संदीप महेश्वरी जीवन परिचय एवं कामयाबी का राज़ Success Story of Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari success story in hindi

एक लड़का जोकि गरीबी और लाचारी से जूझ रहा था फिर कैसे बना भारत का सबसे बड़ा motivational Speaker Sandeep Maheshwari और कैसे कमाई करोड़ों की संपत्ति।इसलिए जानेंगे success story of sandeep maheshwari और आपको यह भी पता चलेगा कि एक सामान्य लडका कैसे बना दुनियां को प्रेरित करने वाला चेहरा और Young Millioner Sandeep Maheshwari जोकि करता है सभी के दिलों पे राज़।

Content Of This Post

संदीप महेश्वरी का बचपन और शिक्षा

Success Story of Sandeep Maheshwari

संदीप महेश्वरी का जन्म पिता रुप किशोर महेश्वरी और माता सकुंतला रानी महेश्वरी के घर 28 सितंबर सन् 1980 दिल्ली में हुआ था, वह बचपन से ही अपने ख्यालों में खोए रहते थे सूत्रों के मुताबिक पता चला है,

की बचपन में उनके ज्यादा दोस्त भी नही थे क्योंकि वह कोई अमेरिकी मॉडल की तरह दिखते थे सभी उनकी इस सुन्दरता से जलते थे क्योंकि संदीप सभी से अद्भुत और अनोखे दिखाई देते थे।

वह हमेशा से पढ़ाई में मन लगाने का प्रयास किया करते थे और वह शिक्षा के मामले में भी अच्छे थे पर संदीप महेश्वरी अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि वह ख़ुद को समझदार बच्चा नही समझते थे।

:- हिंदी में बेहतरीन प्रेरणादायक छोटी अनोखी कहानियाँ

इसलिए इनका आत्मविश्वास (Confidence) बहुत कम रहता था इसलिए वह किसी से ज्यादा बात नही किया करते थे।

कम आत्मविश्वास (Low Confidence) का एक मुख्य कारण यह भी था की उनके ज्यादा दोस्त नही थे और उनकी सुन्दरता से ज्यादतार बच्चे ईर्षा करते थे और संदीप को लगता था की शायद उनकी सुन्दरता उनकी मुसीबत है।

Success Story of Sandeep Maheshwari

दसवीं कक्षा (10th Class) तक संदीप का जीवन अच्छा चल रहा था, तभी अचानक संदीप के पिता रुप किशोर महेश्वरी की एल्यूमीनियम की कंपनी बंद हो गई यह उनका कोई बडा कारोबार तो नही था पर इससे ही उनका घर चलता था इसलिए अब मुसीबतें आनी शुरु हो चुकी थीं।

संदीप जोकि अभी तक आने वाले दुखों से अनजान थे उन्होंने अपने पिता से इसी चलते दौर के दौरान का को पिता जी मुझे साईकिल चाहिए पर पिता ने जवाब देते हुए कहा की मैं कोई टाटा, बिरला नही हुं जो तुम्हारे सारी ख्वाहिशें पूरी करुंगा।

यह सुन संदीप समझ चुके थे की उनके पिता ने उन्हे साइकिल दिलाने से मना कर दिया है पर वह जानना चाहते थे कि यह टाटा, बिरला कौन हैं। वह यह सवाल अपनी मम्मी के पास लेकर गए और पूछा मम्मी यह टाटा, बिरला कौन हैं।

मम्मी काम व्यस्त थीं और उनके पास इतना समय नहीं था कि वह संदीप के सवाल का पूरा जवाब दें इसलिए उन्होंने कहा जिनके पास बहुत पैसा है वह टाटा, बिरला हैं।

यह सुन संदीप के दिमाग में जैसे अमीर बनने का सपना जिंदा हो चुका थ और उन्होंने उसी दिन ठान लिया कि वह भी टाटा बिरला की तरह अमीर बनेंगे और शायद यही वह वक्त था जब संदीप महेश्वरी अपने भविष्य की रचना करने का विचार बना चुके थे।

