गरीब बच्चा कैसे बना “The Walt Disney” पूरी जीवनी | Walt Disney Success Story In Hindi

walt disney success story in hindi

success story of walt disney company दोस्तों आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे एक ऐसे शख्स की प्रेरणादायक कहानी जिसने अनगिनत बच्चो के बचपन में खुशियां बिखेरने का काम किया है हमारा बचपन उनकी बनाई गई कल्पनाओं के देखते हुऐ बीता है। दोस्तो हम बात कर रहें हैं वाल्ट डिज्नी की जोकि कार्टून्स को दुनियां के सामने लाने वाले अनोखे व्यक्ती है जिन्होंने अनेक कार्टून्स की रचना करी और इतिहास रचने वाली द वाल्ट डिज्नी कंपनी की स्थापना की।

पर उनका जीवन आसान नही था गरीबी और लाचारी में कैसे बनें वाल्ट डिज्नी द वाल्ट डिज्नी कंपनी के मालिक जानेंगे इस ब्लॉग पोस्ट में walt disney success story in hindi भाषा में जिससे आपको ज्ञान मिलेगा आसमान की ऊंचाइयों को कामयाबी की बदौलत कैसे छुआ जाता है।

Content Of This Post

वॉल्ट डिज़्नी का प्रारंभिक जीवन walt disney success story in hindi

walt disney success story in hindi

वाल्ट डिज्नी का जन्म 5 सितंबर 1901 को अमेरिका के शिकागो, इलिनोइस के एक स्थान हेरमोसा में हुआ था। वाल्ट डिज्नी अपने माता पीता की चौथी औलाद थे, उनकी मां का नाम फ्लोरा कॉल डिज़्नी था उनके पिता का नाम इलियास डिज्नी था ।

जोकि एक किसान थे परंतु सिर्फ खेती करने से घर का गुजारा नही होता था इसलिए वह कारपेंटर, और फल बेचने का भी काम किया करते थे। परंतु इससे भी घर का गुजारा करना बहुत मुश्किल होता था क्योंकि इलियास डिज्नी के 5 बच्चे थे।

Walt Disney Success Story In Hindi

वह अपने बच्चों को पालने के लिए बहुत मेहनत किया करते थे पर फिर भी वह इतने पैसे नही चुका सकते थे ताकी वह अपने बच्चों को पढ़ा सकें, जो बात उन्हे हमेशा निराश किया करती थी। बच्चों को समाज से पिछड़ता देख उन्होने अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने का निर्णय लिया जिसके लिऐ उनके पास पैसे नही थे इसलिए उन्होने अपनी पुस्तैनी जमीन जिसे उन्होंने बचपन से देखा था और उसमे काम किया था उसे बेच दिया ताकी अपने बच्चों को एक अच्छा जीवन दे सकें। खेत बेचने के बाद वाल्ट डिज्नी का परिवार 1906 में एक छोटे से कस्बे मार्सलाइन मेसोरी में आके बस गया।

परंतु ज्यादा समय तक वह उस स्थान पे रह नही पाए क्योंकि उस स्थान पे रोजगार का कोई जरिया नहीं था इलियास को लागा की उनका भाई उनकी मदद करेगा इसलिए वह मार्सलाइन मिसौरी में सिफ्ट हुए थे पर यह उनका गलत निर्णय था इसलिए उन्हें कुछ समय बाद कंसास सिटी सिफ्ट होना पड़ा जहा उन्होने अपने बच्चों का दाखिला बेनटन ग्रामर स्कूल में कराया।

बचपन के संघर्ष और कठिनाइयाँ walt disney success story in hindi

Walt Disney Success Story In Hindi

कंसास सिटी में सिफ्ट होने के बाद वाल्ट डिज्नी के पिता इलियास डिज्नी ने अपने पांचों बच्चों का दाखिला बेनटन ग्रामर स्कूल में कराया वाल्ट डिज्नी और उनके बहन भाई जानते थे की उनका परिवार बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। इसलिए वह कभी भी अपने माता पिता से किसी भी चीज़ को लेने की जिद्द नही करते थे ध्यान दें की जब वाल्ट डिज्नी 5 साल के थे तभी वह अपनी ख्वाहिशों को गरीबी के चलते दवाना सीख गए थे।

