास किया। परंतु वह सफल न हो सकी आखिर में लोमड़ी ने हार मान ली और वह खुद से यह कहने लगी कि जैसा मैंने सोचा था कि यह अंगूर रसीले एवं स्वादिष्ट होंगे।

वास्तव में यह ऐसे नहीं है यह खट्टे एवं कच्चे हैं इसलिए यह मेरे किसी काम के नहीं है इस प्रकार लोमड़ी खुद को झूठी तसल्ली देते हुए वहां से चली गई।

Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि जिस चीज को हम हासिल नहीं कर सकते है एवम जिसे पाने में हम असफल हैं हमें उसकी काबिलियत पर शक नहीं करना चाहिए एवं उसकी आलोचना नहीं करनी चाहिए यह एक दुष्ट प्राणी की पहचान है।

झूठ का परिणाम Inspirational Short Story In Hindi For Students

inspirational short story in hindi for students

एक बालक जिसका नाम मोहन था वह पशुपालन किया करता था जिसके पिता ने उसे यह कार्य दिया था। मोहन गांव के पास में बने एक स्थान पर जानवरों की देखभाल किया करता था एवं उन्हें भोजन दिया करता था।

उसकी एक आदत थी कि वह अक्सर झूठ बोला करता था वह जब भी गांव में आता तब वह लोगों को झूठ झूठ कहता की रात को भेड़ों को खाने के लिए भेड़िया आया था, परंतु मैंने उसे मार के भगा दिया।

वह अक्सर इसी प्रकार के कई झूठ बोला करता था लोग जानते थे कि वह झूठ बोलता है इसलिए वह उसकी बात पर कभी भी भरोसा नहीं करते थे।

मोहन झूठ इस प्रकार बोलता था कि लोगों को कई बार तो उसकी बात सच लगती थी परंतु वह झूठ बोलने में माहिर था।

एक बार दोपहर के समय जब वह अपनी भेड़ों को चारा खिला रहा था उसने देखा कि भेड़िया भेड़ों के झुंड की तरफ आ रहा है मोहन घबरा गया और चिल्लाकर वहां से निकला “भेड़िया” “भेड़िया”।

जिस स्थान पर वह जानवरों की देखभाल किया करता था उस जरा सी दूरी पर कुछ घर थे जहां अक्सर मोहन जाता रहता था।

मोहन ने चिल्लाते हुए कहा मेरी मदद करो यहां भेड़िया आ गया है उसने कई बार लोगों से मदद मांगी परंतु कोई उसकी मदद करने के लिए नहीं आया।

क्योंकि वह अक्सर झूठ बोला करता था और लोगों को लगा कि मोहन अभी भी झूठ ही बोल रहा है परंतु इस बार मोहन सच बोल रहा था पर किसी को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ।

जब तक मोहन लोगों को पूरी बात समझाने में सक्षम हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मोहन की कई भेड़ें मर चुकी थी एवं कई भेड़ें घायल भी हो चुकी थी।

गांव वालों ने मोहन को समझाया कि इसलिए कहते हैं कि हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए वरना लोग हमारी सच्ची बातों को भी झूठ समझते हैं एवं हमारी बातों पर विश्वास नहीं करते तब मोहन को समझ में आया कि उसने जीवन में क्या गलती करी है।

आज वह सच बोलता रहा परंतु किसी को अपनी भावना न बता सका इसलिए उसने अपनी कई भेड़ों को खो दिया। 

Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें जीवन में सच बोलना चाहिए झूठ व्यक्ति का कोई भी विश्वास नहीं करता है एवं इसमें सबसे ज्यादा दुखी करने वाली बात है कि झूठा व्यक्ति भी जीवन में एक बार सच जरूर बोलता है परंतु उसकी आदत के कारण कोई उसकी उस सच्ची बात पर भी भरोसा नहीं करता है इसलिए सदा सच बोलें।

सृष्टि का नियम Inspirational Short Story In Hindi For Students

inspirational short story in hindi for students

एक किसान शांत स्वभाव का व्यक्ति था गांव वाले उसका बहुत सम्मान किया करते थे एक बार उसका पालतू घोड़ा जंगल की तरफ भाग गया। गांव वालों ने उसे ढूंढने का बहुत प्रयास किया परंतु वह नहीं मिला।

तब गांव के कुछ लोगों ने किसान से कहा कि आपके साथ बुरा हुआ आपका घोड़ा भाग गया। किसान ने जवाब देते हुए कहा “शायद बुरा हुआ”।

परंतु कुछ दिनों बाद वह घोड़ा किसान के पास वापस आ गया पर वह अकेला नहीं था उसके साथ कुछ जंगली घोड़े भी थे जो की वह अपने साथ लेकर आया था वह सभी उसके मित्र बन चुके थे।

किसान ने उन सभी को पालना शुरू कर दिया सब देख गांव वालों ने किसान से कहा कि आपका घोड़ा वापस आ गया और वह अपने साथ कई घोड़ों को लेकर आया।

यह अच्छा हुआ तब किसान ने कहा “शायद अच्छा हुआ” परंतु गांव के एक व्यक्ती ने कहा अभी तक सब कुछ ठीक हुआ है फिर भी तुम हमेशा शायद ही क्यों कहते।

किसान ने कहा क्योंकि मैं ईश्वर के नियम को जानता हूं आज अच्छा लगने वाला कार्य भविष्य में बुरा भी हो सकता है एवं वर्तमान में बुरा लगने वाला कार्य भविष्य में अच्छा भी हो सकता है।

इसलिए हमें किसी स्थिति को बेहतर एवं गलत बोलके उसका निर्णय नहीं लेना चाहिए। किसान का घोड़ा जोकि जंगली घोड़ों को अपने साथ लाया था उनमें से एक की सवारी करने के लिए जब किसान का बेटा उस पर बैठने का प्रयास कर रहा था।