संदीप महेश्वरी के करियर की शुरुआत

success story of sandeep maheshwari

संदीप के पिता का बिजनेस बंद हो चुका था जिस कारण मुसीबतें और कर्ज बढता ही जा रहा था। उनसे अपने परिवार का दुख देखा नही गया और उन्होंने अपने परिवार को सपोर्ट करने का निर्णय लिया इस समय संदीप की उम्र सिर्फ 15 साल थी।

:- लक्ष्य तक ले जाने वाली अनोखी प्रेरणादायक कहानियां Inspirational Hindi Story

संदीप ने सिर्फ 15 साल की छोटी सी Telephone Booth पर बैठना चालू कर दिया था ताकी वह अपने परिवार की सहायता कर सकें और यह संदीप के जीवन का सबसे पहला चरण था। संदीप जो पैसे टेलीफोन बूथ से कमाते थे उसी से संदीप का घर चलता था।

संदीप महेश्वरी की लव स्टोरी की शुरुआत Sandeep Maheshwari Love Story

success story of sandeep maheshwari

संदीप जोकि अपने परिवार की गरीबी मिटाना चाहते थे वह समझ चुके थे की यदि उन्होंने शिक्षा को छोड़ा तो वह जीवन में कभी कामयाब नही हो पाएंगे।

इसलिए उन्होंने 10th पास करके 11th क्लास में एडमिशन किसी और स्कूल में लिया जिसमे संदीप के मन के सब्जेक्ट उपलब्ध थे।

संदीप अक्सर अपने परिवार के दुखों को स्कूल में भी सोचा करते थे जिस कारण वह खोए खोए नजर आते थे उनके इस शांत व्यवहार से किसी को उनसे मोहब्बत हो रही थी जिससे शायद अभी तक संदीप अंजान थे।

वो थी संदीप की वर्तमान वाइफ रुचि महेश्वरी, संदीप के अनोखे लुक के कारण रुचि को संदीप स्कूल के पहले दिन ही पसंद आ गए थे। जब संदीप धीरे धीरे अपनी परिस्थिति में जीना सीख गए तब उन्हे महसूस हुआ की कोई उन्हे पसंद करता है और संदीप भी रुचि को पसंद करते थे।

यह बात उनका पूरा स्कूल जानता था पर वह दोनो एक दूसरे के सामने आने से डरते थे इसलिए वह दोनो एक दूसरे को अपने दिल की बात बोल नही पा रहे थे। पर दोस्तों के बहुत समझाने पर संदीप ने रुचि के पास जाके अपनी मोहब्बत का इजहार किया और यहीं से संदीप के जीवन का एक अनोखा पन्ना शुरु हुआ।

संदीप महेश्वरी की सफलता की कहानी

Success Story of Sandeep Maheshwari

जब समय बीता और संदीप 12th में थे तब उन्हे जीवन में कामयाब की चाह लगी और वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की चाह को लिए नए नए तरीके ढूंढते रहते जिनसे वह ज्यादा पैसा कमा सकें।

तभी उनके एक दोस्त ने उन्हें MLM (Multi Level Marketing) में ज्वाइन कराया जिसने एक कंपनी कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाती थीं।

पर संदीप को उस कम्पनी मे कोई इंटरेस्ट नहीं था इसलिए उन्होंने उसे छोड़ दिया पर उन्होंने नोटिस किया की वह कंपनी एक साबुन बना रही है जिसकी कीमत 400₹ रूपए है।

तब संदीप के एक बिजनेस आइडिया आया और उन्होंने सोचा की यदि मैं बिल्कुल सेम साबुन कम पैसों मै बना के बेचूं तो लॉग मूझसे साबुन जरुर खरीदेंगे।

:- आपकी जिंदगी बदलने वाली सच्ची नैतिक कहानियाँ Motivational Story In Hindi

अब संदीप को साबुन बनाने के मैटेरियल की जरुरत थी जिसने लिए संदीप दिल्ली के घंटा घर गए जहां उन्होंने साबुन बनाने का सामान खरीदा।

जिसके बाद उन्होंने बिल्कुल सेम साबुन अपने तेज दिमाग के दम पे बना के तैयार कर दिया।

और इन्होंने वह साबुन लोगों को बेचना शुरू किया वह इतना ज्यादा अच्छा बना था की संदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचि को भी वह साबुन गिफ्ट की तौर पर तोहफा दिया।

