जीवन बदलने वाली छोटी कमाल की नैतिक कहनियां an Inspirational Story

an Inspirational Story

Motivational Story In Hindi एवं an Inspirational Story जीवन को बदलने का कार्य करती हैं निम्नलिखित कुछ महत्त्वपूर्ण प्रेरणादायक कहानियां (Inspirational Story) दी गई हैं जोकि आपको शिक्षित करने का कार्य करेंगी।

डाकू को किसने मारा ? an Inspirational Story

an Inspirational Story

an Inspirational Story एक शैतानगढ़ नामक गांव में श्यामलाल नाम का एक खूंखार डाकू था जोकि उस गांव के लोगों को अक्सर परेशान करता रहता था उसे मारना तो दूर नजर उठाकर देखने में भी गांव वालों को डर लगता था।

सभी श्यामलाल के जुल्म से परेशान थे एक बार एक व्यक्ति को श्यामलाल अपनी गुफा के बाहर मरा हुआ मिला उसने पूरे गांव को इकट्ठा किया और बताया कि श्यामलाल की मृत्यु हो गई है सभी हैरान हुए की श्यामलाल को कौन मार सकता है।

एक वैध को जांच के लिऐ बुलाया गया और वैध ने बताया कि श्यामलाल को जहरीले सांप ने काटा जिससे उसकी मृत्यु हुई है परंतु एक व्यक्ति जोकी काफी समय से चुप खड़ा था।

दूसरों पर हसने बालों को ये कहानी सुना दें Short Motivational Story in hindi

वह बोल उठा और उसने कहा कि श्यामलाल की मृत्यु सांप काटने से नहीं हुई है कल रात में उसके साथ ही था सभी हैरान हुए तब लोगों ने पूछा तो सच-सच बताओ इसकी मृत्यु कैसे हुई है।

उस व्यक्ति ने बताया कि मैं लोगों की हाथ की रेखाएं देखकर उनका भविष्य बता सकता हूं श्यामलाल ने मुझसे अपना भविष्य पूछा था कि उसकी मृत्यु कब होगी मैंने मजाक में बोल दिया था कि एक महीने बाद रात के 12:00 बजे तुम्हे एक जहरीला सांप काटेगा जिससे तुम्हारी मृत्यु होगी।

श्यामलाल पूरे महीने परेशान रहा कल रात्रि को एक महीना पूरा हुआ श्यामलाल ने खुद की सुरक्षा के लिए मुझे बुलाया मैने उसे समझाने का प्रयास किया कि मैंने मजाक किया था परंतु श्यामलाल को लगा कि मैं उससे झूठा बोल रहा हूं।

इसलिए उसने खुद की सुरक्षा के लिए मुझे बुलाया जैसे ही 12:00 बजे श्यामलाल को डर लगने लगा उसे डर था कि कोई जहरीला सांप उसे काट ना ले।

उसकी आंखों में मौत का डर साफ दिखाई दे रहा था मैंने मजाक में उसके पैर में एक सी सुही चुबाह दी ताकि वह डर जाए और मैं उसका मजाक बना सकूं।

परंतु श्यामलाल को लगा कि उसे जहरीले सांप ने काट लिया है और इसी डर के कारण उसकी दिल का दौड़ा पढ़ने के कारण मौत हो गई जबकि उसे किसी सांप ने नहीं काटा था।

गांव के लोगों ने उस वक्ति को झूठी भविष्यवाणी करने के जुर्म में पुलिस के हवाले कर दिया और उन लोगों को एक जुल्मी डाकू से छुटकारा मिल गया।

Inspirational Story का निष्कर्ष

हमें यह सीख मिलती है कि इंसान जिस प्रकार के विचार रखता है उसकी शारीरिक प्रतिक्रिया भी उसी प्रकार की होती है दुनिया में हर एक समस्या का समाधान है।

कुछ लोग मुसीबत से डर कर खुद को लाचार समझ लेते हैं जिसका उनको बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है जीवन में सदा सकारात्मक रहना चाहिए सकारात्मक रहने से ही जीवन बेहतर होता है एवं मुसीबत से निपटने की शक्ति आती है।

