प्रेरणा से भरी 7 लोगों की सच्ची कहानियाँ Real Life Inspirational Stories in Hindi

Real Life Inspirational Stories in Hindi

इस लेख में हम आपके लिए कुछ अनोखी सच्ची प्रेरणादायक कहानियां लेकर आए हैं जो आपको जीवन जीने के लिए नई दिशा और प्रेरणा दे सकती हैं ये Real Life Inspirational Stories in Hindi खासतौर पर छात्रों के लिए चुनी गई हैं जोकि विद्यार्थियों को अनोखा ज्ञान देती हैं ताकि वे जीवन में सकारात्मकता और आत्मविश्वास का विकास कर सके इन कहानियों में संघर्ष, मेहनत और सफलता के सच्चे किस्से जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं पढ़ें यह अनोखी सच्ची प्रेरणादायक कहानियां और प्रेरणा प्राप्त करें हमारी यह Real Life Inspirational Stories in Hindi में आपको मिलेगी कुछ अनोखी सच्ची कहानियां जोकि जीवन को बदल सकती हैं।

अमिताभ बच्चन Real Life Inspirational Stories in Hindi

real life inspirational stories in hindi

अमिताभ बच्चन जोकि सदी का एक बहुत बड़ा नाम है उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 इलाहाबाद वर्तमान प्रयागराज में हुआ था उन्होंने अपनी फिल्मों के द्वारा दुनिया भर का दिल जीता और साबित किया कि एक गरीब सामान्य लड़का भी एक बड़ा कलाकार बन सकता है।

वैसे तो अमिताभ बच्चन 19s के समय के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें एक नजर देखने के लिए लोग पागलों की तरह इकट्ठा हो जाते थे और अमिताभ बच्चन को देखने के लिए बेचैन रहते थे।

Also Read: विद्यार्थियों के जीवन को बदलने वाली नैतिक कहानियाँ Student Life Motivational Story In Hindi

अमिताभ बच्चन ने दुनिया भर में बहुत नाम कमाया एवं बहुत सारे पुरस्कार भी अपनी मेहनत एवं लगन के दम पर लेने के हकदार बने।

परंतु जब सन 2000 शुरू हुआ तो अमिताभ बच्चन पर करोड़ों रुपए का कर्ज था जिसे चुकाने का उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था जब सारी दुनिया प्रारंभ हुए नए साल 2000 का जश्न मना रही थी तब अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि मैं अपनी बर्बादी अपनी आंखों से देख रहा था और वह वक्त मेरे जीवन का सबसे मुश्किल वक्त था।

क्योंकि मेरे पास कुछ भी नहीं था ताकि मैं कर्ज से निकल सकूं यहां तक कि मुझ पर वह वक्त भी आने वाला था जब मेरा घर नीलाम हो जाता परंतु मैंने हिम्मत नहीं हारी और मैंने मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा से सलाह लेकर कई पिक्चरों पर विचार किया।

यश चोपड़ा ने मुझे मोहब्बतें नामक फिल्म में अहम किरदार दिया जिसके बाद मेरी जिंदगी में थोड़ा सुकून आया। यह सत्य है कि मुझे राहत तो मिलती क्योंकि मैं अमिताभ बच्चन हूं और मेरी सहायता इश्वर किसी न किसी प्रकार से करता।

real life inspirational stories in hindi

परंतु जरूरी था कि मैं हिम्मत ना हारूं यदि मैं हिम्मत हार जाता तो मेरे जीवन का वहीं पर खात्मा हो जाता और इस प्रकार पूरी दुनिया एक बड़े अभिनेता को बर्बाद होते देखती जो की मेरे लिए सबसे बड़ा कष्ट होता।

अमिताभ बच्चन कहते हैं कि बुरे वक्त में कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए ईश्वर हमेशा आपकी सहायता करना चाहता है परंतु आपको हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि जब तक छोटा बच्चा रोता नहीं है तब तक उसे भी भोजन नहीं मिलता है।

इसी प्रकार जब तक आपके दुख ईश्वर तक नहीं पहुंच सकते हैं तब तक वह आप तक मदद नहीं भेज सकता है। परंतु इस समयकाल के दौरान हिम्मत ना छोड़े और इश्वर और अपने कर्मों पर भरोसा रखें प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में ऐसा वक्त आता है कि लगता है अब सब कुछ खत्म हो गया है।

परंतु यह सत्य नहीं है बस यह इश्वर की चाल है वह आपको परखना चाहता है कि क्या आप आने वाली मुसीबत के डर से हार मान जाएंगे।

महेंद्र सिंह धोनी Real Life Inspirational Stories in Hindi

real life inspirational stories in hindi

महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें इंडियन क्रिकेट टीम का एक प्रसिद्ध होनहार कैप्टन माना जाता है और सभी उनका आदर करते हैं एवं उनका सम्मान करते हैं और वह नए क्रिकेटर्स के लिए एक प्रेरणा के रूप में है।

परंतु उनका शुरुआती समय बहुत मुश्किल भरा था उनके पिता एक फैक्ट्री काम करते थे। महेंद्र सिंह धोनी भी अपने परिवार का सहारा बनना चाहते थे उन पर प्रेशर था कि वह सरकारी नौकरी करें बहुत प्रयास के बाद उन्होंने खड़गपुर रेलवे स्टेशन , पश्चिम बंगाल पर T.T.E ( Travel Ticket Examiner) कि जॉब भी की।

Real Life Inspirational Stories in Hindi

उन्होने जॉब लगने के बाद भारतीय रेल की तरफ से भी कई बार क्रिकेट खेला था। उन्हे बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था और उस मुश्किल वक्त में भी उन्होने एक बडा क्रिकेट प्लेयर बनने का अपना सपना टूटने नही दिया और आगे जाकर वह इंडियन क्रिकेट टीम के एक महान खिलाड़ी बने।

और आज के समय में शायद ही कोई क्रिकेट का दीवाना ऐसा होगा जोकि महेंद्र सिंह धोनी को नही जानता होगा।

अल्बर्ट आइंस्टीन Real Life Inspirational Stories in Hindi

real life inspirational stories in hindi

अल्बर्ट आइंस्टीन जिन्हें आज के समय में पूरी दुनिया जानती है परंतु किसी समय में यही दुनिया उन्हे स्वीकार करने को तैयार नहीं थी।

जब वह छोटे थे बहुत ही ज्यादा शांत रहते थे और अपने खयालों में खोए रहते थे जब वह 4 साल के हुए तब तक वह बोल नहीं पाते थे और स्कूल में 7 साल तक की उम्र हो जाने के बाद भी वह कुछ भी किसी भी प्रकार से लिख नहीं पाते थे जिसकी वजह से उनके शिक्षक उन्हें एक नालायक बच्चा समझते थे।

Real Life Inspirational Stories in Hindi 

उनके शिक्षकों ने उन्हें कभी भी नहीं समझा और उनके क्लासमेट हमेशा उनका मजाक बनाया करते थे। बचपन से ही इतना दुख सहने के बावजूद वह दुनिया के महान वैज्ञानिक बने और तब सारी दुनिया ने उन्हें सम्मान दिया।

Also Read: एलन मस्क के परिश्रम और कामयाबी की पूरी कहानी Elon Musk Success Story In Hindi

एवं आज के समय में विज्ञान को अल्बर्ट आइंस्टीन के बिना नहीं लिखा जा सकता है क्योंकि विज्ञान में अधिकतर खोजें एवं फार्मूला अल्बर्ट आइंस्टीन के द्वारा बनाए एवं खोजे गए हैं।

आज के समय में अल्बर्ट आइंस्टीन दुनिया के महान लोगों में गिने जाते हैं परंतु यदि वह बचपन में खुद को सच में नालायक बच्चा समझ लेते तो वह इतने महान इंसान ना होते एवं दुनिया उन्हे याद ना रखती।

उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी एवं अपनी कमजोरी को दूर किया और अकेले रहना शुरू किया इस प्रकार उनकी कमियां दूर होती गई और वह आगे जाकर एक महान व्यक्ति कहलाए।

नारायण मूर्ति Real Life Inspirational Stories in Hindi

Real Life Inspirational Stories in Hindi

नारायण मूर्ति जिन्हें भारतीय आईटी सेक्टर का पिता भी माना जाता है जिनकी एक मशहूर कंपनी इन्फोसिस है और वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है परंतु नारायण मूर्ति को शुरुआती समय में कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

जैसे कि इंफोसिस कंपनी से पहले भी उन्होंने एक कंपनी की शुरुआत की थी जो की 2 साल तक चली और फिर वह फ्लॉप हो गई।

परंतु नारायण मूर्ति ने हार नहीं मानी और कुछ समय बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने इंफोसिस नामक कंपनी की स्थापना करी इंफोसिस कंपनी से तीन से चार साल तक कोई प्रॉफिट नहीं आया एवं एक वक्त ऐसा भी आया नारायण मूर्ति के सामने जब उन्हें अपने दोस्तों के सामने प्रस्ताव रखना पड़ा कि क्या हमें कंपनी बंद कर देनी चाहिए या चलाते रहना चाहिए।

नारायण मूर्ति के दो दोस्त चाहते थे कि इंफोसिस कंपनी बंद कर दी जाए और इस बात से नारायण मूर्ति पूरी तरीके से खुश नहीं थे इसलिए उनके दो दोस्तों ने कंपनी को अपनी मर्जी से छोड़ दिया जो की एक बहुत बड़ा झटका था नारायण मूर्ति को क्योंकि सभी दोस्तों ने मिलकर इंफोसिस कंपनी को शुरू किया था।

समय बिता और इंफोसिस कंपनी ने रफ्तार पकड़ी और आज के समय वह भारत के आईटी सेक्टर की एक मशहूर कंपनी है और उसने दुनिया भर में नाम कमाया है यदि नारायण मूर्ति हिम्मत हार जाते और दूसरी कंपनी की स्थापना ना करते तो वह कभी इतना बड़ा नाम नहीं कमा पाते।

और दूसरों के चक्कर में आकर अपनी जिंदगी एवं अपने लोगों की जिंदगी को तबाह कर देते उन्होंने अपने दोस्तों के जाने के गम के कारण कंपनी को बंद नहीं किया एवं कंपनी को और भी ज्यादा रफ्तार दी जिससे वह आज कामयाबी के आसमान को छू रही है।

गौतम अदानी Real Life Inspirational Stories in Hindi

Real Life Inspirational Stories in Hindi

गौतम अडानी जोकि आज के समय भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है और जिनकी संपत्ति 84.8 बिलियन डॉलर है। आज के समय में वह दुनिया भर के मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं परंतु उन्हें यह सत्ता अपने मां बाप से नहीं मिली है।

उनके पीता एक सामान्य व्यक्ति थे परंतु गौतम अडानी का सपना था कि वह बिजनेसमैन बनेंगे गुजरात में बीकॉम की सेकंड ईयर के दौरान गौतम अडानी ने अपनी शिक्षा को वही पर छोड़ दिया था।

क्योंकि उन्हें अपने परिवार का सहारा बनना था जिसके बाद वह मुंबई में जाकर हीरे की कटाई का काम करते थे उम्र बढ़ने एवं तजुर्बा बढ़ने के साथ-साथ उन्होंने कई काम बदले एवं एक ऐसा समय आया जब उन्हें महसूस हुआ कि अब वह व्यापार की बहुत सारी नीतियां जानते हैं।

Real Life Inspirational Stories in Hindi

जिसके बाद उन्होंने अपना अदानी ग्रुप बनाया जो की भारत देश की वर्तमान समय में एक तरीके से रीड की हड्डी है।क्योंकि अदानी ग्रुप के अंतर्गत बहुत सारे मुख्य कार्य किए जाते हैं।

यदि अदानी बड़ा सपना ना देखते और एक ही स्थान पर नौकरी करके जीवन बिता देते तो वह कभी बड़े इंसान नहीं बन पाते उनके जीवन में भी बहुत मुश्किलें आई पर उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी।

इसलिए जीवन में बड़े सपने तो देखो परंतु पता होना चाहिए कि वह सपने किस प्रकार पूरे होंगे एवं उन सपनों को पूरा करने के लिए अपनी जिंदगी भर की सारी मेहनत लगा दो।