साबुन का आइडिया कुछ समय बाद फ्लॉप हो गया जिसका मुख्य कारण था की संदीप अभी छोटे थे और वह मार्केटिंग के टेक्निक्स नही जानते थे इस प्रकार संदीप के पहली असफलता हाथ लगी।

संदीप महेश्वरी के करियर की कठिनाइयाँ Sandeep Maheshwari Struggle Story

पैसा कमाने के लिऐ संदीप बेचैन रहते थे क्योंकि वह अपने परिवार का दुख नही देख पाते थे 12th पास के बाद उन्होंने एक छोटी सी सर्विस खोली जिसमे वह 12th पास स्टूडेंट्स को कैरियर गाइडेंस दिया करते थे, परंतु उनका यह आइडिया फ्लॉप रहा क्योंकि उनके पास अच्छी गाइडेंस नही थी क्योंकि वह खुद भी एक 12th पास विद्यार्थी थे।

संदीप ने अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए किरोड़ी मल महाविद्यालय (Kirori Mal College) में दाखिला लिया। परंतु अच्छी आर्थिक स्थिती न होने के कारण संदीप को सेकंड ईयर में ही कॉलेज ड्रॉप आउट करना पड़ा।

उनके इस मुसीबत से भरे समय में भी रुचि उनके साठ थीं जोकि उन्हे हमेशा कामयाब होने के लिए और हिम्मत न हारने के लिऐ प्रेरित किया करती थीं। एक समय ऐसा आया की संदीप का एक दोस्त उन्हे एक जॉब इंटरव्यू के लिऐ लेके गया पर वहां भी संदीप महेश्वरी को रिजेक्ट कर दिया गया। पर संदीप ने हार नही मानी और जीवन में आगे बढने के सफ़र को जारी रखा।

संदीप महेश्वरी के जीवन का टर्निंग प्वाइंट्स success story of sandeep maheshwari

संदीप एक बार अपने एक दोस्त के साथ एक सेमिनार में गए जहा उन्हे कुछ समझ नहीं आया पर लास्ट में एक लडके ने सेमिनार में स्पीच देते हुऐ कहा की मैं महिने के 2 लाख रूपए कमाता हूं और मेरी उम्र सिर्फ 21 साल है यही वह पल था की संदीप को एक झटका सा लगा की यह सामने खड़ा इन्सान अगर 2 लाख रूपए महिना कमा सकता है तो मैं क्यों नही कमा सकता।

सेमिनार स्पीच खत्म होने के बाद संदीप ने उस लडके से पूछा की तुम क्या करते हो तब उसने कहा मै जो भी करता हूं उससे तुम्हे कोई फ़र्क नही पड़ेगा अगर तुम भी पैसा कमाना चाहते हो तो ऐसी फील्ड में घुसो जहां सोशल लोग तुम्हे जाने और पहचाने उसके बाद अपनी फील्ड के बाप बनो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी।

यह वही वक्त था जब संदीप को जीवन की अनोखी सीख मिल चुकी थी की अपनी फील्ड का बाप बनना है और ऐसा काम करना है जिसमे ज्यादा पैसा हो। संदीप को बचपन से ही मॉडलिंग और फोटोग्राफी का शौक था, इसलिए संदीप ने एक मॉडलिंग का कोर्स किया और इसलिए उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरु करी।

वह बचपन से ही एक मॉडल कि तरह दिखते थे इसके लिए इनके दोस्तों और रुचि ने प्रेरित किया था। संदीप ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमानी चाही पर उन्हे कुछ समय बाद समझ आया की इस फील्ड में कंपडिशन बहुत है इसलिए इस फील्ड में घुसना पागलपन होगा।

इसलिए इन्होंने एक छोटी सी कम्पनी की स्थापना की और उसका नाम Mash Audio Visual रखा जोकि कुछ समय बाद फ्लॉप हो गई परंतु संदीप यहां भी नही रुके और उन्होंने फोटोग्राफी सीखी और फोटोग्राफी करने लगे।

