अमन गुप्ता (Aman Gupta) जोकि boAt कंपनी के फाउंडर हैं जिनकी नेट वर्थ 700 से 1500 करोड़ के बीच में बताई जाती है जोकि Shark Tank Show के जज भी हैं जानेंगे कैसे खड़ी करी उन्होंने हजारों करोड़ की कंपनी boAt जोकि आज के समय में भारत के सबसे प्रचलित ऑडियो डिवाइस कंपनी मे से एक है।
जानेंगे इस ब्लॉग पोस्ट में Aman Gupta Success Story In hindi भाषा में। ओर जानेंगे Aman Gupta boat Success Story के बारे मे जिससे हमे पता चलेगी Aman Gupta Struggle Story और Aman Gupta Biography भी जिससे हमे अमन गुप्ता के जीवन से सीखने को मिलेगा की जीवन में अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी को कैसे पाया जा सकता है।
जन्म तिथि और स्थान (Aman Gupta Success Story In Hindi)
अमन गुप्ता का जन्म 4 मार्च 1982 को दिल्ली के पटेल नगर में हुआ था, जहां उनके पिता का घर था। अमन गुप्ता का बचपन दिल्ली की गलियों में ही गुजरा है और वह बचपन से ही शार्प माइंडेड थे, वह किसी भी व्यक्ती की बात को समझने में जरा भी समय नहीं लगाते थे यही वो संकेत था जो आगे समय में उन्हें दुनियां में मशहूर कराने वाला था।
परिवार के सदस्य और उनके पेशे (Aman Gupta Biography)
अमन गुप्ता के पिता का नाम नीरज गुप्ता और माता का नाम ज्योति कोचर गुप्ता है। और उनके दो भाई बहन भी हैं बहन का नाम कोमल गुप्ता और भाई का नाम अनमोल गुप्ता है।
अमन गुप्ता के पिता नीरज गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी माता ज्योति गुप्ता गृहिणी (House Wife) हैं। अमन गुप्ता के भाई अनमोल गुप्ता और बहन कोमल गुप्ता के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। अमन गुप्ता सादी सुधा हैं और उनकी वाइफ का नाम प्रिया डागर है और उनकी 2 बेटियां भी हैं, अदा गुप्ता और मिराया गुप्ता।
शुरुआती शिक्षा (aman gupta life story)
अमन गुप्ता ने अपनी 12th तक की शिक्षा Delhi Public School R.K Puram में की है, और फिर उन्होने सन् 1998 में ज्वाइन किया शहीद भगत सिंह कॉलेज जिसमे उन्होने Bachelor’s Of Comerce किया है।
विशेष प्रशिक्षण और कोर्स (aman gupta education qualification )
उसके बाद उन्होने ज्वाइन किया The Institute Of Charted accountant of India जहां उन्होने पढ़ाई की Chartered Accountant, किया इस प्रकार अमन गुप्ता भारत के सबसे कम उम्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट बने बताया जाता है की उनकी उम्र उस वक्त सिर्फ 20 वर्ष थी, इसके बाद उन्होने Accounting And Finance किया इसके बाद इन्होंने किया M.B.A In Finance And Strategy इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस से।
इसके बाद 2011 में इन्होंने M.B.A किया जनरल मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग जोकि इन्होंने किया नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी कैलोग युनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट से। अमन गुप्ता एक अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट तो हैं ही पर उन्होने मार्केटिंग की भी बहुत अच्छी नॉलेज इक्कठी की है जोकि उन्होने अपनी मेहनत के दम पर सीखी है।