Walt Disney Success Story In Hindi

वाल्ट डिज्नी के एक भाई रॉय डिज्नी हमेशा उनका ख्याल रखा करते थे क्योंकि वह अभी बहुत छोटे थे और रॉय उनके परिवार में सबसे ज्यादा वाल्ट डिज्नी का ही ध्यान रखा करते थे कहें तो रॉय एक अच्छे भाई थे।

वॉल्ट डिज़्नी का पारिवारिक जीवन walt disney success story in hindi

घर का गुजारा करने के लिए इलियास डिज्नी (वाल्ट डिज्नी के पिता) सुबह 4 बजे लोगों के घर जाकर न्यूजपेपर बाटा करते थे जिसके लिऐ उन्हे बहुत कम पैसे मिला करते थे। पंरतु इलियास डिज्नी बहुत ही हिम्मत वाले इंसान थे उन्हे अपने बच्चों की लाचारी न देखनी पड़े उसके लिए वह बहुत मेहनत किया करते थे।

अपने पिता का संघर्ष देख रॉय डिज्नी और वाल्ट डिज्नी दोनों छोटे छोटे भाईयों ने फैसला किया की वह अपने पिता के साथ सुबह न्यूजपेपर बाटने जाया करेंगे। वाल्ट डिज्नी ने 5 साल की छोटी से कोमल जिन्दगी में सुबह 4 बजे उठकर लोगों के घर जा जा कर न्यूजपेपर बेचना शुरू कर दिया था जिसमे उनके भाई रॉय भी उनके साथ रहते थे।

वह रोजाना न्यूजपेपर बेचने जाते थे इसलिए वह अक्सर क्लास में ही सो जाया करते थे जिसके कारण बच्चे और शिक्षक उन्हे अच्छा विद्यार्थी नही मानते थे इसलिए अक्सर उनके खराब मार्कस आते थे परीक्षा में पर गरीबी के दुख ज्यादा बडा था रॉय और वाल्ट डिज्नी के लिए इसलिए उन्हें स्कूल रिपोर्ट कार्ट से कोई फ़र्क नही पड़ता था।

वाल्ट डिज्नी रुचियाँ और प्रेरणाएँ walt disney success story in hindi

वाल्ट डिज्नी ने बहुत छोटी सी उम्र से गरीबी और लाचारी देखी थी इसलिए वह अपनी ख्वावों की दुनियां में ही खोए रहते थे कभी वह ख़ुद को कोई राजकुमार महसूस करते तो कभी कोई जादूगर जो उनकी सारी गरीबी मिटा देता। इन कल्पनाओं को वह अक्सर एक पेज पर ड्राइंग किया करते थे इसी प्रकार उनके घर में उनकी बनाई बहुत सारी ड्रॉइंग थी जिन्हे देख कर उन्हे सुकून मिलता था।

उनकी चित्रकारी आस पड़ोस में इतनी मशहूर होने लगी की एक बार एक पड़ोसी ने उनसे कहा की तुम मेरे घोड़े की ड्राइंग बनाओ जब उन्होने पड़ोसी के घोड़े की ड्राइंग बनाई तो वह बहुत ही अद्भुत थी जिसे देख पड़ोसी अचंबित रह गए और उन्होने वाल्ट डिज्नी से कहा की यदि मै तुमसे यह ड्राइंग फ्री में लूंगा तो मै अपनी नजरों में गिर जाऊंगा इसलिए इसके बदले मैं तुम्हे कुछ पैसे देना चाहता हुं।

