Student Motivation Story In Hindi पढ़ाई की तलब लगा देगी यह इकलौती कहानी

Student Motivation Story In Hindi
Kahanisegyani.com

Student Motivation Story In Hindi के बारे में

इस Student Motivation Story In Hindi से आपको जीवन में शिक्षा का महत्त्व पता चलेगा और शिक्षा के प्रति Motivation मिलेगी यह Student Motivation Story In Hindi आपको बहुत ही ज्यादा Motivate करने वाली है इसलिए आखिर तक इस Motivation Story In Hindi को जरूर पड़ें।

Student Motivation Story In Hindi जीवन बदलने की कला यह है

एक बुजुर्ग जोकी बहुत ही ज्यादा अच्छी पेंटिंग बनाया करता था जिसकी प्रशंसा दूर-दूर तक थी वह अपनी कला में इतना ज्यादा माहिर था कि वह कुछ ही मिनट में सबसे अच्छी पेंटिंग बना सकता था।

वह एक पेंटिंग को ज्यादा से ज्यादा 700 रूपए में ही बेच पाता था क्योंकि पेंटिंग को ज्यादा खरीदा नहीं जाता है परंतु उसकी कला अद्भुत थी इसलिए लोग उसकी पेंटिंग को खरीदते थे जो कि लोग अपने घरों में सजाने के लिए उपयोग किया करते थे।

बुजुर्ग पेंटर अपने कार्य में बहुत ही ज्यादा माहिर था परंतु बढ़ती उम्र के साथ अब उसे पेंटिंग बनाने में समस्या होने लगी थी अक्सर पेंटिंग खराब हो जाती थी क्योंकि उसकी उम्र बढ़ रही थी और उसके हाथ कापते थे।

उस बुजुर्ग का एक नौजवान बेटा था जो की बहुत ही ज्यादा समझदार था। बुजुर्ग ने सोचा मैं अपनी पेंटिंग बनाने की कला अपने बेटे को सिखा देता हूं जिस प्रकार मेरे पिताजी ने अपनी कला मुझे सिखाई थी और मैं एक अच्छा पेंटर बना।

बुजुर्ग ने अपने बेटे को अपने पास बुलाया और कहा बेटा बहुत समय पहले की बात है मेरे पिता जी एक सामान्य व्यक्ति थे परंतु उन्होंने एक महान पेंटर से पेंटिंग बनाने की कला सीखी और जब मेरा जन्म हुआ और मैं बड़ा होने लगा।

तब उन्होंने अपनी कला मुझे सिखानी शुरू करी जिसे मैंने बहुत ध्यान से सीखा और वर्तमान समय में मैं एक अच्छा पेंटर हूं। परंतु मेरी उम्र बढ़ रही है और वर्तमान समय में मैं पेंटिंग बनाने के लायक नहीं हूं क्योंकि अक्सर मेरे हाथ कांपते हैं

और पेंटिंग खराब हो जाती है इसलिए अब पेंटिंग बनाने की कला तुम सीखो जिस प्रकार मेरे पिता ने मुझे सिखाई थी। लड़के को अपने पिता का हुनर बहुत ज्यादा पसंद था और अब उसे मौका मिल चुका था कि वह एक पेंटर बन सके इसलिए उसने अपने पिता से पेंटिंग का हुनर सीखना शुरू किया।

काफी दिनों तक सीखने के बाद लड़के ने एक पेंटिंग बनाई और वह उसे लेकर बाजार में बेचने गया जो की ₹200 रुपए में बिकी और जब घर पर आकर उसने अपने पिता को बताया की पेंटिंग ₹200 में बिकी है। उसके पिता बहुत ही ज्यादा खुश हुए क्योंकि उनके बेटे ने जीवन की पहली कमाई करी थी।

परंतु लड़का खुश नहीं था क्योंकि उसके पिता की पेंटिंग ₹700 में बिकती है। इसलिए उसने अपने पिता से कहा पिताजी मेरी पेंटिंग शायद अच्छी नहीं थी क्योंकि मैं आपके जितना माहिर नहीं हूं।