पहली नौकरी और प्रारंभिक अनुभव (Aman Gupta Struggle Story )
अमन गुप्ता शुरू से ही जीवन में कुछ बडा करना चाहते थे पर उनके पिता उन्हे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाने चाहते थे इसलिए उन्होने अपने पिता की बात नहीं टाली और वह चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी करने लगे 2003 में citi Bank में।
पर उनका उस काम में मन नहीं लगता थ क्योंकि उन्होने बचपन से हो बड़े सपने देखे थे और यह बात अमन गुप्ता के पिता नीरज गुप्ता को समय के साठ समझ में आ गई थी इसलिए अमन गुप्ता ने 2 साल तक काम करने के बाद citi Bank को छोड़ दिया।
पिता और बेटा दोनो को मार्केटिंग का अच्छा अनुभव था इसलिए दोनों ने मिलके atm (Advance Telly media private limited) को खोला जिसने बहुत सारी विदेशी ब्रांड्स को भारत में लॉन्च होने में मदद करी।
फिर 2011 में अमन गुप्ता ने KPMG को ज्वाइन किया सीनियर मैनेजर मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रुप में, फिर वहां भी 2-3 साल काम करने के बाद उन्होने HARMAN INTERNATIONAL जोकि ऑडियो डिवाइस की बहुत बडी कंपनी है जहां पे उन्होने सेल्स डायरेक्टर के रुप में काम किया।
अमन गुप्ता अब ऑडियो मार्केट को समझ चुके थे और वह जानते थे की चीज़ को कैसे बेचा जाता है, और अमन गुप्ता ने HARMAN INTERNATIONAL में मार्केटिंग के सभी फंडे सीख लिए थे और अब वह जिंदगी में और भी आगे बढ़ना चाहते थे क्योंकि अभी तक वह सैलरी पे काम कर रहे थे।
boAt की स्थापना की कहानी (Aman Gupta boAt Success Story)
अमन गुप्ता जीवन में आगे बढ़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने अनुभव का सहारा लिया और अपने मित्र समीर मेहता के साथ मिलकर November 2014 को boAt कंपनी की स्थापना करी और यहीं पर boAt का इतिहास शुरु हुआ।
अमन के पिता अमन को समझते थे इसलिए अमन के पिता ने ही अमन को खुद की कंपनी खोलने का विचार दिया था, जोकि अमन हमेशा से करना चाहते थे पर वह अपने विचार किसी को बता नही पा रहे थे पर जब पिता ने मोटिवेट किया तो अमन ने फैसला किया की अब जिन्दगी में कुछ अच्छा करने का मौका मिला है इसे छोड़ना नही है।
अमन गुप्ता और एम्प्लॉय में टकराव (Aman Gupta Success Story In Hindi)
अमन गुप्ता अपनी कंपनी boAt पर बहुत भरोसा करते थे और उन्हे पता था कि वह ऑडियो डिवाइस की इंडस्ट्री में पैर जमा लेंगे पर उनकी इसी सोच पर उनके किसी भी एम्प्लॉय को भरोसा नही था, क्योंकि एंप्लॉयज का सोचना था की मार्केट में पहले से ही 200 ऑडियो डिवाइस की कंपनिया मौजुद हैं तो यह कंपनी कैसे टिकेगी।
यह सोच कर कई इमोप्लॉय ने जॉब छोड़ दी उन्हे लगता था कंपनी दिवालिया हो जायेगी इस वक्त अमन गुप्ता थोड़े से टूट गए थे, क्योंकि कोई भी कंपनी छोटी हो या बडी पर उसे चलाने के लिए एम्प्लॉय की जरुरत तो होती ही है। पर उन्होने हिम्मत नही हारी और नए एम्प्लॉय ढूंढे और सफर जारी रखा।
boAt शुरुआती चुनौतियाँ और संघर्ष (Aman Gupta Success Story In Hindi)