तब उस घोड़े ने किसान के बेटे को जमीन पर जोरों से पटक दिया। जिससे किसान के बेटे का पैर टूट गया तब गांव वालों ने किसान से कहा कि यह गलत हुआ आपके बेटे का पैर टूट गया किसान ने मुस्कुराते हुए कहा “शायद गलत हुआ”।

इस बात पर सभी गांव वाले हैरान थे क्योंकि किसान के बेटे का पैर टूट गया था फिर भी वह “शायद” बोल रहा था। कुछ समय बाद उ राज्य का पड़ोसी राज्य से युद्ध हो गया जिसमें कई सैनिक घायल हुए इसलिए सेना कि नई भर्ती करने का आदेश जारी हुआ।

सेनापति गांव में आकर काबिल जवानों को जबरदस्ती सेना में भर्ती करने लगा परंतु किसान के बेटे का पैर टूटा हुआ था इसलिए सेनापति ने किसान के बेटे को सेना में भर्ती नहीं किया।

जब वह दोबारा महल चला गया तब किसान के पास गांव वाले आए और उन्होंने कहा यह अच्छा हुआ कि आपके बेटे का पहले ही पैर टूट गया वरना उसे भी सेना में जाना पड़ता।

किसान ने कहा मैंने आपको पहले भी समझाया था कि यह सृष्टि ईश्वर के बनाए नियम पर चलती है जब मेरे बेटे का पैर टूटा तब भी मैंने कहा था शायद यह गलत हुआ परंतु वह आगे जाकर उसके लिए फायदेमंद हुआ।

इसी प्रकार हमें प्रत्येक स्थिति को ठीक एवं गलत नहीं कहना चाहिए वह स्थिति आगे जाकर हमारे लिए क्या करेगी अब हमे इसका परिणाम क्या होगा इश्वर के सिवा कोई नहीं जानता है।

Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमारे जीवन के किसी एक खास पल चाहे वह दुख हो एवं सुख हो हमें उससे अपने पूरे जीवन का फैसला नहीं करना चाहिए एवं परिस्थितियों का डट कर सामना करना चाहिए भरोसा रखें प्रत्येक कार्य आपके भले के लिए होता है यही सृष्टि का नियम है। 

दो चूहे Inspirational Short Story In Hindi For Students

inspirational short story in hindi for students

दो चूहे जोकि हमेशा एक साथ रहा करते थे वह दोनों सच्चे मित्र थे वह कभी भी एक दूसरे को छोड़कर नहीं जाते थे। एक बार उन्हें घर में एक ऊंची सी बाल्टी दिखाई दी जिसे उन्होंने घर में पहली बार देखा था उस बाल्टी में से बहुत ही अच्छी खुशबू आ रही थी।

इसलिए दोनों चूहों ने सोचा शायद इसमें स्वादिष्ट भगवान होंगे हमें इस बाल्टी में जाना चाहिए। दोनों चूहों ने उस बाल्टी तक पहुंचे का इंतजाम किया एवं बिना देखे उस बाल्टी में कूद गए।

जब वह उस बाल्टी में कूद गय तब उन्हें पता चला कि यह दूध की क्रीम है जोकी काफी ज्यादा मात्रा में है। वह अब उस पार्टी में फंस चुके थे क्रीम चिकनी थी इसलिए वह बाल्टी से बाहर नहीं निकल पा रहे थे उन्होंने बहुत प्रयास किया पर वह उससे बार नहीं निकल पाए।

एक चूहे ने हिम्मत हार कर उसी में अपना दम तोड़ दिया परंतु दूसरे चूहे ने हिम्मत नहीं हारी और वह लगातार निरंतर प्रयास करता रहा।

जब भी वह थकता तो अपने मित्र के मृतक शरीर को देखता जिससे उसे बहुत दुख होता कि उसने अपने सबसे अच्छे मित्रों को खो दिया।

जो उसे बहुत प्यार था और वह फिर से निकलने का प्रयास करने लगता है इस प्रकार उसने लगातार कई घंटे तक उस बाल्टी से निकलने का प्रयास किया।

उसने मलाई में इतनी ज्यादा हलचल कर दी थी कि लगातार हलचल करने के कारण वह मलाई आप मक्खन बन चुकी थी। मलाई बाल्टी की ऊपरी सतह तक जम गई और इस प्रकार वह अपनी मेहनत के दम पर उस बाल्टी से बाहर निकल गया।

यदि वह हार मान लेता तो वह अपने मित्र की तरह उस बाल्टी में मर जाता और उसका जीवन यहीं पर खत्म हो जाता। परंतु उसने हार नहीं मानी और आखरी दम तक प्रयास करता रहा इसलिए वह आजाद हो पाया। 

Inspirational Short Story In Hindi For Students का निष्कर्ष

इस कहानी से हमें यह जीत मिलती है कि हमें मुश्किल वक्त में कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए एवं मुश्किलों का डटकर सामना करते रहना चाहिए सफलता पाने का मूल मंत्र है कि हमें एक बार और प्रयास करते रहना चाहिए जब तक हमें सफलता न मिले हमे निरंतर पर प्रयास करना चाहिए।

इन्हे भी जानें :-

Freedom Fighter Of India In Hindi भारत के 12 महान क्रांतिवीर जिन्होंने देश को आज़ादी दिलाई

ओलंपियन मनु भाकर जीव का सच और कामयाबी का राज़ यह है Manu bhaker biography in hindi

दूसरों पर हसने बालों को ये कहानी सुना दें Short Motivational Story in hindi

एलन मस्क के परिश्रम और कामयाबी की पूरी कहानी|Elon Musk Success Story In Hindi

Rate this post

Leave a Comment