2003 में संदीप महेश्वरी ने मात्र 10 घंटों में 120 मॉडल्स के 10 हजार फोटो खींचे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया यही वह मुख्य पल था जिसके बाद संदीप की गरीबी खत्म होने बाली थी। संदीप के बनाय इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के कारण उन्हे बहुत पॉपुलैरिटी भाई मिली और पैसा और काम भी।

इस रिकॉड के कारण संदीप को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया जिस कारण उन्हे सभी जानने लगे और उन्होंने इसी मौके का फ़ायदा उठाया और 3 साल बाद 2006 में खुद की स्टॉक फोटोस की वेबसाइट लॉन्च कर दी जिसका नाम Imagesbazaar.com रखा।

जोकि शुरु में ज्यादा पॉपुलर नही थी पर समय के साथ इसपे करोड़ों लोगों ने आना शुरू कर दिया जोकि करोड़ों रुपया कमा के संदीप को देने लगी।

इस वेबसाइट ने संदीप महेश्वरी की गरीबी को खत्म कर दिया था। पर 2010 में उन्होंने न्यू स्टूडेंट्स को प्रेरित करने का निर्णय लिया और मोटीवेशन स्पीकर बन गए ताकी जो उनके साथ हुआ वो और किसी के साथ न हो।

संदीप महेश्वरी सेमिनार का कोई भी पैसा नहींलेते हैं, वह कहते हैं की किसी गरीब लाचार को इन पैसों से खाना खिला देना मेरी फीस पूरी हो जायेगी इतने शांत और अच्छे स्वभाव के हैं संदीप महेश्वरी।

संदीप महेश्वरी ने 2012 में अपने youtube चैनल कि शुरुआत की जिसकी वज़ह से वह ज्यादा पॉपुलर हैं परंतु 28.5 मिलियन सब्सक्राइबर होने के बाबजूद भी संदीप महेश्वरी ने अपने चैनल पे मोनेटाइजेशन ऑन नही किया ताकी उनकी ऑडियंस उनके लेक्चर या मोटिवेशन सेशन देखने के दौरान डिस्टर्ब न हो।

वह चाहे तो सिर्फ़ अपने youtube चैनल के दम पे करोड़ों रुपया हर महिने कमा सकते है पर वह ऐसा नही करते उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत उनकी वेबसाइट है जोकि महिने का करोड़ों रुपया कमाती है।

संदीप महेश्वरी की व्यक्तिगत विकास और वृद्धि की दृष्टि संदीप का कहना है की कुछ भी मुश्किल नही है यदि जीवन में कामयाब होना है तो अपने दिमाग में बैठा लो जब तक कामयाबी नही मिल जाती मुझे हार नही माननी है और संदीप महेश्वरी कहते की जीवन में कुछ भी पाना मुश्किल नही है बस हमे पता होना चाहिए कि क्या हमारे द्वारा करी गई मेहनत सही दिसा में है।

इसलिए संदीप महेश्वरी अक्सर अपना सेमिनार शुरू के बाद स्टेज पे आते वक्त सबसे बुलवाते हैं की “आसान है” और सभी कहते हैं आसान है। इनके इस छोटे से qoutes से जीवन में बडी सीख मिलती है की।

जीवन में हर काम मनुष्य को ही करना होता है और आज के समय में हम जिस भी चीज़ का आनंद ले रहे हैं वह इंसानों द्वारा बनाए गए हैं सिर्फ इसलिए जीवन में और इंसान के लिए कुछ भी करना मुश्किल नही है।

संदीप महेश्वरी द्वारा मुख्य भाषण और सेमिनार Sandeep Maheshwari Seminars And Shows

1. “Last Life Changing Seminar” यह उनका बहुत ही प्रसिद्ध सेमिनार है जिसमे वह जीवन को कठिनाइयों से निकालने का उपाय बताते हैं।

2. “Be a Champion in Life” यह सेमिनार उन्होंने स्टूडेंट्स को जीवन में बडी अचीवमेंट पाने में प्रेरित करने के लिए किया था।

3. “How to Succeed in Exams” – विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए संदीप महेश्वरी ने यह सेमिनार किया था ताकी वह एग्जाम को अच्छे से कर सकें, और उनके पेरेंट्स उनकी कैसे मदद कर सकते हैं।

4. “Life Changing Seminar for Teachers” यह सेमिनार उन्होंने शिक्षकों के लिए किया था की शिक्षक किस प्रकार शिक्षा के छेत्र में विकास कर सकते हैं।

5 .”The Unstoppable” यह सेमिनार जीवन की मुसीबतों को पार कैसे करना चाहिए उसके लिए किया गया था।

6. “Life Changing Seminar” इस सेमिनार में उन्होंने जीवन को कैसे बदलें उसके कुछ मूल मंत्र बताए हैं।

7. “Power of Belief” इस भाषण को संदीप महेश्वरी ने विश्वास की ताकत और हमारे जीवन के महत्त्व को समझाने के लिए किया था। 

8. “Courage to Change” इसमें उन्होंने साहस और आत्म-प्रेरणा के के जरिए जीवन में बदलाव कैसे लाया जाय यह जानकारी साझा करी है।

9. “The Purpose of Life” इस भाषण में संदीप महेश्वरी ने बताया है की जीवन के मकशद को किस प्रकार हासिल किया जा सकता है।

10. “How to Control Your Mind” इस सेमिनार में उन्होंने मन को काबू करने और आत्मविश्वास बढाने के विषय में जानकारी साझा की है।

11. “Law of Attraction” इसमें संदीप महेश्वरी ने आकर्षण के सिद्धांत पर बात की है कि यह किस प्रकार हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है और हमे इसे कैसे नियंत्रित करना चाइए।

12. “Success Formula” इस सेमिनार में उन्होंने सफ़लता प्राप्त करने के मूल सिद्धांत बताए हैं।

13. “Overcome Fear of Failure” इस सेमिनार में संदीप महेश्वरी ने असफलता के डर को कैसे खत्म करें और आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाएं इस बारे में बताया है।

14. “Effective Communication Skills”

संदीप महेश्वर की नेट वर्थ कितनी है what is the net worth of sandeep maheshwari

what is the net worth of sandeep maheshwari

संदीप महेश्वरी अपने youtube चैनल से एक भी रुपया नही कमाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने चैनल का मोनेटाइजेशन ऑन नही किया हुआ है और वह सेमिनार फ्री में करते हैं इसलिए उनकी मुख्य आय का स्त्रोत उनकी विश्व प्रसिद्ध वेबसाइट Imagebazar.com है।

जिसको हैंडल करने के लिऐ 150 कर्मचारी है और रोजाना के 2000 कस्टमर्स हैं जोकि Imagesbazar.com से स्टॉक इमेजेस खरीदते हैं। Haryanatet.in के मुताबिक संदीप महेश्वरी की कुल संपत्ति करीब 3.5 मिलियन डॉलर है और भारतीय रुपयों में संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति करीब 26 करोड़ रुपये है। 

संदीप माहेश्वरी अपने YouTube चैनल से पैसे क्यों नहीं कमाते?

संदीप महेश्वरी कई बार यह बात इंटरव्यू एवं स्टूडेंट द्वारा पूछे गए सवालों के माध्यम से बता चुके हैं कि यदि मैं अपने यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन ऑन कर दूंगा तो मेरे वीडियो में विज्ञापन दिखने चालू हो जाएंगे जो कि उनकी वीडियो देखने वाले व्यक्तियों को परेशान कर सकते हैं और इस प्रकार व्यक्तियों में वीडियो को देखने की इच्छा कम होने लगेगी।

और बात को समझने में भी मुश्किल होगी संदीप महेश्वरी कहते हैं कि मैं एक अच्छा मोटिवेशनल स्पीकर हूं और मेरा कर्तव्य है कि मैं लोगों तक सही ज्ञान पहुचाऊं यदि इस ज्ञान की गंगा में विज्ञापन जैसा कोई पत्थर धारा को रोकता है तो मैं ऐसे पत्थर को जड़ से हटा देता हूं ताकि ज्ञान की गंगा में किसी प्रकार की बाधा ना हो। 

अगर संदीप महेश्वरी के YouTube चैनल का मुद्रीकरण (Monetization) होता तो संदीप माहेश्वरी कितना कमा सकते थे?