असफलता से दोस्ती कर लो किसी भी व्यक्ति को एक बार में ही सफलता नहीं मिलती है पहले असफलता मिलती है फिर सफलता की प्राप्ति होती है, इसलिए जीवन में कठिन वक्त से भागें नही उसका डट के सामना करें।

Also Read: विस्तार से जानें गौतम अडानी के जीवन का सच इस ब्लाग पोस्ट के माध्यम से 

J.K रोलिंग Real Life Inspirational Stories in Hindi

Real Life Inspirational Stories in Hindi

Jk रोलिंग बहुत ही ज्यादा मशहूर ब्रिटिश लेखक हैं क्योंकि उन्होंने हैरी पॉटर नामक कहानी की रचना की थी और आज तक जितनी भी हैरी पॉटर की फिल्में दुनिया देखती है वह सभी जेके रोलिंग के द्वारा लिखी गई है इसी कारण वह दुनियां की सबसे बडी लेखक में से एक हैं और वह सबसे ज्यादा पैसा लेने बाली लेखक में से एक हैं।

Real Life Inspirational Stories in Hindi

परंतु उनके यहां तक का सफर आसान नहीं था उन्हें अपनी छोटी बच्ची को अकेले ही पालना पड़ता था 5 साल तक लगातार एक पुस्तक लिखने के बाद वह 12 पब्लिशर्स के पास गई ताकी उनकी बुक पब्लिश हो सके और उनकी आर्थिक स्थिती सुधर सके।

क्योंकि उनके पास गुजारा करने के भी पैसे नही होते थे। वह जिस भी पब्लिशर के पास जाती वह उस पुस्तक को पब्लिश करने से मना कर देता।

इससे वह इतनी ज्यादा मन से टूट गईं थीं की वह आत्महत्या करना चाहती थीं क्योंकि वह अपनी बेटी का भी लालन पोषण नही कर पा रही थी।

पर उन्होने हिम्मत नही हारी और फिर से कोई पब्लिशर की तलाश में निकल पड़ी तभी 13 वे पब्लिशर ने उनकी कहानी बहुत पसंद की और उनकी बुक को पब्लिश कर दिया।

Real Life Inspirational Stories in Hindi

इस प्रकार हैरी पॉटर का पहला चैप्टर आया जिसे पूरी दुनियां में बहुत पसंद किया गया जिसके कुछ दिनो बाद ही JK रोलिंग की तकदीर बदल गईं और वह एक महान लेखक कहलाई।

यदि वह जीवन की कठिनाइयों से परेशान होके हार मान लेती तो वह कभी जिन्दगी में कामयाब नही होती इसलिए कभी हार नही माननी चाहिए।

स्टीव जॉब्स Real Life Inspirational Stories in Hindi

Real Life Inspirational Stories in Hindi

स्टीव जॉब्स वैसे तो दुनिया के एक महान इंसानों में से एक है क्योंकि उन्ही के कारण दुनियाभर में तकनीकी युग की क्रांति आई है परंतु स्टीव जॉब्स की प्रशंसा जो इस समय होती है उसके लिए उन्होंने अपने जीवन के बहुत बुरे भक्त सामना किया है।

जब उनका जन्म हुआ तो उनकी मां ने उन्हें सौतेले मां-बाप को सौंप दिया और स्टीव जॉब्स के सौतेले मां-बाप ने ही स्टीव जॉब्स को पाला।

जब वह कॉलेज में थे फीस न दे पाने के कारण उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया था। उन्होंने अपने एक आईडिया के दम पर छोटी सी कंपनी शुरू की जिसमें उनके तीन दोस्त और भी शामिल थे।

वह कंपनी धीरे-धीरे चलने लगी परंतु जब स्टीव जॉब्स 30 वर्ष के हुए तो एक समय ऐसा आया कि उन्हें अपनी ही बनाई हुई कंपनी को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Real Life Inspirational Stories in Hindi

जिससे वह बहुत ज्यादा निराश हुए और उन्हें लगने लगा कि अब यह उनके जीवन का अंत है परंतु बहुत सोचने के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर से एक कंपनी की शुरुआत करी जिसका नाम उन्होंने रखा पिक्सार।

इसके बाद वह कंपनी भी धीरे-धीरे चलने लगी और एक वक्त ऐसा आया कि उनकी पहली कंपनी को संभालने के लिए स्टीव जॉब्स को दोबारा बुलाया गया इस प्रकार वह दो बड़ी कंपनियों के रचयिता बने एवं वह कंपनियां आज के समय में दुनिया भर में मिलियन ऑफ डॉलर्स कमा रही है।

और स्टीव जॉब्स दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा बने, की जीवन में कितना भी कठिन वक्त आए परंतु हिम्मत ना हारे और दिमाग को संतुलित रखें तभी आप उस मुसीबत से निकल सकते हैं।

यदि आप हार मान लेते हैं तो इससे सच में आपके जीवन का मकसद खत्म हो सकता है एवं आप बर्बाद हो सकते हैं कभी भी जीवन में हार न माने एवं लगातार प्रयास करते रहे।

अगर आप और भी Real Life Inspirational Stories in Hindi पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें

हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया है Real Life Inspirational Stories in Hindi के विषय में हम आपसे आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई Real Life Inspirational Stories in Hindi पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर बताएं।

इन्हे भी पढ़ें-

जीवन का सबसे बड़ा ज्ञान देती हैं ये 9+ कहानियां | Short Motivational Stories in Hindi

कामयाबी के लिए तड़प उठेंगे ये 6 कहानियां पढ़ के | Short Motivational Story in Hindi for Success

दुनिया का सबसे बडा ज्ञान देती है ये कहानी Motivational Story in Hindi

पढ़ने के लिए तड़प जाओगे ये 5 कहानियां पढ़ के | Motivational story for students in Hindi

यहां पढ़ें मोटीवेशन से भरपूर 10 अनोखी कहानियां | Short Motivational Story in Hindi

Real Life Inspirational Stories in Hindi FAQ

Q.कोई कहानी आपको कैसे प्रेरित कर सकती है?

Ans.कहानियों में दी जा रही शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए एवं कहानी हमें कहानियों के पात्रों के द्वारा शिक्षा देने का कार्य करती हैं अक्सर पात्र किसी मुसीबत में पड़ता है एवं साहस दिखाकर उससे बच जाता है और उस कहानी के माध्यम से हमारे मस्तिष्क पर एक सकारात्मक विचार बनता है कि हम भी इस व्यक्ति की तरह मुसीबत से लड़ सकते हैं।

Q.क्या Real Life Inspirational Stories in Hindi पढ़ने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है?”

Ans.Real Life Inspirational Stories in Hindi अक्सर व्यक्ति की जीवन में बदलाव आता है क्योंकि हमे व्यक्ति की जीवन से बहुत कुछ अनोखा सीखने को मिलता है इसलिए हमे Real Life Inspirational Stories in Hindi पढ़नी चाहिए और अपने सहपाठियों से भी साझा करनी चाहिए।

Q.सबसे प्रेरणादायक Real Life Inspirational Stories in Hindi कौनसी हैं?”

Ans.Real Life Inspirational Stories in Hindi की सूची में अनेक प्रकार की कई प्रेरणादायक हिंदी कहानियां हैं परंतु एलन मस्क की जीवनी लोगों को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है इसलिए हमे एलन मस्क की जीवनी पढ़नी चाहिए।

Q.कौन सी प्रेरणा सबसे अच्छी है?

Ans.जब तक कामयाबी नहीं मिल जाती तब तक रुकूंगा नहीं और सफलता हासिल करके रहूंगा यह सबसे अच्छी प्रेरणा है।

Q.स्टूडेंट मोटिवेशन क्या है?

Ans.माता-पिता के सपनों को पूरा करना सबसे अच्छी प्रेरणा है।

Q.कहानियां हमें कैसा महसूस कराती हैं?

Ans.कहानियां हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान देती हैं जिससे हमारे ज्ञान में बढ़ोतरी होती है इसलिए कहानी हमें अच्छा महसूस कराती है और मानसिक तनाव से छुटकारा दिलाने में भी कहानियां लाभदायक होती है।

Rate this post

Leave a Comment