यह सब देख वाल्ट डिज्नी हैरान थे उन्होने कभी नही सोचा था कि किसी चित्र को उतना सम्मान भी मिल सकता है कुछ देर बाद उस पड़ोसी ने वाल्ट डिज्नी को 25 सेंट (Quarter Dollar) दिए जिसे पाके उन्हे बहुत खुशी हुई थी इस प्रकार उन्होने अपनी कल्पना करने की सक्ती को बढ़ाया और हमेशा काल्पनिक दुनियां में खोए रहते उन्हे जो भी कल्पना आती वह उसे ड्राइंग कर लेटे थे इस प्रकार वह बहुत सारे काल्पनिक कार्टून बना चुके थे जिन्हे अभी तक दुनियां जानती तक नही थी।

वाल्ट डिज्नी अक्सर पास ही के एक सैलून में जाया करते थे अक्सर वह वहा अपनी बारी आने तक ड्राइंग बनाया करते थे जिसे सैलून का मालिक खरीद लिया करता था और वाल्ट डिज्नी उन्हे बेच दिया करते थे पैसे के लिए नही सम्मान के लिए क्योंकि वह सैलून का मालिक उनकी ड्राइंग की पोट्रेट बनवा कर दीवार पर लगवा देता था जिसे सभी देखा करते थे और वाल्ट डिज्नी के हुनर की तारीफ किया करते थे।

वाल्ट डिज्नी को वह वक्त भू देखना पडा जब वह ट्रेनों में जाके कोल्ड्रिंक और पॉपकॉर्न बेचा करते थे इतनी मुश्किलों को देखने के बाद वाल्ट डिज्नी ने आर्ट में अपना करियर बनाने की योजना बनाई जिसके लिऐ उन्होने कंसास सिटी आर्ट इंस्टीट्यूट में वीकेंड क्लासेस लेनी सुरु कर दी जोकि उनकी कामयाबी का एक बडा कदम था।

कई सालों ताक ऐसे ही संघर्ष चलता रहा फिर 1918 में पहले विश्व युद्ध के बाद वाल्ट डिज्नी ने आर्मी के लिए अप्लाई किया जिसके लिऐ वह बहुत छोटे थे इसलिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया फिर उन्होने अपनी उम्र को डॉक्यूमेट्स में इल्लीगल तरीके से बढ़वा लिया जिसके बाद उन्होने रेड क्रॉस एंबुलेंस में अप्लाई किया (रेड क्रॉस एंबुलेंस सैन्य और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी होती है)

जिसमे उन्हे स्वीकार कर लिया गया और उन्हे फ्रांस भेज दिया गया वह अपनी आर्ट की कला में इतनी ज्यादा रुचि रखते थे की वह अपनी रेड क्रॉस एंबुलेंस को भी अपनी आर्ट से सजा के रखते थे। परंतु आर्ट के लिए उनकी रुचि ने उन्हें वहां रुकने नही दिया और वह अक्टूबर 1919 को दोबारा अमेरिका आ गए।

अपमान ने बनाया किस्मत का सिकंदर failures of walt disney company 

failures of walt disney company 1919 में अमेरिका आने के बाद वाल्ट डिज्नी की नौकरी एक कमर्शियल आर्ट स्टूडियो में लग गई थी पर 1920 में उन्हें नौकरी से यह कह कर निकाल दिया गया की उनकी कल्पना करने की सक्ती कम है और वह अच्छी कल्पना नही कर सकते और इसी वजह से कंपनी को उनकी जरुरत नहीं है।

यह बात वाल्ट डिज्नी के सीधा दिल पे लगी क्योंकि बचपन से आज तक उन्होने अपना सारा ध्यान सिर्फ अपनी आर्ट पार ही लगाया था जोकि उनकी जिन्दगी थी उन्होंने अपने अपमान की आग को अपनें मन में जगाए रखा और वहां से चले गए।

डिज़्नी ब्रदर्स स्टूडियो की स्थापना success story of walt disney company

success story of walt disney company अपने अपमान का बदला बदला लेने के लिए वाल्ट डिज्नी ने एक कंपनी की स्थापना करी जिसका नाम उन्होने लाफ ओ ग्राम स्टूडियो ( Laugh-O-Gram-Studio ) रखा जिसका कार्य था नए नए कार्टून को दुनियां के सामने प्रस्तुत करना।

पर बहुत जल्द वह कंपनी दिवालिया हो गईं और वाल्ट डिज्नी को मजबूरन वह कम्पनी बंद करनी पढ़ी। कंपनी बंद करने के बाद वाल्ट डिज्नी के पास सिर्फ 20$ डॉलर और एक सूटकेस बचा था जिसमे उनकी आर्ट थी।

पर उन्होंने अभी भी हिम्मत नही हारी थी इसी जज्बे को देख वाल्ट डिज्नी के बड़े भाई रॉय डिज्नी ने उन्हें 2,000$ डॉलर दिए ताकी वह नई कंपनी खड़ी कर सकें वाल्ट डिज्नी ने बिल्कुल ऐसा ही किया नई कंपनी खोली और उसका नाम डिज्नी ब्रोथर्स स्टूडियो (Disney Brothers Studio) रखा।

जब कंपनी चलने लगी और वह प्रसिद्ध होने लगी तब दोनो भाई ने मिलकर कंपनी का नाम द वाल्ट डिज्नी कम्पनी (The Walt Disney Company) कर दिया।

पहले एनिमेशन प्रोजेक्ट्स और उनकी सफलता walt disney success story in hindi

समय बीता और यह कंपनी तेज़ी से चलने लगी क्योंकि वाल्ट डिज्नी अभी तक डोनाल्ड डक,स्क्रूज मैकडक,डेज़ी डक,स्क्रूज मैकडक,क्लेराबेल काउ,होरेस होर्सकोलर जैसे अनेक प्रसिद्ध कार्टून्स की कल्पना हो चुकी थी जिसके बाद द वाल्ट डिज्नी कंपनी आसमान की उचायियों को छूने लगी थी।

वाल्ट डिज्नी कार्टून्स को एनीमेशन के जरिए दुनियां के सामने प्रस्तुत कर रहे थे जो आज तक नही हुआ था इसलिए वाल्ट डिज्नी कामयाब होने लगे।

वाल्ट डिज्नी और उनके परिवार का जीवन काफ़ी हद तक अच्छा हो गया था और सभी खुशी खुशी रहने लगे फिर वाल्ट डिज्नी ने 1925 में उनकी ही कंपनी में काम करने वाली एक आर्टिस्ट से सादी कर ली जिसका नाम लिलियन था। पर अभी वाल्ट डिज्नी को इतिहास रचना था जोकि आगे कुछ ऐसा होने वाला था जिसने उन्हें कार्टून की दुनियां का बेताज़ बादशाह बना दिया।

मिकी माउस का जन्म success story of walt disney company

वाल्ट डिज्नी एक बार ट्रेन में सफर करके कहीं जा रहे थे सफ़र लंबा था इसलिए वह बोर हो रहे थे इसलिए उन्होंने अपनी आर्ट बुक निकाली और आर्ट बनानी सुरु कर दी वह ड्राइवर को ट्रेन चलाते साफ देख सकते थे। क्योंकि वह इंजन के पीछे वाले डब्बे में ही बैठे थे तभी उन्हें कुछ विचार आया और उन्होंने उसे ब्लैंक पेज पे आर्ट करना शुरू किया।

जब वह बनके तैयार हुआ तो वाल्ट डिज्नी हैरान थे की उन्होंने इतना अद्भूत कैरेक्टर कैसे बना दिया जोकि एक चूहे की तरह दिखता था और सिर्फ 2 पैरों पे चलता था।

वाल्ट डिज्नी ने अपनी वाइफ को वह अद्भूत कैरेक्टर दिखाया तब वाल्ट डिज्नी की वाइफ ने उस कैरेक्टर का नाम मिक्की रखा जोकि वाल्ट डिज्नी को बहुत पसंद आया। जिसके बाद वाल्ट डिज्नी ने मिक्की के आगे माउस भी लगाया।

मिकी माउस की कहानी और लोकप्रियता success story of walt disney company

वाल्ट डिज्नी ने मिक्की माउस की सबसे पहले 2 एनिमेटेड फिल्म बनाई प्लेन क्रेजी (Plane Crazy) और द गैलोपिन गॉचो (The Gallopin Gaucho) जोकि बहुत पसंद करी गईं जिसके बाद वाल्ट डिज्नी को लगा की अब उन्हे दुनियां से कुछ अलग करना है। जिसके बाद उन्होंने दुनियां का सबसे पहला ऐसा कार्टून एनीमेशन रिलीज किया जिसमे आवाज थी।