अगर संदीप महेश्वरी जी के यूट्यूब चैनल का Monetization ऑन होता तो वह हर महिने 25 से 35 लाख रूपए सिर्फ चैनल से कमाते और स्पॉन्शरशिप जोकि विज्ञापन कंपनियां देती है। यदि वह 1 स्पॉन्शरशिप करते तो 7 से 8 लाख लेते अगर वह महिने में चार स्पॉन्शरशिप करते और यूट्यूब चैनल से भी कमाते तो वह हर महिने अपने यूट्यूब चैनल से लगभग 50 से 55 लाख तक कमाते और साल की कमाई लगभग 6 करोड़ के आस पास होती।

संदीप माहेश्वरी से कैसे संपर्क करें How to Contact For Sandeep Maheshwari

संदीप माहेश्वरी से संपर्क करने के लिए आप Sandeepmaheshwari.com पर जा सकते है जहा आपको contact का फॉर्म फिल करना है जिसके बाद आपको आपको अपनी बात का मुख्य टॉपिक डिसाइड करना है और अपनी बात को मेल बॉक्स में फिल करके आप मेल को सेंड कर दें और जवाब आने तक आप प्रतीक्षा करें।

अन्य उपाय यह है की आप Sandeep Maheshwari के instagram अकाउंट पे जाके मैसेज करें जवाब न मिलने पर उनकी हर विडियो और पोस्ट में टाइप करें “Please Contact Me” आप इसे कॉपी करके सभी फोटो और विडियो में पेस्ट कर दें। इस प्रकार आप संदीप महेश्वरी की टीम की नजर में हाइलाइट हो जायेंगे और वह आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।

संदीप माहेश्वरी के जीवन से जुड़े कुछ अन्य तथ्य

  • संदीप महेश्वरी के नाम 10 घंटे और 45 मिनट में 122 मॉडलों की 10,000 फोटोज क्लिक करने का विश्व रिकॉर्ड है जिसके बाद ही उन्हे कामयाबी मिलनी शुरू हुई थीं यही वह सुनहैरा पल था संदीप महेश्वर के लिय।
  • संदीप माहेश्वरी अपने सरल मंत्र – “आसान है” का पालन करते हैं जोकि बहुत ही ज्यादा फेमस है वह लोगों से यह बुलवाते हैं और इससे लोगों को मोटिवेशन मिलता है। 
  • संदीप महेश्वरी ने फोटोग्राफी किराए के स्टूडियो से की थी 

संदीप महेश्वरी के YouTube चैनल के दर्शकों पर प्रभाव क्या हैं?

प्रेरणा, आत्मविश्वास में वृद्धि

संदीप महेश्वरी अपने जीवन की घटी घटनाओं का एग्जांपल देकर लोगों को प्रेरित करते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके जीवन के परिश्रम की घटनाओं से जुड़ पाए हैं और लोगों में भी आत्मविश्वास और प्रेरणा की शक्ति बढ़ी है उनके YouTube Channel की वजह से।

जीवन के उद्देश्य की पहचान

संदीप महेश्वरी के विडियो नए युवाओं को जीवन के सही मकसद को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते है जिससे नए युवाओं को जीवन में एक अच्छी राय मिलती है और वह जीवन में भटक कर अपना सीमित समय बर्बाद नही करते।

समस्याओं का समाधान

संदीप महेश्वरी के चैनल पर विभिन्न समस्याओं जैसे तनाव, असफलता, डर आदि के समाधान संदीप महेश्वरी द्वारा दिए जाते हैं, जिससे काफ़ी लोगों को जीवन के दुख से निकलने का मौका मिलता है।

सकारात्मक छमता और मानसिक विकास

संदीप महेश्वरी के विडियो में हमेशा सकारात्मक विचारों पर बात की जाती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीवन में सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया जाता है जिस कारण उनका सबसे अनोखा और अद्भुत है।

समय प्रबंधन और उत्पादकता

संदीप महेश्वरी व्यक्तियों को जीवन के सच चलते समय से रूबरू कराते हैं जिससे लोगों को समय का महत्त्व पता चलता है और वह अपने मकसद के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं। 

