प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कभी ना कभी कठिन समय आता है परंतु व्यक्ति चाहे तो सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकता है परंतु समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हमें short motivational story in hindi की आवश्यकता होती है जोकि हमारे मन में उत्साह और प्रेरणा उत्पन्न करती हैं और बहुत कुछ सिखाती हैं। हम आपसे साझा करेगें प्रेरणादायक कहानियां जिनकी सहायता से आपको जीवन जीने की उम्मीद मिलेगी और कहानियों के माध्यम से अनोखे विचार समझने को मिलेंगे।
मोटिवेशन क्या होता है ? What Is Motivation
जीवन में समस्याओं से निपटने के लिए उम्मीद की किरण का मिलना बहुत ही ज्यादा जरुरी है जिसे हिंदी भाषा में प्रेरणा ( Motivation ) कहते हैं प्रेरणादायक कहानियां अनेक प्रकार की हो सकती है जिनके अलग-अलग माध्यम हैं जैसे की किताबें, पुस्तकें, मूवीज परंतु अक्सर जो सबसे ज्यादा प्रचलित मोटिवेशन स्त्रोत माना जाता है वह है short motivational story in hindi जोकि छोटी कहानियां होती हैं।
चिंतित राजा: Short Motivational Story In Hindi
एक बार की बात है एक राजा था उस राजा का राज्य बहुत ही छोटा था और उस राजा के पास ज्यादा सिपाही भी नहीं थे, उसे हर समय यह डर रहता कि कोई दुश्मन देश हमला न कर दे।
गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति थे जो बड़े ज्ञानी थे गांव वाले उन्हीं से हर विषय पर उनकी ही राय लेते थे राजा भी उनके पास गया कहा कि आप मुझे कोई ऐसा तावीज दे दीजिए जो मुझे बुरे वक्त से बचा कर रखे और मुझपे और राज्य पर कोई खतरा न आए।
बुजुर्ग ने एक तावीज दिया और कहा जब तुम पर कोई मुसीबत या बुरा वक्त आ जाए तो इस तावीज को खोलना इसमें उस मुसीबत से लड़ने का समाधान लिखा है पर तभी खोलना जब जीवन में कोई आसा न बची हो राजा ने कहा ठीक है और चला गया।
कुछ समय बीतने के बाद उस राजा के राज्य पर कुछ दुश्मन राज्य ने हमला कर दिया वह जंग हार गया और जान बचा कर दूर जंगल की गुफा में जाके चिप गया।
लेकिन उसका पीछा करते-करते कुछ दुश्मन सैनिक भी उसके पीछे आ गए वह राजा गुफा के अंदर छुपा हुआ था और उसे सैनिकों के कदमों की आवाज आ रही थी अब उस राजा के पास कुछ भी नहीं बचा था सब कुछ खत्म हो चुका था तभी उसे उस बुजुर्ग का दिया हुआ तावीज अपने गले में नजर आया।
उसने बड़ी ही उम्मीद के साथ उस तावीज को खोलकर देखा उस तावीज के अंदर उसे एक चिट्ठी दिखी जिस पर लिखा हुआ था कि “यह वक्त भी गुजर जाएगा” यह पढ़कर राजा को कुछ समझ नहीं आया।
और जब उसने फिर से उस लाइन को ध्यान से पढ़ा तब राजा के चेहरे पर एक मुस्कान आ गई मान लो उसे कोई सहारा मिल गया हो।
दुनियां के 11 सबसे कामयाब व्यक्तियों की कहानी Motivational Story Of Successful Person In Hindi
फिर उस राजा ने एक गहरी सांस ली उसने उन सैनिकों का मुकाबला किया और वहां से बच निकला वह सीधे अपने पड़ोसी नगर के मित्र राजा के पास गया और सेना को इकट्ठा किया और अपना राज्य फिर से फतेह कर लिया।
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
इस Short Motivational Story in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है कि जीवन में कितनी भी कठिनाई आने पर कभी भी आखिरी प्रयास से पहले हार ना माने एवं सफलता पाने के लिए निरंतर खुद को जागरुक करते रहे।
लालची मित्र: Short Motivational Story In Hindi