अमन गुप्ता को ऑडियो डिवाइस की मार्केट का अच्छा अनुभव था पर वह फिर भी घबरा रहे थे की इतने बड़े मार्केट में मैं सबको पीछे कैसे छोडूंगा अमन का यह डर भी ज़रूरी था, क्योंकि अमन गुप्ता से पहले ही मार्केट में 200 ऑडियो कम्पनियां मौजुद थीं जोकि ऑडियो डिवाइसेज बनाती थीं।
परंतु अमन ने हिम्मत नही हारी और ऑडियो मार्केट की गलतियां पकड़नी शुरू करी और खुद से वादा किया कि वह जो भी गलतियां पकड़ेंगे उन्हे अपने डिवाइसेज में ठीक करेंगे तभी वह मार्केट में पैर जमा पाएंगे। अमन ने ख़ुद के द्वारा चलाई गई रिपोर्ट में पाया की कोई भी कंपनी अच्छे रेट में चीज़ नही बेच रहि है सस्ते डिवाइसेज ज्यादा चलते नही हैं और जो डिवाइस वे कंपनियां बनाती हैं जोकि अच्छी तरह चलते हैं वह बहुत महंगे हैं।
इसलिए उन्हे सभी नही खरीद सकते इसलिए अमन को ऐसे ऑडियो डिवाइस बनाने थे जोकि हर कोई अफोर्ड कर सकें इतने सामान्य प्राइज के हों। अमन गुप्ता जानना चाहते थे की लोगों को किस प्रकार की ऑडियो क्वालिटी ज्यादा पसंद है इसलिए उन्होने नवजवान युवाओ को नौकरी पे रखना शुरु कार दिया।
जोकि सारे जवान थे और अमन ने पूछा की लोगों को एक ऑडियो डिवाइस में सबसे अच्छा क्या लगता हैं जिसपे सभी के अपनी अपनी राय रखी पर एक जवाब यह भी आया की जिस भी ऑडियो डिवाइस ने सबसे अच्छी Base होगी बह कंपनी इस इंडस्ट्री में पैर जमा लेगी।
इस बात को अमन गुप्ता ने नवजवान स्टाफ ने सही उन्हे सही से समझाया और अमन गुप्ता समझ गए की लोगों को ऑडियो डिवाइस में अच्छी Base चाहिए तभी यह कंपनी सबसे अलग बनेगी।
और अच्छे रेट पे डिवाइसेज बनाने पड़ेंगे, धीरे धीरे boAt कंपनी ने मार्केट में पैर जमाने पैर शुरु कर दिए। 2017 में boAt कंपनी का टर्नओवर 225 करोड़ रूपए था और 2018 में 901 करोड़ रुपए boAt कंपनी ने बनाए और 6 साल बाद 2020 में अमन गुप्ता की कंपनी boAt ने लॉकडॉन के समय में भी 500 करोड़ रूपए की कमाई करी।
जबकि उस वक्त भारत जैसे कई देशों में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन चल रहा था। परंतु शुरुआती समय में boAt कंपनी को अपनी पहचान और मार्केट में उतरने के लिए सबसे हटकर कुछ अलग करना था, इसलिए अमन गुप्ता ने शुरुआती समय में iPhone चार्जर Cable बनानी शुरु करी।
क्योंकि उस समय iphone बहुत चर्चा में रहता था और iPhone cable मिलना मुश्किल होता था जिसका उपाय boAt कंपनी ने निकाला। इस प्रकार दुनिया की नजर में boAt कंपनी मशहूर हुई जोकि महंगे और टिकाऊ अच्छे सामान बनाती है, पर जब boAt ने अपने सस्ते और टिकाऊ Headphones लॉन्च करे तब सभी को अहसास हुआ की boAt एक अच्छी और भरोसेमंद कंपनी है।
क्योंकि boAt कंपनी कम पैसों मै भी अच्छी क्वालिटी दे रही थी जोकि आज तक भारत देश की किसी कंपनी ने नही किया था इस प्रकार boAt कंपनी भारत की सबसे बड़ी 5 ऑडियो डिवाइस कंपनी मे से एक बनी।
boAt के प्रमुख उत्पाद और सेवाएं (Aman Gupta Success Story In Hindi)
BoAt कंपनी ने समय की धारा में बहना सीखा है इसलिए वह समय समय पर अपने नए नए डिवाइसेज को दुनियां के सामने लाके हैरान करती रहती है। boAt कंपनी के वैसे तो कई मशहूर डिवाइस हैं, पर निम्मलिखित को सबसे लोकप्रिय डिवाइस माना जाता हैं।
boAt के हेडफोन्स और ईयरफोन्स (Aman Gupta boAt Success Story)
हेडफोन्स
BoAt के ईयरफोन्स और हेडफोन्स बहुत प्रचलित हैं जोकि boAt कंपनी का एक अनोखा चेहरा हैं जिनमे से कुछ यह भी हैं BassHeads, Rockerz, Nirvana इत्यादि।
वायरलेस ईयरफोन्स
boAt के वायरलेस ईयरफोन्स और हेडफोन्स बहुत पॉपुलर हैं जिनमे से कुछ मुख्य ये भी हैं BassHeads, Airdopes और Rockerz इत्यादि।
पोर्टेबल स्पीकर्स
पोर्टेबल स्पीकर्स भी boAt कंपनी के बहुत पसंद किए जाते हैं क्योंकि इनके रेंज बहुत ज्यादा अच्छी है जोकि काफ़ी दूरी से भी कनेक्शन बनाने में सक्षम है, इसकी गुणवत्ता ही इसे अनोखा और खास बनाती है।
आईएस्टर्न और उपकरण
boAt कंपनी ने कई प्रचलित डिवाइस भी बनाय हैं जोकि रोजमर्रा की जिन्दगी में कार्यरत हैं जैसे की केबल्स, चार्जर्स इत्यादि।
ऑडियो एक्सेसरीज
boAt ने ऑडियो डिवाइस आर्केट में अपने पैर जमाने के लिए ब्लूटूथ रिसीवर्स और ट्रांसमिटर्स को भी जोरो शोरो से मार्केट में लॉन्च किया है, जोकि लोगों को बहुत ही पसंद आए हैं इसलिए ही boAt कम्पनी ऑडियो डिवाइस इंडस्ट्री पर राज कर रही है।
boAt की मार्केटिंग रणनीति (aman gupta boat success story)
boAt कंपनी जनता तक पहुंचने के लिए बहुत कुछ कर चुकी थी पर अभी भी एक अनोखा काम होना बाकी था जिसके दम पर और अपनी मेहनत के दम पर boAt कंपनी राज करती है boAt कंपनी के फाउंडर अमन गुप्ता ने अपनी कंपनी के लिए ब्रांड एंबेसडर ढूंढने शुरु किए जोकि दुनियां के सामने उनकी कंपनी को प्रमोट करेंगे।
जिसके लिऐ boAt कंपनी ने अलग अलग समय पर कई ब्रांड एंबेसडर को चुना जिन्होंने अपनी पूरी ताकत से boAt कम्पनी का प्रचार किया जिनमे से कुछ प्रचलित नाम निम्नलिखित दिए गए है। Diljit Dosanjh, Kartik Aaryan Jacqueline Fernandez, Kiara Advani, Bhuvan Bam, Hardik Pandya, Neha kakkar, Guru randhawa
Ranveer Singh, Rashmika mandanna, Ap dhillon, Shikhar Dhawan यह सभी भारत के मशहूर युवा अभिनेता एवं अभिनेत्री और क्रिकेटर्स युटयुबर्स हैं। जिन्होंने boAt को दुनियां के सामने अपने तरीके से प्रस्तुत किया जिसका नतीजा है की आज के समय में हर कोई boAt कंपनी को जानता है।
boAt को प्रमुख उपलब्धियाँ और पुरस्कार (Aman Gupta boAt Success Story)
boAt कंपनी को भारतीय ऑडियो डिवाइस इंडस्ट्री में बहुत बडा सम्मान हाशिल है, साथ ही में boAt कंपनी ने अपनी मेहनत और रणनीति के दम पर कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं, जिनके नाम निमलिखित पेश किए गए हैं।
- Times Business Award 2020 “Emerging Brand of the Year Award”
- India Today Tech Awards 2020 “Emerging Tech Brand of the Year Award”
- Exhibit Tech Awards 2020 “Most Trusted Brand Award”
- Gadgets & Gizmos Awards 2021 “Audio Brand of the Year Award”
- ET Industry Awards 2020 “Emerging Brand of the Year Award”
- Excellence in Electronics Awards 2020 “Best Audio Brand of the Year Award”
- Exhibit Tech Awards 2019 “Fastest Growing Tech Brand Award”
- IFA Product Technical Innovation Award 201 “‘IFA Product Technical Innovation Award”
- India Gadget Awards 2020 “Best Wearable Audio Brand Award”
टीम के साथ अमन गुप्ता के संबंध (Aman Gupta Struggle Story)
अमन गुप्ता boAt के फाउंडर हैं यही बात है की जिसकी वजह से उन्हे समाज में सम्मान मिला और भरपुर इज्जत मिली पर उन्होंने बहुत कामयाबी मिलने के बाद भी हमेशा अपने एम्प्लॉय को बहुत प्यार से रखा और उन्हे अच्छा वर्ताब किया और वह अपने एंप्लॉय का बहुत ध्यान भी रखते हैं यही बात है की अमन गुप्ता बाकियों से अलग हैं।
अमन गुप्ता शौक और रुचियाँ (Aman Gupta Biography)
अमन गुप्ता को क्रिकेट का भी शौक है और इसी वजह से इंडियन क्रिकेट टीम में काफ़ी प्लेयर्स उन्हे जानते भी है इसलिए अमन गुप्ता ने इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया है जोकि boAt का प्रचार करते हैं।
अमन गुप्ता स्वभाव से एक सुलझे हुए व्यक्ती है जोकि किसी भी बात को अपने मजाकिया अंदाज में कह सकते हैं यही उनकी कला है जो उन्हे अद्भुत बनाती है।
प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक (Aman Gupta Success Story In Hindi)
अमन गुप्ता Josh Talk YouTube चैनल पर बता चुके हैं की वह जेफ बेजोस के जीवन से प्रेरित रहा करते थे उन्होंने जेफ बेज़ोस से ही बिज़नेस में कभी हार नही माननी चाहिए सीखा है।
और उनके जीवन के मार्गदर्शक उनके पिता नीरज गुप्ता रहे हैं जिन्होंने हमेशा उन्हे सहारा दिया और डिमोटिवेट नही होने दिया और उनकी पत्नी प्रिया डागर जिन्होंने उन्हें जीवन में कामयाब होने का समय दिया और हिम्मत नही टूटने दी यही वह मुख्य लोग हैं जिनकी वजह से और अपनी मेहनत के दम पर अमन गुप्ता एक कामयाब इंसान बनें।
Shark Tank में अमन गुप्ता का कदम (aman gupta shark tank story in hindi)
aman gupta shark tank story :- अमन गुप्ता बताते हैं कि उन्होंने एक शो बहुत देखा था जिसका नाम Shark Tank था जोकि एक अमेरिकन टीवी शो था। वह शो अमन गुप्ता को बहुत ही ज्यादा पसंद आया क्योंकि उस शो में दिखाया जाता था की नए नए लोग जो बिजनेस को खड़ा करना चाहते हैं वह अपने बिजनेस का आइडिया लेके Shark Tank Show में जाया करते थे।
अगर सामने बैठ जजेस को उनका बिजनेस आइडिया अच्छा लगा तो वह उस बिजनेस में इन्वेस्ट करेगें जिससे बिजनेस भी बढेगा और कंपनी के फाउंडर भी अच्छा पैसा कमाएंगे और देश के विकास में भी मदद मिलेगी।
इस शो ने अमन का दिल जीत लिया था और वह हमेशा से चाहते थे की भारत में भी एक ऐसा शो होना चाहिए। एक बार उन्हे पता चला की भारत देश में Shark Tank Show लॉन्च होने वाला है जिसमे भारत के कुछ entrepreneur शो को जज करेगें।
वह जानना चाहते थे की इंडियन जज कौन होंगे कुछ समय बाद Shark Tank शो की टीम ने अमन गुप्ता से कांटेक्ट किया और उन्हे जज यानि की Shark बनने का मौका दिया जिसने सच में अमन को हैरान कर दिया यह मोमेंट उनके जीवन का सबसे अनोखा मोमेंट था, अमन गुप्ता ने Shark Tank Show का जज बनना मंजूर कर लिया।
जिसके बाद Shark Tank Show का पहला सीजन दिसंबर 2020 में टेलीकास्ट किया गया था, जिसमें अमन गुप्ता भी नजर आते हैं। Shark Tank शो के कारण ही ज्यादातर लोग जानें है की अमन गुप्ता boAt के फाउंडर हैं और उन्हे Shark Tank Show के जरिए पसंद भी किया जाता है इस प्रकार अमन गुप्ता एक Shark कहलाए।
अमन गुप्ता पुरुष्कार aman gupta shark tank story
2019 – बिज़नेसवर्ल्ड यंग इंटरप्रेन्योर वर्ल्ड पुरस्कार
2020 – सुपर 30 (CMO) पुरस्कार
2020 और 2021 में बोट को “वर्ल्डस टॉप 5 वेरेबल ब्रांड” का शीर्षक प्राप्त हुआ।
2021 – (lokmat) मोस्ट स्टाइलिश इंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार
अमन गुप्ता की नेट वर्थ कितनी है (aman gupta net worth in indian rupees)
Aman Gupta net worth in Rupees :- अमन गुप्ता एक कामयाब बिजनेसमैन के साथ साथ Shark Tank Show के जज भी हैं और इनकी इन्वेस्टमेंट भी है कई कंपनियों में जिससे इन्हे मुनाफा होता रहता है। Finacinexpress.com के मुताबिक अमन गुप्ता की नेट वर्थ 720 करोड़ है।
अमन गुप्ता लग्जरी लाइफ aman gupta lifestyle in hindi
Aman Gupta net worth in Rupees: कुल संपत्ति 93 मिलियन डॉलर यानी 700 करोड़ रुपये की है
अमन गुप्ता का घर दिल्ली में है जिसकी कीमत 13 से 15 करोड़ बताई जाती है।
अमन गुप्ता के लग्जरी जिंदगी पसंद है पर वह इसपे ज्यादा पैसा खर्च एनएचआई करते है पंरतु अक्सर उनके पास उनकी 2 लक्जरी कारें देखी जाती हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं।
दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई aman gupta success story in hindi अच्छी लगी हो और अगर इस प्रेरणादायक कहानी ने आपको कुछ सिखाया हो तो कृप्या इसे अपने मित्रों के साथ साझा जरुर करें। और कृपया इस ब्लॉग Khanisegyani.com ब्लॉग को रेटिंग करना न भूलें रेटिंग करने का ऑप्शन आर्टिकल के अंत में है अपना कीमती समय इस कहानी को देने के लिए धन्यवाद। |
इन्हे भी जानें :-
दुनिया की अनोखी 17 छोटी सच्ची और काल्पनिक मोटिवेशनल कहानियां|Motivational Short Story In Hindi
वाल्ट डिज्नी: न्यूजपेपर बेचने से अरबपति बनने का सफर|Walt Disney Success Story In Hindi
Aman Gupta Success Story FAQ
Q.बोट कंपनी का मालिक कौन है?
Ans.boAt कंपनी की स्थापना 2014 में दो दोस्त समीर मेहता और अमन गुप्ता ने की थी, पर अमन गुप्ता ज्यादा एक्टिव दिखते हैं boAt कंपनी के लिए इसलिए लोगों को लगता है की सिर्फ अमन गुप्ता boAt के मालिक हैं पर ऐसा नही है।
Q.बोट कंपनी क्या बनाती है?
Ans.boAt कम्पनी ऑडियो डिवाइस बनाती हैं जिनके कई प्रकार के ब्लूटूथ और हेडफोन्स स्पीकर्स लोगों द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं।
Q.यह अमन गुप्ता कौन है?
Ans.अमन गुप्ता 42 वर्षीय एंटरप्रेन्यर, boAt कंपनी के संस्थापक और फेमस टीवी शो Shark Tank के जज हैं साथ ही यह एक बड़े बिजनेसमैन हैं।
Q.बोट कंपनी कैसे सफल हुई?
Ans.शुरुआती समय में boAt कंपनी ने रफ्तार पकड़ने के लिए Apple के फ़ोन की चार्जिंग केबल बनानी शुरु की थी, जिसकी वजह से दुनियां की नज़र में boAt कंपनी एक बेहतर भरोसेमंद कंपनी बनी। जिसके बाद boAt कंपनी ने कई प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गैडेट्स बनाए जिन्हें पब्लिक द्वारा बहुत पसंद किया गया जिनकी वजह से boAt कंपनी एक बेहतर कंपनी की छबि बनाए हुए है।