सामाजिक और पारिवारिक जीवन में बदलाव

संदीप महेश्वरी द्वारा बताए गए बेहतरी उपाय व्यक्तिओं के जीवन के चल रहे रिश्तों को भी सुधारने के लिए बेहतर होते हैं। जिससे अधीक व्यक्तिओं के जीवन में खुशी का आगमन होता है।

नए दृष्टिकोण और विचार

संदीप महेश्वरी के विडियो में व्यक्ती को बदलाव करने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि वह अपने जीवन को बदले और कामयाबी को हासिल करे।

संदीप महेश्वरी की उपलब्धियाँ और पुरस्कार Sandeep Maheshwari Awards

Entrepreneur of the Year Award 2020 में ImagesBazaar की सफलता के लिए अनेक प्रकार के प्लेटफार्मों द्वारा सम्मानित करके”Entrepreneur of the Year” का पुरस्कार दिया किया गया था, ImagesBazaar संदीप महेश्वरी की स्टॉक इमेजेस वेबसाइट है।

संदीप महेश्वरी को ब्रिटिश काउंसिल द्वारा “Young Creative Entrepreneur Award” से नवाजा गया था।

संदीप को “ET Now” चैनल द्वारा “Pioneer of Tomorrow Award” से भी सम्मानित किया गया।

Most Promising Entrepreneur संदीप ने”Business World magazine” के द्वारा “India’s Most Promising Entrepreneurs” में शामिल किया गया।

संदीप महेश्वरी ने 2013 में “Entrepreneur India Summit” से “Creative Entrepreneur of the Year” का पुरुस्कार जीता था।

Youth Marketing Forum से Star Youth Achiever अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Business World” magazine से इंडिया का बेस्ट Promising Entrepreneurs का अवार्ड जीता है।

Creative Entrepreneur of the Year 2013 संदीप महेश्वरी को “Entrepreneur India Summit” के द्वारा 2013 में “Creative Entrepreneur of the Year” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Young Creative Entrepreneur Award ब्रिटिश काउंसिल के द्वारा संदीप को “Young Creative Entrepreneur Award” से सम्मानित किया गया था।

Star Youth Achiever Award ग्लोबल यंग लीडर्स कांफ्रेंस के द्वारा संदीप को “Star Youth Achiever Award” भेंट किया गया था जिसके वह हकदार थे।

Business World magazine ने संदीप को “भारत के सबसे टैलेंटेड और सफल Entrepreneur” की सूची में शामिल किया।

संदीप महेश्वरी मोटिवेशन क्यूट्स Sandeep Maheshwari Motivation Quotes 

अगर आप मुश्किलों से गुजर रहे हों……तो हमेशा एक बात याद रखें कि सितारे कभी अँधेरे के बिना नहीं चमकते ना भागना है ना रुकना है …. बस चलते ही रहना है।

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं ……समझदार लोग तो बस उनके बारे में पढ़ते हैं।

अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं……तो इज़ाज़त लेना बंद करिए।

जो मन करे वो करो क्योकि ये दिन ………दुबारा नहीं आने वाला है।

जिस दिन आपने खुल के अपनी जिंदगी जी ली….बस वही त्यौहार है……बाकी सब dates हैं कैलेंडर के अंदर।

जिन्दगी जितनी शक्त होगी……..आप उतने ही मज़बूत बनोगे…आप जितने ही मज़बूत बनोगे Life उतनी इस आसान हो जाएगी।

भागने में रिस्क है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा रिस्क है…तो करना क्या है ? धीरे धीरे चलते रहना है और मंजिल तक पहुंचना है।

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं…जो आपकी जिंदगी बदलेगा, ..तो आईने में देख लें खुद को।

जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी..Success उतनी ही बड़ी है

जो हो नहीं सकता वही तो करके दिखाना है।….जिस क्षण आप खुद को महत्व देना शुरू कर देंगे ,….दुनिया आपकी कदर करना शुरू कर देगी।

अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो , तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हे कोई कमज़ोर नहीं सकता।

उस तरह के इंसान बनो… जिस तरह के इंसान से आप मिलने की इच्छा रखते है।

ये जिंदगी एक क्रिकेट जैसी है ..जब तक टिके रहोगे तब तक खेलते रहोगे जैसे गलती करी बैठा दिए जाओगे।