एक शहर में तीन दोस्त रहते थे वे एक दिन समुद्र तट पर शंख इकट्ठा करने गए ताकि वे उन शंख को बेचकर पैसे कमा सकें जब वे तीनों शंख इकट्ठा कर रहे थे तो उनमें से अमन को बहुत बड़ा शंख मिला।
थोड़ी देर बाद एक और दोस्त मोहन को भी एक बड़ा संख मिला यह देखकर अनिल ने सोचा मुझे तो बड़ा संख ही चाहिए और मैं उससे बहुत सारे पैसे कमाऊंगा।
वह पूरे दिन बड़ा शंख ढूंढता रहा इसलिए उसने छोटे शंखों को अनदेखा कर दिया और उसे एक भी बड़ा शंख नहीं मिला इसलिए वह निराश हो गया जबकि उसे काफी छोटे शंख मिले थे पर उसे वह नहीं चाहिए थे।
सभी मित्र संख को दुकान पर बेचने गए और पहले दोस्त अमन को 1000 रूपय मिले क्योंकि उसके पास 1 बड़ा संख और कुछ छोटे संख थे।
और दूसरे दोस्त मोहन ने जब अपने संख बेचे तो वह 4000 हजार के बीचे उसने कहा की अनील ने बड़े संख की तलाश में बहुत सारे छोटे संख फेक दिए थे जिन्हें मैने इकट्ठा कर लिया जिनकी वजह से मुझे इतने सारे पैसे मिले।
यह सब देख कर अनील बहुत पछताया और उसे समझ आया कि वह भटक गया था क्योंकि उसमें लालच जाग गया था इसलिए उसने कुछ भी भी कमाया।
3 बक्सों का राज़ क्या है गौतम बुद्ध की प्रचलित कहानी|Gautam Buddha
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
लालच के कारण छोटे अवसरों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कभी-कभी छोटे-छोटे प्रयास ही बड़ी सफलता की वजह बनते हैं जैसे मोहन ने छोटे शंख इकट्ठा करके अधिक पैसे कमाए, वैसे ही जीवन में भी छोटे अवसरों का महत्व समझना जरूरी है यही मानवता के विकास की कुंजी है।
इश्वर से प्रेम: Short Motivational Story In Hindi
एक गांव में एक साधु रहता था और वह भगवान को बहुत मानता था वह लगातार भगवान की तपस्या करता था गांव के सभी लोग उसकी बहुत इज्जत किया करते थे।
एक बार उस गांव में बाढ़ आ गई हर तरफ पानी भर गया सभी लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे तभी सभी लोगों ने देखा की वो साधु अभी भी उसी पेड़ के नीचे बैठकर तपस्या कर रहा है।
एक आदमी उसके पास गया और उससे कहा की महाराजा गांव में बाढ़ आ गई है आप हमारे साथ चलें हमे यह गांव ख़ाली करना होगा तभी साधु ने कहा की तुम सब लोग अपनी जान बचाओ मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा।
पानी का स्तर धीरे-धीरे ऊपर बढ़ने लगा लेकिन साधु अपनी जगह से हिला तक नहीं फिर कुछ देर बाद पानी साधु की कमर तक आ गया तभी साधु के पास एक नाव मे बैठे कुछ लोग आए उन्होने कहा बाबा चलें लेकिन साधु ने फिर से यही कहा की तुम जाओ मुझे मेरा भगवान बचा लेगा।
पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा था और तभी साधु एक पेड़ पर चढ़ गया तभी वहां पर एक हेलीकॉप्टर आया और हेलीकॉप्टर में बैठे आदमी ने उस साधु से कहा की तुम ऊपर आ जाओ और यहां से चलो।
लेकिन साधु ने फिर कहा की तुम यहां से जाओ मुझे तो मेरा ईश्वर बचा लेगा फिर कुछ देर बाद पानी का स्तर और बढ़ गया और साधु की मौत हो गई।
मौत के बाद साधु जब भगवन के पास पहुंचे तो भगवान से पूछा की मैंने आपकी जिन्दगी भर तपस्या की इतनी भक्ति की लेकिन फिर भी आपने मुझे क्यों नहीं बचाया आपने ऐसा क्यों किया।
तभी भगवान ने कहा की अरे मूर्ख मैं तो तीन बार तुझे बचाने आया था एक बार पैदल चलकर एक बार नाव में और एक बार हेलीकॉप्टर में लेकिन तू मुझे पहचान ही नहीं पाया तेरे पास तीन मौके थे अपनी जिंदगी को बचाने के लिए और वो तीनों मौके तूने हाथ से गवा दिए।
जिंदगी बदल देंगी यह अद्भुत मोटीवेशन हिन्दी स्टोरीज|Motivational Story In Hindi
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
इस Short Motivational Story in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है कि उस साधु की तरह हम सबकी जिंदगी में हमे कई मौके मिलते हैं लेकिन हम सही टाइम पर सही फैसला नहीं ले पाते और अगर एक बार समय हाथ से चला गया तो उसके बाद पछताने के सिवाय हमारे पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं होता है इसलिए समझदार बने और सही वक्त पे सही फैसला लेने वाले बनें।
अनदेखा सच: Short Motivational Story In Hindi
एक डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर की तरफ़ भाग के जा रहा था, वह ऑपरेशन थिएटर की लॉबी में आया तो कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और कहने लगे कि तुम बहुत लापरवाह हो तुम्हे गरीबों के बच्चो की जान की क़ीमत पता नही है हमारे बच्चे का आपरेशन तुम्हारी वजह से रुका है और तुम इतने ज्यादा लापरवाह हो इतने ज्यादा लेट आय हो।
डॉक्टर ने कहा मुझे जाने दो लोग कहने लगे अगर डॉक्टर आपका बेटा होता तो क्या आप इतनी लेट आते। डॉक्टर ने कोई भी जवाब नही दिया और वहा से चला गया।
वह ऑपरेशन थियेटर की ओर गया और आपरेशन शुरू हुआ जब ऑपरेशन खत्म हुआ तो डॉक्टर बिना कुछ बोले ही वहां से चला गया। लोग कहने लगे बडा ही घमंडी डाक्टर है बात भी नही की सही से।
लोग डॉक्टर के बिहेवियर को लेके बहुत कुछ बोल रहे थे तभी वहां पे एक एक डॉक्टर आई जिसमे ऑपरेशन करने में उस डॉक्टर की मदद करी थी।
डॉक्टर के प्रति ऐसी बाते सुनके लेडी डॉक्टर भावुक हो गई उसने कहा ऐसा मत कहो, यह डॉक्टर बहुत अच्छे है इनका दिल बहुत अच्छा है।
आपको शायद पता नहीं होगा आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हो गई है लेकिन हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें बताएं कि ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज आया है।
तो हमने उनसे कहा और वह इतने ज्यादा दुखी होने के बाद भी अपना फर्ज निभाने और आपके बच्चे की जान बचाने आय। बाद में उस परिवार के सदस्यों के अपनी गलती का अहसास हुआ और कुछ दिनो बाद उस डॉक्टर से क्षमा मांगी।
जीवन जीने का नज़रिया बदल जायेगा इन नैतिक कहानियों को पढ़ने के बाद।
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
एक छोटी सी कहानी जिसका मतलब है बिना किसी की स्थिति को समझे हम उसका फैसला कर देते है की वह कैसा व्यक्ती है हम स्थिति को नहीं समझते हम बस वही कहते हैं जो हम चाहते हैं और बाद में जब हमें स्थिति समझ में आती है तो हम अंदर ही अंदर खुद को अपराधी मेहसूस करते है। इसलिए जीवन में कभी भी किसी की स्थिति को जाने बिना किसी पर टिप्पणी न करें।
राजा से उपहार: Short Motivational Story In Hindi
एक बार एक राजा ने अपने राज्य के एक रास्ते पर बड़ा सा पत्थर रखवा दिया और खुद जाकर एक बड़े से पेड़ के पीछे खड़ा हो गया और छुप कर उस रास्ते पर नजर रखने लगा यह देखने के लिए की कौन उस बड़े से पत्थर को रास्ते से हटाता है।
थोड़ी देर के बाद उस रास्ते पर कुछ लोग आते हैं और जब उन्हे रास्ते के बीच में एक बड़ा सा पत्थर दिखता है तो वो लोग रास्ता बदल लेते हैं और दूसरे रास्ते से चले जाते हैं।
फिर थोड़ी देर के बाद उस रास्ते पर राजा के ही राज महल के मंत्रीगण आते हैं और वह भी जब उस बड़े से पत्थर को देखते हैं तो बिना उस पत्थर को रास्ते से हटाए वहां से पलट कर चले जाते हैं।
और उल्टा राजा को बुरा बोलते हैं की राजा अपने राज्य का काम ठीक से नहीं कर रहा है इतने बड़े-बड़े पत्थर रास्ते के बीच में पड़े हुए हैं।
राजा को इन्हें रास्ते से हटाना चाहिए यह कहकर वह वहां से चले जाते हैं, फिर थोड़ी देर के बाद उस रास्ते पर एक सब्जी वाला आता है जिसके कंधे पर सब्जियां थी और जब वो उस बड़े से पत्थर को देखता है तो वह अपने कंधे से सब्जियों का बोरा नीचे रखकर उस पत्थर को हटाने की कोशिश करता है।
बहुत मेहनत के बाद वह उस बड़े से पत्थर को रास्ते से हटा देता है वह जैसे ही उस पत्थर को रास्ते से हटाता है तो पत्थर के नीचे बहुत सारे सोने के सिक्के और एक चिट्ठी रखी हुई थी।
जिसमें लिखा था की यह इनाम राजा की तरफ से पत्थर हटाने वाले के लिए और यह सब होते हुए पेड़ के पीछे से राजा खुद देख रहा था क्योंकी वह इस करिए किसी भले और अच्छे इन्सान की जिन्दगी सुधारना चाहता था।
राजा उस आदमी के पास जाता है और उस आदमी को राजा अपने महल का सबसे खास आदमी बना लेता है।
नैतिक शिक्षा की मोटिवेशनल कहानी छोटी सी 300 words में Motivation Story In Hindi
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
इस Short Motivational Story in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमारे रास्ते में आने वाली रुकावटें मुश्किलें हमें बेहतर करने और आगे बढ़ाने का मौका देती है इसलिए जिंदगी में जब भी ऐसा मौका मिले उसे हाथ से जाने मत दो। कुछ लोग कठिन समय देख कर हार मान जाते हैं परन्तु हार कर भी क्या मिलता है सिर्फ पश्चाताप इसलिए सदा कार्यशील रहें।
मूर्ख हिरण: Short Motivational Story In Hindi
यह कहानी है एक हिरण की जो दूर जंगलों में कही रहती थी उस हिरण के सींग सोने के थे जो बहुत ही सुंदर थे बाकी जानवर उसकी बहुत तारीफ किया करते थे।
वह रोजाना एक नदी किनारे पानी पीने जाया करती थी तो वह अपनी सींगों के दर्पण को देख बहुत खुश होती और अपनी सुन्दरता पे नाज़ करती।
एक दिन जब वह नदी के पास पानी पीने के लिए गई और नदी में अपने सिंग को देखकर जब वह मन ही मन मुस्कुरा रही थी।
तभी उसकी नजर अपने पैरों पर पड़ी दरअसल उसके पैर बहुत ही काले थे उस हिरण का शरीर भी सुनहैरे कलर की थी और उसके सिंग भी सोने कलर जैसे थे लेकिन सिर्फ उसके पैर काले थे।
हिरण जब भी किसी दूसरे जानवर से मिलती तो हमेशा अपने पैरों को छुपाने की कोशिश करती थी उसे हमेशा अपने पैरों पर शर्म महसूस होती और वह हमेशा अपने पैरों को कोस्ती रहती थी।
एक दिन जब वह नदी किनारे पानी पी रही थी तो उसने एक शिकारी और उसके कुत्तों आवाज सुनी जैसे ही शिकारी के कुत्तों ने हिरण को देखा वह उसे पकड़ने के लिए भागने लगे।
तभी हिरण भी अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगी वो जिन पैरों को भद्दे और खराब समझ रही थी वही पर उन कुत्तों से कई ज्यादा तेज दौड़ने में हिरण की मदद कर रहे थे।
और उस हिरण की जान बचा रहे थे लेकिन जैसे-जैसे वो हिरण घने जंगल की तरफ बढ़ रही थी झाड़ियां घनी होती जा रही थी तभी उसके सोने के सींग घनी झाड़ियों में फंस गए।
हिरण बहुत कोशिश करती है लेकिन कुछ नहीं होता है और तभी पीछे से उस शिकारी के कुत्ते भागते हुए आते हैं और उस हिरण को पकड़ लेते हैं और पकड़ कर वहीं पर मार देते है।
तभी उस हिरण ने अपनी मूर्खता को महसूस किया जिन पैरो को वो कोसती थी वह उसकी जान बचा रहे थे पर जीन सींगो पर वह नाज करती थीं वही उसकी मौत की वजह बने।
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
इस Short Motivational Story in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है कि जीवन जीने के लिए शरीर का बेहतर रहना जरुरी है सुन्दर रहना नही, प्रत्येक अंग शरीर में अमूल्य हैं और यह इश्वर का वरदान है इसकी कद्र करें दूसरो की सुंदरता से खुद को न नापें।
परेशानी के कई चेहरे: short motivational story in hindi
एक बार एक जंगल में एक शेर अकेला बैठा हुआ था वह अपने बारे में सोच रहा था कि मेरे पास तो तेज धारदार मजबूत पंजे और दांत हैं साथ ही मैं एक बहुत ही ताकतवर जानवर भी हूं लेकिन फिर भी जंगल के सारे जानवर हमेशा मोर की ही तारीफ क्यों करते रहते हैं।
दरअसल शेर को इस बात से बहुत जलन महसूस होती थी कि सभी जानवर मोर की तारीफ करते थे जंगल के सभी जानवर कहते थे कि मोर जब भी अपने पंख फैलाकर नाचता है तो वह बहुत सुंदर लगता है।
यही सब सोचकर शेर बहुत दुखी हो रहा था वह सोच रहा था कि इतना ताकतवर होने और जंगल का राजा होने पर भी कोई उसकी तारीफ नहीं करता ऐसे में उसके इस जीवन का क्या मतलब है।
तभी वहां से एक हाथी जा रहा था वह भी काफी दुखी था जब शेर ने उस दुखी हाथी को देखा तो उससे पूछा तुम्हारा शरीर इतना बड़ा है और तुम ताकतवर भी हो फिर भी इतने दुखी क्यों हो तुम्हें क्या परेशानी है।
दुखी हाथी को देखकर शेर ने सोचा कि क्यों ना मैं इस हाथी के साथ अपना दुख बांट लू उसने आगे बढ़ते हुए हाथी से पूछा कि क्या इस जंगल में ऐसा कोई जानवर है जिससे तुम्हें जलन होती हो और वह तुम्हें हानी पहुंचाता हो।
शेर की बात सुनकर हाथी ने कहा हा जंगल का सबसे छोटा जानवर भी मुझ जैसे बड़े जानवर को परेशान कर सकता देता है, शेर ने पूछा वह कौन सा छोटा जानवर है हाथी ने कहा महाराज वह जानवर चींटी है।
वह इस जंगल में सबसे छोटी है लेकिन जब भी वह मेरे कान में घुसती है तो मैं दर्द के मारे पागल हो जाता हूं हाथी की बात सुनकर शेर को समझ में आ गया कि मोर तो मुझे चींटी की तरह परेशान भी नहीं करती है फिर भी मुझे उससे जलन होती है।
ईश्वर ने सभी प्राणियों को अलग-अलग खामियां और खूबियां दी हैं इसी वजह से सारे प्राणी एक जैसे ही ताकतवर या कमजोर नहीं हो सकते हैं इस तरह शेर को यह समझ में आ गया कि उस जैसे ताकतवर जानवर में भी खूबियों के साथ कमियां हो सकती है इससे शेर के मन में उसका खोया हुआ आत्मविश्वास फिर से बढ़ गया और उसने मोर से जलन करना बंद कर दी।
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
इस Short Motivational Story in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है हमे कि कभी भी किसी की खूबी देखकर उससे नहीं जलना चाहिए क्योंकि हम सभी में अलग-अलग खूबियां और खामियां होती हैं।
शातिर राजा: Short Motivational Story In Hindi
सालों पहले एक नगर में एक बुद्धिमान राजा राज्य करता था उनकी बुद्धि और होशियारी की चर्चा दूर-दूर तक थी राजा कभी भी बिना सोचे समझे कुछ नहीं कहता और ना ही किसी आरोपी की बात सुने बिना उसे सजा सुनाता था।
उसकी बुद्धिमत्ता के चर्चे सुनकर आसपास के राजा उससे जलते थे इसी जलन के चलते सभी उस राजा की बुद्धिमत्ता की परीक्षा लेने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते थे।
हर बार राजा दूसरे राज्य के शासकों द्वारा ली गई परीक्षा में खरा उतर कर खुद को होशियार और योग्य राजा साबित कर देता था।
एक दिन राजा की परीक्षा लेने के लिए एक राजकुमारी आई उसके हाथों में दो फूलों की माला थी दोनों माला में से एक असली फूल से बनी थी और दूसरी नकली से।
उन दोनों मालाओं को देखकर उनका यह भेद बिल्कुल पता नहीं चल पाता था इसी वजह से राजकुमारी ने राजा के सामने दोनों मालाएं रखकर पूछा हे राजन अगर आप बुद्धिमान है तो बताइए कि इनमें से कौन सी माला असली है।
राज उर दरबार में बैठे सभी दरबारी माला को देखकर हैरान थे क्योंकि किसी को समझ नहीं आ रहा था कि असली फूलों की माला कौन सी है सभी इस सोच में थे कि राजा कैसे बता पाएंगे कि असली फूलों की माला कौन सी है।
राजा भी माला को देखकर परेशान होने लगा थोड़ी देर बाद राजा के दिमाग में कुछ तरकीब आई उसने तुरंत अपने एक सेवक से कहा दरबार की खिड़कियों को खोल दो।
सेवक ने दरबार की खिड़की को जैसे ही खोला तो राजा ने देखा कि फूल में बैठी मधुमक्खियां खिड़कियों से राज दरबार में आ रही हैं।
वह कुछ देर मधुमक्खियों को ही देखते रहे जैसे ही एक मधुमक्खी एक फूल की माला में बैठी वैसे ही राजा ने कहा कि अब मैं बता सकता हूं कि असली माला कौन सी है।
राजा ने तुरंत उस माला की तरफ इशारा किया जिस पर मधुमक्खी बैठ रखी थी राजा की होशियारी देखकर दरबार में मौजूद सभी उनकी तारीफ करने लगे सभी कहने लगे कि हर राज्य को आपके जैसे ही बुद्धिमान राजा की जरूरत है।
राजकुमारी भी राजा की बुद्धिमत्ता देखकर खुश हो गई उसने भी बुद्धिमान राजा की तारीफ में कुछ शब्द कहे और वहां से अपने राज्य की ओर चली गई।
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
इस Short Motivational Story in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है कि अगर व्यक्ति अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करे तो वह हर प्रश्न का सही जवाब तलाश कर सकता है और हर मुसीबत का हल भी निकाल सकता है बस व्यक्ती को अपने मन पर संतुलन बनाए रखना चाहिए प्रयास से पहले हार मान लेना मूर्ख की पहचान है।
अनोखी सोच: Short Motivational Story In Hindi
एक बंदर बड़े पेड़ की डाली पर अपने परिवार के साथ रहता था वह बंदरों का सरदार भी था तभी सरदार बंदर के बच्चे ने कहा कि मुझे भूख लगी है क्या आप मुझे खाने के लिए कुछ पत्तियां दे सकते हैं।
सरदार बंदर ने कहा हां दे तो सकता हूं लेकिन तुम खुद अपने लिए पत्तियां तोड़ोगे तो ज्यादा सही होगा सरदार बंदर के बच्चे ने उदास होते हुए जवाब दिया कि मुझे अच्छी पत्तियों की पहचान नहीं है।
बंदर ने जवाब दिया कि तुम्हारे पास एक विकल्प है तुम चाहो तो इस पेड़ की निचली डाली की पत्तियों को तोड़ सकते हो या फिर ऊपर की पतली डाली से नरम पत्तियों को तोड़ सकते हो।
सरदार बंदर का बच्चा बोला कि नरम पत्तियां नीचे क्यों नहीं उग सकती हैं ताकि सभी लोग आसानी से इसे तोड़कर खा सकें बंदर ने जवाब दिया कि अगर नरम पत्तियां नीचे होती तो उसकी पहुंच सभी तक होती।
तो उसका क्या ही महत्व होता उनके बढ़ने से पहले ही उन पत्तियों को तोड़ लिया जाता सरदार बंदर के बच्चे ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इन पतली डालियों पर चढ़ना खतरनाक है।
इससे डाल टूट सकती है मेरा पांव फिसल सकता है मैं नीचे गिरकर घायल भी हो सकता हूं सरदार बंदर ने कहा देखो बेटा एक बात हमेशा याद रखना कि हम अपने दिमाग में किसी काम के खतरे को लेकर ज्यादा सोच लेते हैं लेकिन वह खतरा इतना बड़ा नहीं होता है।
उसने कहा कि ज्यादातर बंदर के अंदर डर भर चुका है इसलिए वे सड़ी गली पत्तियां खाकर अपना गुजारा कर लेते हैं लेकिन तुम ऐसा मत करना जंगल में तमाम संभावनाएं हैं।
बस तुम्हें उन संभावनाओं को तलाशना है सरदार बंदर का बच्चा बात समझ गया उसने पेड़ की चढ़ाई शुरू करी और नर्म पत्तियां तोड़ी और ताजे नर्म पत्तों से अपनी भूख मिटाई।