मिक्की माउस की एक सीरीज में वाल्ट डिज्नी ने जिंदगी में पहली बार और इतिहास में पहली बार किसी कार्टून में आवास दी गई थी। जिसके बाद ‘द वाल्ट डिज्नी कंपनी’ सभी को पीछे छोड़ते हुए सबसे लोकप्रिय कंपनी बन गई फिर वाल्ट डिज्नी अपने हर एनीमेशन कार्टून में आवास को भी शामिल करने लगे इस प्रकार वह सबसे अनोखे व्यक्ती बने। 

वाल्ट डिज्नी ने Mickey Mouse के बाद Minnie Mouse, Donald Duck, Pluto, Goofy जैसे बड़े कार्टून की रचना करी और इस प्रकार सारी दुनिया वाल्ट डिज्नी के संघर्ष को समझ पाई और उन्हे सम्मान दिया जिसके बाद द वाल्ट डिज्नी कंपनी ने कभी नाकामयाबी को दूर दूर तक भटकने नही दिया। और आज के समय में कार्टून, एनीमेशन की दुनियां का बादशाह वाल्ट डिज्नी को ही कहा जाता है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दुनियां को कुछ दिखाने और समझाने मे बिता दी।

How Many Times Did Disney Fail 

how many times did disney fail वाल्ट डिज्नी कंपनी कई बार असफल हुई और कई बार डगमगाई पर कंपनी की नीव मजबूत थी इसलिए डिज्नी आज तक टिकी हुई है। निम्नलिखित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से वाल्ट डिज्नी कंपनी की असफलताएं बताई गई हैं जोकि प्रेरणादायक हैं।

1.लाफ ओ ग्राम्स (Laugh-O-Grams) वाल्ट डिज्नी ने 1921 में इसे शुरू किया था जब उन्हें एक कंपनी से अपमानित करने के बाद निकाल दिया गया था। लाफ ओ ग्राम्स को मजबूरन वित्तीय कठिनाइयों की वजह से बंद करना पड़ा था।

2.ऑसवाल्ड द लकी रैबिट के अधिकार खोना वाल्ट डिज्नी ने 1927 में ‘ऑसवाल्ड द लकी रैबिट’ की रचना करी थी जिसे 1928 में यूनिवर्सल पिक्चर्स ने इस कैरेक्टर पर अपना हक जमा लिया था जिससे वाल्ट डिज्नी को बडा झटका लगा और दुख भी हुआ। 

3.मिक्की माउस की पहली तो फिल्मे ज्यादा नही चली थीं जिन्होंने वाल्ट डिज्नी की हिम्मत तोड़ दी थी पर जन वाल्ट डिज्नी ने तीसरी फिल्म में मिक्की माउस की आवाज को दुनियां के सामने रखा तो उसने सभी असफलताओं को भुला दिया था क्योंकि वह बहुत कामयाब रही थी।

4.वाल्ट डिज्नी 1937 में स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वार्फ्स पर एक बडी फिल्म बनाने की योजना पर थे उस वक्त छोटे छोटे एपिसोड ज्यादा पसंद किए जाते थे इसलिए सभी को डर था कि कही ये विफल न हो जाय पर वह बहुत सफल रही और सभी को हैरान कर दिया।

5.(1940) में फैंटेसिया, पिनोचियो नामक दो फिल्मे बुरी तरह फ्लॉप रही थीं जिसके बाद डिज्नी कंपनी को बहुत घाटा हुआ और कंपनी की आय कम होने लगी जिसके बाद डिज्नी को मजबूरन अपने एम्प्लॉय की संख्या कम करनी पड़ी थी जोकि डिज्नी कंपनी के लिए एक बहुत बडा निर्णय था जिससे वाल्ट डिज्नी को बहुत दुख हुआ। पर धीरे धीरे यह सब सामान्य हो गया था और डिज्नी ने फिर से आसमान की ऊंचाइयों को पकड़ा। 

6.(1966) में वॉल्ट डिज़्नी की मृत्यु के बाद डिज्नी कंपनी के बहुत बड़ा झटका लगा क्योंकि कंपनीकी दिशा निर्धारित नही थी और कई प्रोजेक्ट्स अटके हुए थे।

इन्हे भी पढ़ें :-

एलन मस्क के परिश्रम और कामयाबी की पूरी कहानी|Elon Musk Success Story In Hindi

जीवन बदलने वाली 5 Gautam Buddha Motivational Story In Hindi 

बाप मज़दूर, 7 बहन भाई, गरीबी का आलम कैसे बनें करोड़पति गौतम अडानी-Gautam Adani Success Story In Hindi

जीवन को सही रास्ते पे ले आएगी यह अनोखी कहानी|Success Story in Hindi

Walt Disney Success Story In Hindi FAQ

Q.डिज्नी की स्थापना कब हुई और किसने की?

Ans.डिज्नी की स्थापना 16 अक्टूबर 1923 को वाल्ट डिज़्नी और उनके बड़े भाई रॉय डिज़्नी ने मिलकर डिज़्नी ब्रदर्स स्टूडियो कि स्थापना की थी जोकि बहुत कामयाब हुई और बाद में इसका नाम ‘द वाल्ट डिज्नी कंपनी’ रख दिया गया।

Q.वॉल्ट डिज्नी का असली नाम क्या था?

Ans.1901 में वाल्टर एलियास वाल्ट डिज्नी का जन्म शिकागो में एलियास डिज्नी और फ्लोरा कॉल डिज्नी के घर हुआ था। जोकि बहूत गरीब थे पर वह एक अच्छे मां बाप थे, 1906 में वाल्ट डिज्नी का परिवार मार्सेलिन, मिसौरी में जाके बस गया जहा उन्होंने पढ़ाई करी और बचपन में ही न्यूज़पेपर भी बेचे पर उनकी यही मेहनत उन्हे किस्मत का सिकंदर बनाने वाली थी क्योंकि उनकी रुचि बचपन से ही आर्ट कला की तरफ़ थी।

Q.डिज्नी कितने देशों में है?

Ans.डिज्नी के थीम पार्क दुनियां में सबसे ज्यादा प्रचलित चीज़ों में से एक हैं जिनमे डिज्नी से सम्बन्धित सभी किरदार दिखाए जाते है यह डिज्नी थीम पार्क दुनियां के 5 देशों में 7 डिज्नी थीम पार्क हैं। बाकी डिज्नी के अन्य कारोबार दुनियां भर में फैले हैं जैसे :-

थीम पार्क्स और रिज़ॉर्ट्स, क्रूज़ लाइन्स कई अंतर्राष्ट्रीय रूट्स के साथ, मूवी स्टूडियोज, टीवी चैनल्स ABCE, SPN, Disney Channel, National Geographic, स्ट्रीमिंग सेवाएं Disney+,Hulu, ESPN+,रिटेल स्टोर्स और मर्चेंडाइज, लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर, वीडियो गेम्स और इंटरएक्टिव मीडिया इत्यादि सभी डिज्नी का बनाया साम्राज्य है। 

Q.किस डिज्नी पार्क में सबसे ज्यादा सवारी है?

Ans.ऑरलैंडो, फ़्लोरिडा के डिज्नी लैंड में सबसे ज्यादा सवारी होने के कारण यह बाकी सभी डिज्नी लैंड से काफ़ी आगे है और इसकी प्रशंसा भी बहुत होती है वर्ल्ड की यात्रा के दौरान सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है विभिन्न आकर्षण। डिज़्नी वर्ल्ड पार्क में सबसे ज़्यादा राइड्स होने के मामले में मैजिक किंगडम बाकी सभी पार्कों से कहीं आगे है

Q.डिज्नी का पहला कार्टून कौन सा था?

Ans.स्टीमबोट विली

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment