यदि आप जीवन में सफल व्यक्ति बनने की लिए प्रेरणा का स्रोत ढूंढ रहे हैं तो यह “Most Powerful Motivational Story in Hindi” आपके लिए बेहतरीन विकल्प है यह कहानी आपके आत्मविश्वास को जगाएगी और मुश्किल हालात में साहस बनाए रखने की सीख भी देगी हमारे पास ऐसी “Most Powerful Motivational Story in Hindi” का बड़ा संग्रह है जोकि कई सफल व्यक्तियों की सच्ची प्रेरक कहानियाँ प्रस्तुत करता हैं।
Most Powerful Motivational Story in hindi के विषय में
यह Most Powerful Motivational Story in hindi कहानी एक लालची किसान की है जोकि साइबेरिया में बहुत सारी जमीन खरीदने जाता है पर साइबेरिया में उसके साथ ऐसा क्या धोका होता है जिससे उसकी मृत्यु भी हो जाती है और उसे जमीन भी नही मिलती जानेंगे यही निम्नलिखित कहानी के माध्यम से यह Most Powerful Motivational Story in Hindi कहानी जो जीवन को बदल सकती।
गरीब किसान: Most Powerful Motivational Story in hindi
एक आदमी के घर एक सन्यासी मेहमान आया वह सन्यासी बहुत से देशों की यात्रा कर चुका था बातचीत करते करते सन्यासी ने उस आदमी से कहा क्या तुम छोटी मोटी खेती में लगे रहते हो साइबेरिया की यात्रा पर जब मैं निकला था तो मैंने देखा वहां तो जमीन इतनी सस्ती है कि लगभग मुफ्त ही मिल जाती है।
तुम यह जमीन बेच बाच के यहां छोड़ छाड़ के साइबेरिया क्यों नहीं चले जाते वहां तुम्हें इतनी जमीन के बदले हजारों एकड़ जमीन मिल जाएगी।
वहां करो खेतीबाड़ी वहां की जमीन बहुत उपजाऊ है और वहां के लोग तो इतने सीधे साधे हैं कि तुम्हें मुफ्त में ही जमीन दे देंगे।
बस फिर क्या था आदमी के मन में लालच जाग गया उसने दूसरे ही दिन अपनी सारी जमीन बेच डाली और साइबेरिया की राह पकड़ ली और जब वह साइबेरिया पहुंचा तो उसे सन्यासी की बात एकदम सच्ची लगी वहां के लोग तो सच में सीधे साधे थे उस आदमी ने साइबेरिया के लोगों से कहा कि मैं यहां जमीन खरीदने आया हूं।
उन लोगों ने उत्तर दिया यहां जमीन खरीदने का एक ही तरीका है कि जितना पैसा तुम अपने साथ लेकर आए हो वाह यहां रख दो और कल सुबह सूरज उगने से पहले यहां आ जाना सूरज उगते ही तुम जमीन घेरने के लिए निकल पड़ना और सांझ को सूरज ढलने के साथ तुम यहीं पहुंच जाना जहां से तुमने शुरू किया हैं जमीन घेरना।
Also Read: गौतम बुद्ध की 10 अनोखी प्रचलित कहानियां Gautam Buddha Motivational Story In Hindi
तुम जितनी जमीन घेर सकते हो घेर लेना जितना तुम चलते जाओगे उतनी जमीन तुम्हारी होती जाएगी बस एक बात का ख्याल रखना सूरज उगने से पहले जहां से शुरू किया है सूरज डूबने से पहले वहीं खत्म करना होगा।
“Most Powerful Motivational Story in hindi यदि आपको पसंद आए तो कृप्या Rating जरूर दें।
किसान रात भर सो नहीं सका वह आदमी रात भर योजना बनाता रहा कि कितनी जमीन घेर लेगा। सूरज निकलते ही वह आदमी भागने लगा साथ में रोटी भी ले ली पानी भी ले लिया सारा गांव इकट्ठा हो गया और उसने जमीन घेरने के लिए भागना शुरू कर दिया।
उसने सोचा पानी खाना ले लेता हूं चलते चलते खा लूंगा, वह तेजी से दौड़ने लगा उसने सोचा सिर्फ आज भर मेहनत कर लूं जमीन पे ज्यादा से ज्यादा कब्जा करके इसके बाद तो आराम ही करना है वैसे भी इसलिए मुझे रुकना नही है वह भागता रहा अभी उसने बहुत सारी जमीन को पार कर लिया था, उसने सोचा कि 12:00 बजे तक वापसी दौड़ना शुरू कर देगा ताकि सही समय पर वापस पहुंच सके।
Also Read: विद्यार्थियों के जीवन को बदलने वाली नैतिक कहानियाँ Student Life Motivational Story In Hindi
12:00 बज गए एक भी बज गया मीलो चल चुका था ना लालच का अंत हो रहा था ना उपजाऊ जमीन का सोचा एक ही तो दिन की बात है आज की ही तो मेहनत है फिर ज्यादा से ज्यादा जमीन होगी मेरी। इसलिए ना भोजन किया ना पानी पिया।
बस दौड़ता ही रहा भोजन करता भी तो कैसे करता उतनी जमीन का नुकसान जो हो जाता जीवन भर भोजन ही तो करना है पानी ही तो पीना है पीते रहेंगे उसने खाना फेंक दिया पानी भी फेंक दिया। 2 भी बज गए अब याद आया उसे कि लौटना भी है वापस उसी जगह जहां से शुरू किया था।
लौटने के लिए हिम्मत बची ही नहीं अब घबराहट भी होने लगी सारी ताकत झोंक दी वापस लौटने में पर ताकत तो खत्म होने के करीब थी वो हाफ रहा था घबरा रहा था सोच रहा था कि पहुंच पाऊंगा या नहीं सूरज डूबने से पहले वह पागल होकर दौड़ा सब दांव पर लगा दिया था उसने।
सूरज डूबने लगा अब गांव की वह रेखा ज्यादा दूर नहीं थी जहां से शुरुआत की थी गांव के लोग भी दिखाई पड़ रहे थे वो आवाजें लगा रहे थे उत्साह बढ़ा रहे थे आ जाओ आ जाओ ले लो सारी जमीन बस छू लो उस रेखा को जहां से शुरू किया था।
उसने सारा दम लगा दिया वह भागा जी जान से भागा सूरज डूब रहा था सूरज डूबते डूबते वह काफ़ी पास आ गया पर दूसरी तरफ वह आदमी रेखा के पास आ गया कुछ पांच सात गज की दूरी ही रह गई थी कि वह आदमी गिरने लगा।
जैसे ही उस आदमी ने अपना हाथ जमीन के उस टुकड़े पर रखा जहां से उसने भागना शुरू किया था वहीं सूरज डूब गया यहां सूरज डूबा वहां उस आदमी की सांसे डूब गई शायद दिल का दौरा पड़ गया था।
गांव के लोग जोर-जोर से हंसने लगे कहने लगे यह पागल आदमी न जाने कहां से आ जाते हैं यह आते ही रहेंगे और ऐसे ही मरते रहेंगे अभी तक ऐसा कोई आदमी नहीं आया जो जमीन घेरकर जमीन का मालिक बन गया हो सब आते हैं लालच लेकर और सबकुछ दाव पर लगाकर यही खत्म हो जाते हैं
यह Most Powerful Motivational Story in Hindi आपको यह सिखायेगी कि जीवन कठिन स्थिति में ले जाता है पर हम जो चाहे ठीक कर सकते हैं।
Most Powerful Motivational Story in hindi का निष्कर्ष
यह Most Powerful Motivational Story in hindi हमे सिखाती है कि हमे जीवन के हर एक लम्हे का दिल खोल कर आनंद लेना चाहिए हमे नहीं सोचना चाहिए की जब हमारी जिन्दगी के सपने पूरे होगें हम तभी जिन्दगी जिएंगे जिन्दगी एक पल है जिसमें ना आज है ना कल है जी लो इसे यह सोचकर कि यह हमारी जिंदगी का सबसे हसीन पल है।
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा बताई गई Most Powerful Motivational Story in hindi पसंद आई हो तो कृप्या Comment Box में अपनी राय जरुर बताएं और इस ब्लॉग पोस्ट को Rating जरूर दें अपने अनुसार। यह कहानी ने अगर आपको कुछ महत्त्वपूर्ण ज्ञान दिया है तो कृप्या अपने मित्रों के साथ साझा जरुर करें धन्यवाद। |
इन्हें भी जानें :-
एलन मस्क के परिश्रम और कामयाबी की पूरी कहानी|Elon Musk Success Story In Hindi
वाल्ट डिज्नी: न्यूजपेपर बेचने से अरबपति बनने का सफर|Walt Disney Success Story In Hindi
Most Powerful Motivational Story in hindi FAQ
Q.Positive Motivation क्या है?
Positive Motivation जिसे हिंदी में सकारात्मक विचार कहा जाता है उनका होना जीवन में बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि उसी की वजह से व्यक्ति जीवन में भिन्न भिन्न प्रकार के कार्य में सफल होता है एवं सफलता को प्राप्त करता है।
Q.लोगों को Motivation किताबें पढ़ना क्यों पसंद है?
वह जीवन के सच, कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प से मिलवाती हैं और जीवन के अनोखे सच से पर्दा उठाती हैं।
Q.इस कहानी का मुख्य उद्देश्य क्या है?
यह कहानी का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन का सही मतलब पता होना चाहिए अधिक लालच करने से जीवन में अधिक कठिनाइयां आती हैं। इसलिए जो इस वक्त मौजूद है उसे लेकर अपने परिवार के साथ जीना शुरू करें आने वाला कल और भी अच्छा हो जाएगा।