गांव के लोग कैसे हैं Inspirational Story

an Inspirational Story

किसी नगर में एक भयंकर महामारी फैल गई और उस महामारी को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया इसलिए नगर के लोग दूसरे गांव में जाकर बसने लगे एक व्यक्ति दूसरे गांव में रहने के लिए पहुंचा तो वह उस गांव का माहोल के बारे में जानना चाहता था।

जिसके लिए वह एक मुनीम जी के पास गया और उस व्यक्ति ने पूछा कि मुनीम जी इस गांव का माहौल कैसा है मुनीम जी ने उस व्यक्ति से पूछा कि तुम जिस गांव से आए हो वहां के लोग कैसे थे।

तब उस व्यक्ति ने बताया कि उस गांव के लोग तो बहुत ही ज्यादा बत्तमीज़ एवं झगड़ालू थे वह अक्सर दूसरों से जलते रहते थे जिस कारण हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते थे।

मुनीम जी ने कहा कि इस गांव में भी उसी प्रकार के लोग हैं बल्कि उससे भी ज्यादा बत्तर है क्योंकि यह दूसरों से ईर्ष्या करते हैं एवं इनसे दूसरों की खुशियां देखी नही जाती हैं।

सलिए तुम इस गांव में मत रहो वह व्यक्ति मुनीम जी की बात से संतुष्ट हुआ और अगले गांव चला गया कुछ समय बाद फिर एक व्यक्ति से वही सवाल पूछता हुआ आया तब मुनीम जी ने उससे पूछा कि तुम जिस गांव से आए हो उस गांव के लोग कैसे थे।

तब उस व्यक्ति ने बताया कि मैं जिस गांव से आया हूं वहां के लोग बहुत ही ज्यादा अच्छे थे वह दूसरों की सदा सहायता किया करते थे और हम बहुत खुशी खुशी रहते थे परंतु महामारी पहलने के कारण मुझे वह गांव छोड़ना पड़ा।

गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से भरपूर कहानियां Gautam Buddha Hindi Story

मुनीम जी ने कहा कि जैसे व्यक्ति तुम्हारे गांव में थे उससे भी अच्छे व्यक्ति इस गांव में है सभी एक साथ खुशी-खुशी रहते हैं और कभी आपस में झगड़ा नहीं करते यह बात सुनकर वह व्यक्ति बहुत खुश हुआ।

मुनीम जी ने कहा कि तुम इस गांव में रह सकते हो यह बहुत अच्छा गांव है परंतु यह सब कुछ मुनीम के घर काम करने वाला रामू देख रहा था रामू ने मुनीम जी से पूछा कि मुनीम जी आपने दोनों व्यक्तियों को अलग-अलग प्रकार के जवाब दिए इसका क्या कारण है।

मुनीम जी ने बताया कि हमारी दृष्टि दुनिया को जिस प्रकार से देखती हैं हमें दुनिया उसी प्रकार लगती है जैसे कि पहले व्यक्ति ने बताया कि उसने झगड़ालू लोगों को अपने गांव में देखा है इसलिए वह इस गांव में भी झगड़ालू व्यक्तियों को ढूंढेगा और उन पर अपनी नज़रें गड़ाएं रखेगा।

परंतु दूसरे व्यक्ति ने बताया कि वह नरम स्वभाव के व्यक्तियों वाले गांव से आया है इससे पता चलता है कि वह व्यक्ती दुनिया को नर्म भाव से देखेगा दुनिया का सच यह है कि हम दुनिया को जिस दृष्टि से देखना चाहते हैं दुनिया हमें वैसे ही दिखाई देगी।

Inspirational Story का निष्कर्ष 

an Inspirational Story से हमें यह सीख मिलती है कि ये संसार ऐसी घाटी है यहां जैसी आवाज़ दोगे उसी की प्रतिध्वनि सुनाई देगी।

इन्हे भी जानें :-

दूसरों पर हसने बालों को ये कहानी सुना दें Short Motivational Story in hindi

एलन मस्क के परिश्रम और कामयाबी की पूरी कहानी|Elon Musk Success Story In Hindi

an Inspirational Story FAQ

Q.मोटिवेशन का मतलब क्या हुआ?