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
इस Short Motivational Story in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है कि जिन्दगी में दूसरे व्यक्तियों से आगे निकलने के लिए आपको अनेक प्रकार के अनोखे अनुभवों से गुजरना पड़ता है इसलिए चुनौतियों से डरे नहीं आगे बढते रहें जो डर जाते है वह कभी कामयाब नही हो पाते और सामान्य जिन्दगी जीते रहते हैं इसलिए सबसे अलग दिखने के लिऐ सबसे अनोखी मेहनत करनी होगी।
गरीब मछुआरे की कहानी: Short Motivational Story In Hindi
एक रामू नाम का मछुआरा अपने पिता के साथ रहता था उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी उसके पिताजी के पास केवल एक छोटी सी नाव थी जिसके साथ वे अपने परिवार का पेट पालते थे।
रामू बचपन से ही मछली पकड़ने का काम करता आया था धीरे-धीरे उसने मछुआरे की कला में कुशलता प्राप्त की और वह एक अच्छा मछुआरा बन गया।
लेकिन उसके पास एक समस्या थी उसकी छोटी सी नाव बहुत ही पुरानी और टूटने की स्थिति में थी रामू ने मेहसूस किया की उसकी नाव सुरक्षित नही है वह कभी उसे मुसीबत में भी डाल सकती है।
क्योंकि वह बहुत पुरानी हो गईं है एक दिन रामू ने अपनी नाव को समुद्र में ले जाने के लिए नाव में सवार हो गया वह नदी के किनारे बढ़ समुद्र की ओर चल पड़ा।
लेकिन आधा रास्ता ही पार हुआ था तभी उसकी नाव तूफान के कारण टूट गई उसकी सारी कोशिश करने के बाद भी वह उसे नही संभाल पाया और वह अपनी अपनी नाव से गिर गया।
रामू बहुत डर गया क्योंकि उसकी नाव के बिना वह समुद्र में डूब जाएगा और मर जाएगा क्योंकि वह तैर कर समंदर की लहरों का सामना नही कर सकता लेकिन वह निराश नहीं हुआ और संघर्ष करने के लिए तत्पर रहा।
उसने अपने दिमाग का उपयोग करके एक विचार तैयार किया रामू ने अपने नाव के टुकड़ को एकत्र किया और उन्हें एक दूसरे से बांध दिया रामू ने सभी को सही से जोड़ा और तूफान रुकने का इंतजार किया।
तूफान रुक जाने के बाद रामू ने नाव को आराम से चलाना शुरू किया इस प्रकार रामू को समय तो लगा समुद्र किनारे पहुंचने में पर वह सुरक्षित घर पहुंच गया।
Short Motivational Story in Hindi का निष्कर्ष
इस Short Motivational Story in Hindi से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमे मुस्किल हालात में धैर्य संघर्ष और नई सोच की आवश्यकता होती है जब हम अपने संकटों और चुनौतियों का सामना करते हैं तब हमें अपने मन पर काबू खोना नही चाहिए बरना कई बडी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।
हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया है short motivational story in hindi के विषय में हम आपसे आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई short motivational story in hindi पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर बताएं।
Short Motivational Story in Hindi FAQ
Q. बच्चों को कहानियां क्यों सुनाएं ?
बच्चों को कहानी सुनाने से उनके मस्तिष्क में अनोखी जानकारी संग्रहण होती है, एवं वह बड़े होकर एक श्रेष्ठ व्यक्ति बनते हैं इसकी संभावना अधिक हो जाती है।
Q. बेस्ट मोटिवेशनल स्पीच कौन सी है?
जब व्यक्ति पर मृत्यु भटकने का अंदेशा होता है तो उस समय सबसे बड़ा मोटिवेशन है कि उस व्यक्ति को जीवन जीना है दुनिया में इससे बड़ा कोई मोटीवेशन नही है जीवन से सभी को प्यार होता है।
1 thought on “यहां पढ़ें शिक्षा और मोटीवेशन से भरपूर 10 छोटी हिंदी कहानियां Short Motivational Story in Hindi”