इसलिए आप मुझे और सिखाएं ताकि मैं और भी ज्यादा अच्छी पेंटिंग बना सकूं और आपकी पेंटिंग के जितने पैसे कमा सकू। लड़के के पिता ने उसे और भी चीज़ सिखानी शुरू करी कुछ समय बाद लड़के ने एक और पेंटिंग बनाई जिसे वह बाजार में ₹400 में बेचकर आया लड़का तब भी खुश नही था।

लड़के ने अपने पिता से कहा पिताजी शायद आप अपनी कला का कुछ हिस्सा मुझसे छुपा रहे हैं आप मुझे पूरा ज्ञान नहीं दे रहे हैं जिस कारण मेरी पेंटिंग महंगी नहीं बिच पा रही है।

पिता ने कहा बेटा ऐसा नहीं है कला समय के साथ सीखी जाती है यह हम एक बार में नहीं सीख सकते हैं। लड़के के पिता ने उसे और भी चीज सिखाई जिसके बाद पेंटिंग ₹600 में बिकी पर लड़का फिर भी खुश नहीं था।

इसलिए उसने पिताजी से कहा पिताजी आप मुझे और अच्छी तरीके से यह कला सिखाए ताकि मैं ज्यादा पैसा कमा सकूं लड़के के पिता ने उसे पेंटिंग के बारे में और भी ज्ञान दिया और उसने एक अच्छी पेंटिंग बना कर तैयार की जिसे वह बाजार है बेचने गया।

वह पेंटिंग ₹1000 रुपए में बिकी लड़का बहुत ही ज्यादा खुश हुआ क्योंकि उसने जीवन में पहली बार अपने पिता की पेंटिंग से ज्यादा पैसे कमा लिए थे। वह घर पहुंचा उसके पिता को पता चला कि बेटे ने हजार रुपए में पेंटिंग बेची है तो वह बहुत खुश हुआ और उसने अपने बेटे को गले से लगा लिया।

तब लड़के के पिता ने उससे कहा कि अब मैं तुम्हें सिखाऊंगा की पेंटिंग को इतना अच्छा कैसे बनाया जाए कि वह ₹1500 में बिके। पेंटिंग को हजार रुपए में बेचने के बाद लड़के में घमंड आ गया था।

और उसने अपने पिता से कहा कि पिताजी आपकी पेंटिंग 700 रुपए में बिकती है और मेरी पेंटिंग हजार रुपए में बिकी है अब आप मुझे यह कला नहीं सिखा सकते कि मुझे पेंटिंग ₹1500 में कैसे बेचनी है क्योंकि आप खुद तो पेंटिंग हजार रुपए में नहीं बेच पाए।

यह बात सुनने के बाद पिता को बहुत बुरा लगा और उसने अपने बेटे से कहा कि अब तुम जीवन भर सिर्फ हजार रुपए ही कमाओगे तुम कभी इससे आगे नहीं बढ़ पाओगे।

तुम वही गलती कर रहे हो जो गलती मैंने करी थी मेरे पिता ने भी मुझे पेंटिंग बनाने की कला सिखाई थी मेरे पिता की पेंटिंग हमेशा 400 में बिचा करती थी पर जब मेरी पेंटिंग ₹600 में बिकने लगी तब मुझ में घमंड आ गया।

और मैने अपने पिता से ज्यादा पैसे कमाने के लायक पेंटिंग बनाने की कला सीखनी बंद कर दी थी। जिस कारण आज तक मैं ₹700 से ज्यादा नहीं कमा पाया क्योंकि मैंने सीखना बंद कर दिया था और यह गलती तुम भी कर रहे हो।

तुम सीखना बंद कर रहे हो यदि तुम ऐसा करोगे तो तुम्हारा जीवन बर्बाद हो जाएगा। बदलती दुनिया के साथ हमारा ज्ञान भी बढ़ता रहना चाहिए यदि हम अपने ज्ञान को सीमित रखेंगे तो हम कुछ ही समय में बर्बाद हो जाएंगे।

लड़का अपने पिता की बात को समझ गया और उसने अपने पिता के चरणों में गिरकर उनसे माफी मांगी और कहा मुझ में घमंड आ गया था पिताजी मैं आपसे क्षमा मांगता हूं।

Student Motivation Story In Hindi का निष्कर्ष

इस Student Motivation Story In Hindi से हमें यह ज्ञान मिलता है कि हमें जीवन में दूसरे व्यक्तियों से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर समय खुद में बदलाव करते रहने चाहिए यदि हम खुद में सीमित शिक्षा रखेंगे एवं सीमित ज्ञान रखेंगे तो एक समय ऐसा आएगा जब हम दूसरे व्यक्तियों से पीछे हो जाएंगे इसलिए बदलते समय के साथ बदलाव जरूरी है।

दोस्तों यदि आपको यह है Student Motivation Story In Hindi, Motivation Story In Hindi पसंद आई हो तो इस ब्लाग में को अपने मित्रो से भी साझा करें ताकी उन्हे भी जीवन में कुछ अनोखा सीखने को मिले। इस Student Motivation Story In Hindi से यदि आपको अच्छी सी मिली हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं।

इन्हे भी जानें :-

Gautam Buddha Motivational Story In Hindi गौतम बुद्ध की अनोखी कहानियां

एलन मस्क के परिश्रम और कामयाबी की पूरी कहानी|Elon Musk Success Story In Hindi

संदीप महेश्वरी का गरीबी से करोड़पति तक का सफ़र | success story of sandeep maheshwari

वाल्ट डिज्नी: न्यूजपेपर बेचने से अरबपति बनने का सफर|Walt Disney Success Story In Hindi

Short Motivational Story in hindi FAQ

स्टूडेंट के लिए मोटिवेशन क्या है?

विद्यार्थियों को को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए की समय का पहिया चलता रहता है यदि वह शिक्षित नही हुए तो उनके पास पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचेगा।

स्टूडेंट के लिए बेस्ट मोटिवेशनल स्पीच कौन सी है?

जिंदगी के कोई हाथ नहीं होते, फिर भी वह कभी-कभी ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है और उसे भुलाया नहीं जा सकता। हम गरीब पैदा हुए इसमें हमारी गलती नहीं है पर यदि हम गरीबी मर गए तो इसमें हमारी गलती है।

एक अच्छी सफलता की कहानी क्या है?

एक राजा जो की जंग हारने के बाद एक गुफा में छुप गया परंतु सैनिक उसे ढूंढ रहे थे वह अपनी मौत का इंतजार कर रहा था तभी वह अपने गले में पढ़े ताबीज़ को खोलता है और उसमे लिखा होता ” एक और प्रयास करना ही सफलता का राज है” वह गुफा से बाहर निकला और सैनिकों को मार दिया उसने अपने मित्र राजा के साथ मिलकर अपने राज्य को फिर से फतेह कर लिया।

स्टूडेंट को मोटिवेट कैसे करें?

शिक्षा प्रत्येक व्यक्ती की वह उपलब्धि है जो उसे समाज में सम्मान दिलाती है इसलिए हमेशा शिक्षा को अहम महत्त्व दें।

स्टूडेंट मोटिवेशन क्या है?

“स्टूडेंट मोटिवेशन” वह अनोखे शब्द है जोकि विद्यार्थी को शिक्षा की ओर धकेलते है और जीवन में कामयाब व्यक्ति बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। स्टूडेंट मोटिवेशन के कई प्रकार होते हैं यह कहानी मूवीस नोवेल्स इत्यादि हो सकती हैं।

आज का सबसे अच्छा सुविचार क्या है?

ज्ञान एक ऐसा दीपक है जो आपके जीवन में प्रकाश फैलाता है।

Rate this post

Leave a Comment