Ans.किसी भी कार्य के प्रति मन में उत्सुकता होना एवं सदा कार्यशील बने रहना ही मोटिवेशन है आसान भाषा में कहें तो जीवन में हार ना मानने की जिद को मोटिवेशन कहा जाता है।

Q.बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?

Ans.”जब तक कामयाबी न मिल जाय हार मत मानो” कामयाबी मिलने से पहले हार मान लेना एक कायर व्यक्ति की पहचान है ऐसा हम नहीं बल्कि समाज कहता है यदि सच में आपके हौसले पक्के हैं तो आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए।

Q.सेल्फ मोटिवेशन कैसे बनाएं?

Ans.खुद का सम्मान करना शुरू करें जब आप खुद की इज्जत करेंगे तभी समाज आपकी इज्जत करेगा खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए जीवन में कामयाबी की पहली सीढ़ी को जरूर पार करें। 

Q जीवन में मोटिवेशन क्यों जरूरी है?

Ans.किसी भी कार्य को करने के लिए उसकी इच्छा होना जरूरी है जिसे मोटिवेशन कहा जाता है बिना पानी एवं भोजन के कुछ समय तक जीवित रहा जा सकता है परंतु बिना उम्मीद के जीवन नहीं जिया जा सकता है यह सत्य है इसलिए जीवन में मोटिवेशन अति आवश्यक होता है। 

Q.मोटिवेशन कब होता है?

Ans.जब हमें किसी कार्य को करने की इच्छा होती है एवं हमें पता होता है कि वह कार्य किस प्रकार होगा तब हमें खुद में मोटिवेशन महसूस होता है। 

Q.मोटिवेशन के लिए क्या लिखें?

Ans.मोटिवेशन के लिए अपने जीवन के लक्ष्य को एक पर्चे पर लिखें और उसे घर के किसी ऐसे हिस्से पर चिपका लें जिस पर आपकी नज़र बार बार जाय इससे ये होगा की आपने हमेशा उन चीजों को हासिल करने की इच्छा जागरुक होती रहेगी और आप हमेशा मोटिवेट बने रहेंगे।

Q.बेस्ट मोटिवेशन कौन है?

Ans.जीवन में व्यक्ति का सबसे बड़ा मोटिवेशन उसके माता-पिता होते हैं एवं उसका प्यार क्योंकि यदि कोई व्यक्ति समय रहते कामयाब नहीं हुआ तो उसका प्यार किसी और का हो जाएगा एवं यदि समय समय रहते वह अपने माता-पिता को जीवन का सुख नहीं दे पाया तो वह जीवन भर पछताएगा क्योंकि समय किसी के लिए नहीं रुकता।

Q.हर समय प्रेरित कैसे रहें?

Ans.अपने फोन में जीवन के लक्ष्य को लिख लें एवं जब भी मोटिवेशन कम हो तब आपको उन्हें देखना है और खुद से कहना है मुझे हार नहीं माननी है मुझे यह सभी चीजें हासिल करनी है यह हमेशा मोटिवेट रहने का सबसे अच्छा तरीका है।

Q.खुद को मोटिवेट रखने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans.हमें खुद को मोटिवेट रखने के लिए सदा कार्य करना चाहिए एवं जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने का सदा प्रयास करते रहना चाहिए इस प्रकार हमें कामयाबी की किरण दिखाई देती है और हम सदा खुद को बेहतर महसूस करते हैं जो व्यक्ति जीवन में कुछ नहीं करते अक्सर सबसे ज्यादा कम कॉन्फिडेंस उनमें ही देखने को मिलता है।

Q.खुद पर कैसे काम करें?

Ans.एक पर्चे पर पहले खुद ही कमियां लिख लें फिर जो आपके जीवन में है फिर उस पर्चे पर लिखें कि मुझे यह कमियां किस प्रकार ठीक करनी है इस प्रकार आपके जीवन बदलाव आएगा और आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे। 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment