यह Motivational Story In Hindi उन विद्यार्थियों और सफलता की राह पर चलने वालों के लिए है जो प्रेरणा की खोज करते रहते हैं इस motivational story in hindi for student में हमने संघर्ष, मेहनत और दृढ़ संकल्प के ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जो हर व्यक्ति को सफलता के लिए प्रेरित करते हैं यह आपके लिए भी उपयोगी हैं अगर आप अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने सपनों को सच करने का जुनून रखते हैं, तो यह motivational story in hindi for success आपको नए दृष्टिकोण और ऊर्जा से भर देगी इसे पढ़कर आप अपनी कठिनाइयों को पार करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का साहस महसूस करेंगे।
जिंदगी का नज़रिया Motivational Story In Hindi
एक बार कि बात है एक आदमी रोजाना एक पहाड़ पर जाता था, जहां जाके उसे सुकून का अहसास होता था रोजाना पिता को जाते देख बच्चे ने भी एक दिन जिद की कि उसे भी पिता के साथ पहाड़ पर घूमने जाना है।
पिता बेटे को अपने साथ पहाड़ पर ले जाने को तैयार हो गया उस व्यक्ती को पहाड़ पर जाते समय रास्ते में रोजाना एक बड़ा पत्थर मिलता था जोकि जमीन में गड़ा होता था जिससे ठोकर लगने कि संभावना रहती थी।
Also Read: छोटी-छोटी कहानियाँ बड़ी-बड़ी सीखें Motivational Story in Hindi Short
पंरतु व्यक्ति को अनुभव हो चुका था इसलिए वह उस पत्थर को रोजाना अनदेखा कर देता था जब बेटा पहाड़ पर गया तो उसे उसी पत्थर से टक्कर लगी और पैर में जख्म हो जाने के कारण उसके मूंह से चीख निकली अ..आ….. पहाड़ काफ़ी ऊंचाई पे था।
इसलिए वहां आवाज़ गूंजती थी बच्चे को लगा की कोई है जो उसकी आवाज़ कि नकल कर रहा है और उसका मज़ाक बना रहा है इसलिए लड़का दोबारा चिल्लाया और कहा तुम कौन हो तभी आवाज़ गूंज के वापस आ गई तुम कौन हो यह सुन लडके को बहुत गुस्सा आया और लडके ने कहा तुम बुरे हो।
तभी आवाज़ गूंजी और वापस आ गई की तुम बुरे हो… यह सुन लडका बहुत उदास हो गया की किसी ने उसे बुरा कहा यह सब लडके के पिता देख रहे थे उन्होंने तेज़ी से पहाड़ी में आवाज लगाई की मैं तुम्हरा दोस्त हुं, आवाज़ गूंजी और लडके को लगा कि उस व्यक्ती ने जो उसका मज़ाक बना रहा था उसने कहा है की वह मेरा दोस्त है।
तभी लडके के पिता ने फिर से आवाज़ लगाई और कहा तुम बहुत अच्छे बच्चे हो यह सुन लडका हसने लगा और बहुत खुश हुआ क्योंकि वह नादान था। तभी लडके के पिता उसके पास आए और उसे बताया कि पहाड़ी में हमारी आवाज़ गूंजती है और आवाज़ गूंज के वापस आ जाती है।
Also Read: विद्यार्थियों के जीवन को बदलने वाली नैतिक कहानियाँ Student Life Motivational Story In Hindi
तब लडके को समझ में आया कि वहां मैं जैसा बोलूंगा वैसी ही आवाज़ आएगी तब लडके के पिता ने समझाया कि बेटा दुनियां भी बिल्कुल ऐसी ही है हम किसी से जैसे बोलेंगे वह भी हमसे वैसे ही बोलेगा इसलिए सदा अपने स्वभाव को नर्म रखना चाहिए और हमे जैसा अपने बारे में सुनना पसंद है ऐसा ही दूसरों से भी बोलना चाहिए।
Motivational Story In Hindi का निष्कर्ष
इस Motivational Story In Hindi से हमें यह सीख मिलती है कि जीवन एक गूंज की तरह है हम दूसरों के साथ जैसा कर्म हम दूसरों के साथ करते हैं वैसा ही कर्म हमें वापस मिलता है अगर हम दूसरों से अच्छे और सकारात्मक शब्द बोलेंगे, तभी हमसे भी प्रेम भाव से बोला जाएगा और सभी हमसे सकारात्मक प्रकार से बोलेंगे।
असली सांति का अहसास Motivational Story In Hindi
एक बार एक बहुत बडा आर्ट कॉन्टेस्ट कराया गया जिसने लाखों आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया कॉन्टेस्ट कराने वाले प्रोफ़ेसर ने कहा की आपको ऐसी आर्ट बनानी है जिसे देख मन को शांत महसूस हो और वह आर्ट सांति को प्रतीत करे।
आर्ट कॉन्टेस्ट कॉन्टेस्ट खत्म हुआ और सभी को कहा गया की विजेता घोषित करने के लिए हमे कुच समय की आवश्कता होगी इसलिए हमे कुछ समय चाहिए एक हफ्ते तक लगातार रीसर्च और गहराई से परखने के बाद प्रोफेसर की टीम ने मात्र 10 आर्ट्स को सेलेक्ट किया जोकि सबसे अद्भुत थी और अनोखी थीं।
उनमें से विजेता ढूंढना मुश्किल था इसलिए प्रोफेसर ने फैसला किया कि विजेता की खोज करने के लिए हमे एक प्रोग्राम करना होगा जिसमे सभी आर्टिस्ट और और मीडिया उपलव्ध होगी।
Also Read: अटल बिहारी वाजपाई जी की Haar Nahi Manunga Poem हिंदी भाषा में।
ऐसा ही हुआ सभी आर्ट्स रखी गई जोकि सांति और सुकुन के प्रस्तुत कर रही थीं पर एक आर्ट सबसे अजीब थी जिसमे एक तूफान और आंधी को दिखाया गया था जोकि किसी भी प्रकार से सांति को प्रस्तुत नही कर रही थी।
इसलिए कुछ लोग उस आर्ट् की शिकायत प्रोफ़ेसर से करने गए की शायद यह आर्ट आपकी टीम की गलती से यहां लग गई हैं इसे यहां से हटवा दें यह किसी भी प्रकार से सांति को प्रस्तुत नही करती।
तभी प्रोफेशन ने अपने कुछ प्रोफेसर दोस्तों को बुलाया और मीडिया को इक्कठा किया और कहा कि जिस आर्ट की यह लोग मुझसे शिकायत कर रहे हैं यही आर्ट इस प्रतियोगिता की विजेता है।
यह सुन सभी अचंभित रह गए की आखिरकार यह कैसे विजेता हो सकती है इसमें तो तूफान और आंधी दिखाई गई है तब प्रोफ़ेसर ने बताया कि इस आर्ट में सभी को तूफ़ान दिखा और एक घर पर किसी ने ध्यान से नही देखा की उस घर के बाहर एक बूढ़ा व्यक्ति बैठा है।
वह लाचार बूढ़ा इंसान अपनी फसल और घर को बर्बाद होते देख रहा है पर फिर भी वह शांत है क्योंकि उसका मन शांत है जिसका मन शांत नही है उसे कहीं भी ले जाके बैठा दो उसका मन शांत नही होगा।
Also Read: प्रेरणा से भरी 7 लोगों की सच्ची कहानियाँ Real Life Inspirational Stories in Hindi
इसलिए मन का शांत होना सबसे जरुरी है तभी हम जीवन के अनेक दुखो से लड़ सकते है यह आर्ट यही दर्शाती है इसलिए यही विजेता है जीवन में कितनी भी मुश्किल आ जाय पर कभी घबराना नही चाहिए घबराहट मुसीबतों को बढ़ा देती है।
Motivational Story In Hindi का निष्कर्ष
इस Motivational Story In Hindi से हमें यह सीख मिलती है कि कठिन परिस्थितियों में भी शांत और स्थिर मनोवृत्ति बनाए रखना ही सच्चा साहस है जीवन में चुनौतियों का सामना धैर्य और शांत मन से करने से ही हम सफल हो सकते हैं मन की शांति ही वास्तविक सुख का अहसास है इसलिए सदा धैर्य से काम लें।
दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई Motivational Story In Hindi अच्छी लगी हो और अगर इस प्रेरणादायक कहानी ने आपको कुछ सिखाया हो तो कृप्या इसे अपने मित्रों के साथ साझा जरुर करें और कृपया इस ब्लॉग Khanisegyani.com ब्लॉग को रेटिंग करना न भूलें रेटिंग करने का ऑप्शन आर्टिकल के अंत में है अपना कीमती समय इस कहानी को देने के लिए धन्यवाद। |
इन्हे भी जानें :-
संदीप महेश्वरी का गरीबी से करोड़पति तक का सफ़र | success story of sandeep maheshwari
3 बक्सों का राज़ क्या है गौतम बुद्ध की प्रचलित कहानी|Gautam Buddha Motivational Story In Hindi