जीवन में पछतावा करना छोड़ो ..कुछ ऐसा करो कि ..तुम्हे छोड़ देने वाले पछताएं और तुम्हारे पास आने को तड़पें।

जिंदगी में कुछ करना है तो सच बोल दो…घुमा फिरा के बात मत करो ताकी जिंदगी के 80% दुख शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएं।

कोई भी बड़ा बदलाव खुद से ही शुरू होता है…बस इतनी सी बात समझ लो कि जिंदगी एक खेल है और हमे इसमें भागना नहीं है टिके रहना है।

सबसे बड़ा रोग.. लोग क्या कहेंगे इसलिए सुनो सबकी पर करो अपने मन की।

मेहनत करो और सब्र रखो इतना मिलेगा ..जितना आपने सपने में भी सोचा होगा जो मिलेगा वह है सुख कामयाबी से मिलेगा।

खिलाड़ी बनो, अपनी फील्ड इके तने माहिर इन्सान बनो के लोग गुरू और उस्ताद कहने लगें।

जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जायेगा ,और जिसने नहीं बदली उसके साथ कल भी वही होगा….जो आज तक होता आया है।

दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा बताई गई success story of sandeep maheshwari अच्छी लगी हो और अगर इस प्रेरणादायक कहानी ने आपको कुछ सिखाया हो तो कृप्या इसे अपने मित्रों के साथ साझा जरुर करें। और कृपया इस ब्लॉग Khanisegyani.com ब्लॉग को रेटिंग करना न भूलें रेटिंग करने का ऑप्शन आर्टिकल के अंत में है अपना कीमती समय इस कहानी को देने के लिए धन्यवाद।

इन्हे भी जानें :-

3 बक्सों का राज़ क्या है गौतम बुद्ध की प्रचलित कहानी|Gautam Buddha Motivational Story In Hindi

हैरान करके जीवन बदलने बाली छोटी कहानियां|Short Motivational Stories in Hindi

boAt से कैसे बनें 1400 करोड़ के मालिक अमन गुप्ता|Aman Gupta Success Story

success story of sandeep maheshwari FAQ

क्या संदीप माहेश्वरी अमीर हैं?

कुछ सूत्रों और रिपोर्टों के मुताबिक संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति 26 करोड़ रुपये के आस पास है उनकी सम्पत्ति को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते है की वह अमीर व्यक्तियों की सूची में आते है।

Imagesbazaar के CEO कौन हैं?

Imagesbazaar.com के CEO संदीप माहेश्वरी हैं जोकि एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

संदीप माहेश्वरी की योग्यता क्या है?

संदीप माहेश्वरी ने किरोड़ीमल कॉलेज से B.com किया है परंतु पारिवारिक स्थति देख उन्होने कॉलेज ड्रॉपआउट कर दिया था। साथ ही वह मॉडल भी रह चुके हैं और अपने बुरे वक्त में वह एक होनहार फोटोग्राफर भी रह चुके हैं।

पर अब imagesbazar.com के लिए फोटोज उनकी टीम कलेक्ट करती है। जिससे पता चलता है की कह एक होनहार बिजनेस माइंड के व्यक्ती हैं जोकि एक अच्छे गुरू और एंटरप्रेन्यर भी हैं। 

संदीप माहेश्वरी अब क्या कर रहे हैं?

संदीप माहेश्वरी Imagesbazaar के मालिक हैं और यहीं उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत है इसलिए वह उसी पे ज्यादा ध्यान देना जरुरी समझते हैं साथ ही वह सेमिनार भी किया करते है जहां वह एक भी पैसा नही लेते है।

Sandeep Maheshwari YouTube से कितना कमाते हैं?

संदीप माहेश्वरी ने YouTube चैनल से एक भी रुपया नही कमाते हैं क्योंकि उन्होंने अपने चैनल का monetization ऑन नही किया हुआ है और वह किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप भी नही करते हैं जिससे हमे पता चलता है की वह यूट्यूब के माध्यम से कोई भी पैसा नही कमाते हैं।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment